About

हमारे बारे में

techysir.com में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना टेक्नोलॉजी से जुडी updates लाते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कौन से Apps से आप पैसे कमा सकते है , Digital Marketing Course , काम के Software और भी छोटे मोटे टिप्स और ट्रिक्स Tips & Tricks जो आपके काम आ सके.

जैसा कि हमने बताया हम रोजाना आपके लिए इस ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट करते हैं. जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं. फिर भी अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उसका ब्लॉग आपके लिए लायेंगे।

techysir.com का Aim यह है कि India में जिन लोगो को English में परेशानी होती है लेकिन वो लोग भी Technology से related चीजों को जानना चाहते है , उनको हिंदी में पूरी जानकारी इस “techysir” ब्लॉग पर मिलेगी . इस ब्लॉग पर आपको निचे दिए गए टॉपिक से related जानकारी हिंदी में Detail से मिलेगी

1. Online पैसे कैसे कमाए
2. Digital Marketing Course
3. टेक्नोलॉजी
4. टिप्स और ट्रिक्स
5. काम के सॉफ्टवेयर

अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव देना हो तो आप सीधा ईमेल कर सकते है .
Email Addresses-