
Top 8 Best Earning Gaming App :- दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ Top 8 Earning Gaming App जिनसे आप घर बैठ कर बड़े आसानी से पैसे कमा सकते है। पर आपको Game खेलना पड़ेगा जब ही आप पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों आज मैं आपको Top 8 Earning Gaming Apps जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यह Aap सभी Age के लिए है इसमें कोई लिमिट नहीं है तो इस Article को आप शुरू से लेकर एंड तक जरूर पढ़िए गा ताकि आपको दी हुई यह जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आ जाये।
Contents
Top 8 Best Earning Gaming App Konsa Hai ?
-
Rozdhan
दोस्तो यह गेम बहुत ही अच्छा अर्निंग गेमिंग ऐप है। क्योंकि इस ऐप से आप बढ़िया इनकम जीत सकते है। दोस्तो इस गेम को प्लेस्टोर पर 3.9 स्टार रेटिंग दी गई है तथा इस गेम के अभी तक 10M+ डाउनलोड हो चुके है। इसका मतलब आप इसको playstore से डाउनलोड कर सकते है और इसी Aap से आप पैसे भी कमा सकते है
-
Dream11 Game
यह गेम क्रिकेट लवर्स के लिए ज्यादा बेहतर हैं, क्योंकि यह गेम पूरी तरह क्रिकेट के ऊपर बेस्ड हैं। जहां हर सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ मिलता हैं इसकी मदद से हर रोज कई लोग लाखों रुपये जीतते हैं। यह गेम इस समय लोगो का सबसे फ़ेवरेट बना हुआ है क्योंकि ज्यादातर लोग क्रिकेट में दिलचस्पी लेते हैं और यह गेम उस के ऊपर ही बेस्ड हैं. Dream Game को खेलने के लिए आपको इस App को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप इसके वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते हैं।
जिसके बाद आपको इसमे एक Account बनाना होगा उसके बाद आपको इसमे होने वाली सभी मैचेस लिस्ट दिखने लगेगी। जिसमे से आपको अपने मन मुताबिक मैच को सेलेक्ट करना होता हैं, और फिर उस मैच को जॉइन करने के लिए उसकी कीमत तय होती हैं जिसको आपको ऑनलाइन Pay करना होता हैं। इस सभी को करने के बाद आपको अपने टीम के 11 प्लेयर्स को चुनना होता है।
ज्यादा जानकारी के लिए ये वाला पोस्ट पढ़े ( Dream11 Game क्या हैं इसको कैसे खेलते हैं?) फिर जब मैच शुरू होगा और आपके चुने हुए खिलाड़ी जैसा परफॉर्म करेंगे उसी हिसाब से आपको पॉइंट मिलेगा। अगर आपके चुुुने हुए खिलाड़ी अगर सही खेल जाते है तो आपको आपके रैंकिंग के हिसाब से अगर सब ठीक रहा तो आप लाखों रुपए तक जीत सकते हैं।
-
Teen patti
-
LOCO
यह एक गेमिंग ऐप्प है, जिसमे आपको गेम खेलना होता हैं, इस App के लगभग 10M+ केे Downloads हैैं और साथ ही इसके Reviews बहुत अच्छी हैं, जिसमे इसको 4.4 की Ratings हैं। अब अगर इस App की बात करे तो इसमे आपको रोजाना 15 Minuts के दो Live Quiz Sessions होते है जिसमे आपको Quiz में पूछे गए सभी सवालो के सही जवाब देना होता है जिसके बदले आपको Paytm Cash मिलता हैं।
इसमे पूछे गए सवालों में “Current Affairs, General Knowledge, Technology, Cricket, Games, Politics, Bollywood” Etc. के होते है जिनके जवाब आपको देना होता हैं, इसके अलावा इस App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर कुछ एक्स्ट्रा एर्निंग कर सकते हैं।
इस ऐप्प की सबसे खास बात यह है कि यह “हिंदी” भाषा को सपोर्ट करता हैं आप चाहे तो इसको हिंदी में सेट करके यूज़ कर सकते हैं। और दुसरी सबसे खास बात यह है कि इसमें आप अपने जीते हुए गेम प्राइस को आप Paytm के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्राइस अमाउंट 500 ₹ से शुरू हैं। जिसको ये एक ही समय पर Quiz खेलने वालों की गिनती के मुताबिक बढ़ा दिया जाता हैं।
-
MPL APP
Mobile Premeir League या MPL एक Best Money Earning Apps में से एक है यह एक Fantasy App है, जहां आप कई प्रकार के Game जैसे Fruit Dart, Pool, Fruit Chop, Speed Chess, Runner No.1, Wcc, Quiz, और Fantasy Crickets खेलकर Lakho तक Earn कर सकते हैं,
यहाँ आपको Bonus मिलते हैं जिससे बिना निवेश के बेस्ट पेटीएम कैश अर्निंग गेम्स (Best Paytm Cash Earning Games Without Investment) मिल जाते हैं;
MPL App के Brand Ambassador Virat Kohli Sir हैं। Extra Money Earning करने का शौक किसे नहीं है, वह भी तब जब कमाने का तरीका कुछ interesting game खेलकर ,मज़ेदार हो? आपको सैकड़ों money earning apps in india मिल जाएंगे, लेकिन यह सबसे interesting App है जो आपको Android और IOS दोनो platform में मिल जाएंगे, यह मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही सिंपल और मजेदार है
Payments के लिए आपको Paytm, UPI, Bank Transfer, Amazon Pay Method उपलब्ध है।
-
Win Zo
एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम प्ले एप्प है. इसके बारें में शायद आपने पहले सुना होगा. यदि आपको फ्री में पैसा वाला गेम चाहिए तो यह एक Best Online Gaming Application है जिसमें आपको 70 से अधिक गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप Real Cash जीत सकते हैं. WinZo App में अनेक प्रकार के Contest चलते रहते हैं जिनमें Participate करके और उन्हें जीत कर आप पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा आपको इसमें Fantasy Game भी मिल जाते हैं जिनमें आप क्रिकेट मैच के दौरान Dream Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप WinZo App को अपने दोस्तों के साथ Refer करते हैं तब भी WinZo App की तरफ से आपको पैसे मिलते हैं.
-
Ludo
Ludo गेम का इस्तेमाल आप खाली समय में Time Pass करने के लिए करते होंगे. Lockdown के समय पर तो यह गेम बहुत ज्यादा Popular हुआ था. लेकिन दोस्तों आप Ludo गेम मनोरंजन के लिए खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. Ludo गेम में जैसे ही आप Login करते हैं वैसे ही आपको 5 रूपये का बोनस मिल जाता है और फिर आप उन रुपयों को गेम में लगाकर पैसे कमा सकते हैं. आप Ludo Supreme गेम में 1 से लेकर 1000 रूपये तक लगा सकते हैं.
Read More :- 50 Cent Hints At A GTA Vice City Collaboration On Instagram
-
Zupee
Zupee Gold एक ऑनलाइन गेम Quiz एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के सवालों में भाग लेकर और प्रश्नों का सही उत्तर देकर Real Money जीत सकते हैं. Zupee App में कई सारे कॉन्टेस्ट होते हैं, जिनमें से आपको किसी भी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर उसमें पूछे गए प्रश्नों का सही और जल्दी जवाब देना होता है. गेम में कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से सभी के Answer आपको सही-सही देने होते हैं. गेम खत्म होने के बाद टॉप प्लेयर्स की रैंकिंग Show होती है, जिन प्लेयर्स की रैंकिंग ज्यादा होती है उन्हें अधिक इनाम मिलता है.
इस ऐप में किसी भी कॉन्टेस्ट को खेलने से पहले आपको 10 रुपए अपने Wallet में ऐड करना पड़ता है. यह पैसे Entry Fees के तौर पर आपको लगाने होते हैं और अगर आप कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं तो आपको Winning Amount अपने Wallet में मिल जाता है, जिसे आप एक क्लिक में अपने पेटीएम या फिर बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं.
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Top 8 Best Earning Gaming App Konsa Hai ? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“ Top 8 Best Earning Gaming App Konsa Hai ? ”
Leave a Reply