Kali Linux Kya Hai? , Kali Linux का इतिहास , Kali Linux का उपयोग , Kali Linux का उपयोग Hackers क्यों करते हैं? , List Of Kali Linux Tools In Hindi , Aircrack-ng , Attacking , Monitoring , Testing , Nmap , Wireshark , Kali Linux Legal है या illega , काली लिनक्स को कैसे डाउनलोड करें? , क्या आपको Kali Linux इस्तेमाल करना चाहिए? , Kali Linux के फायदे , Kali Linux के नुकसान
Spread the love

Kali Linux Kya Hai :- दोस्तों आज की पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है Kali Linux Kya Hai? Kali Linux Tools In Hindi के बारे मे तो Kali Linux के बारे में जानने के लिए इस Artical को पूरा जरूर पड़े।

दोस्तो अगर आप भी Internet का रोजाना उपयोग करते है या आपको Technology और Hacking में थोड़ा बहुत Interest है तो आपने Kali Linux के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते है की असल मे यह होता क्या है दोस्तो क्या आप जानना चाहते है Kali Linux क्या है इसका उपयोग किस लिए किया जाता है और इसको उपयोग करने के फायदे और नुकशान क्या क्या है. अगर आप इन सवालो के जवाब जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर पूरा पढ़िए –



Kali Linux Kya Hai?

अगर आप Ethical Hacking के बारे में थोड़ा सा भी जानते हैं तो आपने काली लिनक्स का नाम जरूर सुना होगा। जैसे कि कंप्यूटर और लैपटॉप में विंडो 7, 8, 10 का यूज़ होता है की वैसे ही काली लिनक्स को भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है ठीक वैसे ही काली लिनक्स भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Kali Linux, Debian से प्राप्त Linux का एक security distribution है और विशेष रूप से computer forensics और advanced penetration testing के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे Mati Aharoni और Offensive Defense के Devon Kearns द्वारा Backtrack के rewrite के द्वारा बनाया गया था। Kali Linux में कई tools हैं जो अलग अलग information security कार्यों के लिए अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए हैं,

जैसे कि penetration testing, security research, computer forensics और reverse engineering. Backtrack काली लिनक्स का पिछला information security ऑपरेटिंग सिस्टम था। काली लिनक्स का पहला iteration काली 1.0.0 मार्च 2013 में लॉन्च किया गया था। Offensive Security आज के समय में Cullin Linux को funds और supports करती है।

Read More :- Internet of things in Hindi

Kali Linux का इतिहास

काली लिनक्स को Offensive Security Ltd. कंपनी ने बनाया है. इसके मुख्य Developer Mati Aharoni, Devon Kearns और Raphaël Hertzog रहे है जिन्होंने Kali Linux को बनाने मे अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज भी Offensive Security Ltd Kali Linux पर लगातार काम कर रही है और इसमे Feature और Tools को Add कर रही है. Offensive Security Ltd कंपनी एक सुरक्षा कंपनी है जो सुरक्षा से सम्बंधित Tools बनती है और अपनी अनेक प्रकार की सुरक्षा से Related Services देती है.




इसके डेवलपमेंट के समय इसका नाम Kali Linux नहीं था उस समय यह Back Track के नाम से जाना जाता था. इसके बाद 2013 में इसके नाम को बदलकर एक नये संस्करण के साथ Kali Linux कर दिया गया. क्योकि जैसे समय बदलता गया उसके के साथ Back Track को Kali Linux को भी Update किया गया और इसमें बहुत से Tools Add किये गए और इसके Execution को अच्छा किया गया. इसलिए आज के समय में काली लिनक्स Security Testing के साथ साथ उतना ही योग्य है जितना की कोई और डेबियन आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Kali Linux का उपयोग

  1. Kali Linux का उपयोग Hackers अपनी Hacking Skills को बढ़ाने यानी Hacking सीखने और Hacking जैसी क्रियाओं को पूरा करने के लिए करते हैं।
  2. Kali Linux का उपयोग Vulnerability Testers और Penetrations Testers भी करते हैं।
  3. Kali Linux का उपयोग किसी वेबसाइट या नेटवर्क Security Check और कमियों ढूंढने के लिए किया जाता है।
  4. Kali Linux का उपयोग Penetration Testing, Computer Forensic और Reverse Engineering में भी किया जाता है।

Kali Linux का उपयोग Hackers क्यों करते हैं?

हो सकता है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Hacking सिखने के लिए Kali Linux का ही Use क्यों किया जाता है। या फिर इसका ज्यादातर इस्तेमाल Hackers लोग ही क्यों करते हैं। इस Operating System में ऐसा क्या होता है। जो Hacking की दुनिया में इसे खास बनाता है। चूँकि Hacking सिखना या फिर किसी को Hack करना आसान नहीं होता है। Hacking में उपयोग होने वाले बहुत सारे Tools हैं।

जिनकी मदद से किसी को Hack या Track किया जा सकता है। लेकिन इन Tools का इस्तेमाल किसी अन्य Operating System से करना मुश्किल होगा। क्योंकि प्रत्येक Tools को बनाना होगा। जिसमें बहुत ज्यादा Time लगेगा। इसके साथ ही Tools को बनाने में Coding भी करना होगा। लेकिन Kali Linux एक ऐसा Operating System है। जिसमें सैकड़ो Hacking Tools बने बनाये मिलते हैं।

जिसके कारण Tools के लिए ज्यादा Code करने की आवश्यकता नहीं होती है। जिससे Time की भी बचत होती है। इसके साथ ही यह अन्य Operating System से अधिक सुरक्षित होता है। जिसके कारण Hackers लोग को एक सुरक्षित Operating System मिल जाता है। यही वजह है कि Kali Linux Hackers लोगों में लोकप्रिय और Hacking से जुड़े लोगों के लिए खास है।

Read More :- Operating System क्या है? परिभाषा, प्रकार, कार्य, विशेषताएं

List Of Kali Linux Tools In Hindi

  • Aircrack-ng

aircrack NG वाईफाई नेटवर्क सिक्योरिटी का आकलन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी टूल्स का एक Suite है। यह वाईफाई सिक्योरिटी के मुख्य क्षेत्रों में फोकस करता है। इसके मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं।

  • Attacking

यह टूल Replay attacks, de-authentication, fake access points के लिए होता है।

  • Monitoring

पैकेट को कैप्चर करने तथा डाटा को Text फाइल्स के रूप में Export करता है! ताकि थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से आगे की प्रोसेसिंग की जा सके.

  • Testing

वाईफाई कार्ड्स को चेक करना तथा ड्राइवर की क्षमता को जांचना।

  • Nmap

दूसरे मुख्य Tool का नाम है नेटवर्क Mapper जिसे Nmap भी कहा जाता है। यह एक ओपन सोर्स यूटिलिटी है, नेटवर्क सिक्योरिटी तथा सिक्योरिटी Auditing के लिए। किसी नेटवर्क पर कौन सा Host उपलब्ध है इसे निर्धारित करने के NMap गुप्त रूप से Raw ip का इस्तेमाल करता है इसके अलावा इस टूल का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए भी किया जाता है।



• monitoring host or service uptime
• managing service upgrade schedules

• network inventory

  • Wireshark

इस Tool को दुनिया में लिनक्स के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला नेटवर्क प्रोटोकॉल Anaylyzer माना जाता है। यह एक ओपन सोर्स पैकेट Anaylyzer है जिससे आप नेटवर्क एक्टिविटीज को बारीकी से चेक कर सकते हैं।

लेकिन इस टूल की एक विशेष खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करना सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री है।

Kali Linux Legal है या illegal

चूँकि Kali Linux बहुत Powerful है। इसका उपयोग Hackers अपनी Hacking जैसी घटना को अंजाम देने में करते हैं। इसलिए बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Kali Linux Legal है illegal

तो आपको बता दूं कि Kali Linux पूरी तरह से एक Legal Operating System है। क्योंकि इसे Hacking के लिए बनाया ही नहीं गया था। लेकिन इसमें मौजूद Tools से Hacking करना आसान हो जाता है। इसलिए इसका उपयोग Hacking में भी किया जाता है। इसलिए यह Operating System पूरी तरह से Legal है। लेकिन यदि आप इसका उपयोग किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए या गलत मकसद से करते हैं।

तब यह illegal होगा और आपको जेल भी हो सकती है। लेकिन Kali Linux सिखने, Hacking सिखने या किसी अच्छे मकसद से Kali Linux का उपयोग करने पर आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और यह Legal भी होगा।

काली लिनक्स को कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अगर आप cyber security फील्ड में अपना कैरिअर बनाना चाहते है तो काली लिनक्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में kali linux को इनस्टॉल करना होगा। काली लिनक्स को दोस्तों आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में विभिन्न प्रकार से उपयोग कर सकते है। कलि लिनक्स को 32 बिट एवम् 64 बिट के मशीन में इनस्टॉल कर सकते है या फिर आप VMWARE या Virtual Box के माध्यम से चला सकते है।

काली लिनक्स को Download के लिए Link:  https://www.kali.org/downloads/

दोस्तों आप काली लिनक्स को इनके ऑफिसियल वेबसाइट से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इसके लिए आपको पैसे देने की भी जरुरत नहीं है। निचे हम काली लिनक्स को डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे है आप इस लिंक पर क्लिक करके काली लिनक्स को डाउनलोड कर सकते है।

क्या आपको Kali Linux इस्तेमाल करना चाहिए?

ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो की Kali Linux को एक primary system के हिसाब से इस्तमाल करते हों. वे यदि आप ऐसा करना भी चाहते हों तब भी आपको अपने सभी personal files, password, data और सभी चीज़ों को एक अलग ही system save कर लेनी चाहिए. वहीँ साथ में आपको बहुत से daily-use software को भी install करना होगा अपने जीवन को आसान बनाने के लिए.

जैसे की मैंने पहले भी बताया है की, Kali Linux का इस्तमाल बहुत ही risky होता है और इसे बड़े ही ध्यान से करना चहिये, वहीँ अगर आप कभी hacked हो गए तब आपको अपने सभी data से हाथ धोना पड़ेगा, या आप एक wider audience के सामने expose भी हो सकते हैं.आपके personal information को इस्तमाल कर आपको track भी किया जा सकता है अगर आप कोई non-legal काम कर रहे हों तब. साथ ही आप खुद भी अपने सभी data को destroy कर सकते हैं चूँकि इसमें root access ही होता है. इसलिए इन tools को इस्तमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

कुछ professional white hackers भी मना कटे हैं इसे एक primary system के जैसे इस्तमाल करने से, वहीँ आप इसे एक USB की मदद से इस्तमाल कर सकते हैं अपने किसी भी penetration testing work को करने के लिए. इससे आपके data loss होने की संभावनाएं मानो ख़त्म हो जाती हैं.अगर आप सच में Kali Linux का इस्तमाल करना चाहते हैं तब आपको इसे lightly नहीं लेनी चहिये. बल्कि आपको पहले इसे सीखना होगा जिसके लिए आप Courses और Videos का इस्तमाल कर सकते हैं. साथ में आने वाली परेशानियों से दूर रहने के कला भी सीखनी चहिये।



Kali Linux के फायदे

  1. Kali Linux एक Open Source Operating System है। जिसके कारण यह बिल्कुल मुफ्त होता है।
  2. Kali Linux को Internationally इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण यह बहुत सारे Language को Support करता है।
  3. Kali Linux अन्य Operating System जैसे; Microsoft Windows के मुकाबले अधिक Secure है।
  4. Kali Linux में Security Related Tools पहले से ही Loaded आता है।
  5. Kali Linux को अपने अनुसार Customise भी किया जा सकता है।

Kali Linux के नुकसान

  1. इसे समान्य कार्य के लिए नहीं बनाया गया है। इसलिए इसमें समान्य काम (जैसे; Game खेलना) नहीं किया जा सकता है।
  2. इसे समान्य व्यक्ति के द्वारा भी उपयोग नहीं किया जा सकता है।
  3. यह अन्य Operating System जैसे; Microsoft Windows की तुलना में कम पॉपुलर है। जिसके कारण इसपर आप अपने Favourite Program भी नहीं चला पाएंगे।

आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Kali Linux Kya Hai? Kali Linux Tools In Hindi के बारे मे बताया है। अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *