लिनक्स क्या हैं? , What is Linux , Operating System क्या है? , लिनक्स का इतिहास Linux History In Hindi , Linux और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर , Features of Linux लिनक्स की विशेषताएं , Linux is portable , Linux is a multi user and multitasking O.S. , Network information service , Multitasking , Virtual Memory , Linux is network friendly , Linux is open , Multiprogramming , Hierarchical File System , Shell , Security , लिनक्स के प्रकार , Types Of Linux In Hindi , लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के Components , Kernel , System Library , System Utility , Linux in Hindi , What is Linux Types Of Linux In Hindi , bluetooth attack vectors , blueborne bluetooth attack apk download , bluetooth vulnerability , bluetooth vulnerability scanner , linux download , linux ubuntu , linux tutorial , linux os , linux command , linux certification , linux versions , linux kernel
Spread the love

What Is Linux ? Types Of Linux In Hindi :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको What is Linux ? Types Of Linux In Hindi के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों What is Linux ? Types Of Linux In Hindi के बारें में विस्तार से बतायेंगें।



लिनक्स क्या हैं? (What Is Linux)

Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कण्ट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के समस्त क्रियाकलापो अर्थात कार्याें पर नियंत्रण रखता है Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे MS Dos, P.C. Dos, तथा Win -95 /98 ऑपरेटिंग की तरह ही एक सॉफ्टवेयर होता है।

Linux एक multi operating System है, जो Intel 80386 पर्सनल कम्न्यूटर पर उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया। लाइनक्स के विकास की शुरूआत 1960 के दशक में हुई। सन् 1968 में AT & T बेल प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयत्न से एक ऑपरेटिंग बनाया जिसे MULTICS ( Multiplexed Information Computer System कहा गया,

इसके बाद 1969 में UNIX का विकास किया गया। Linux का विकास UNIX से ही हुआ है। लाइनक्स का विकास टोरवैल्ड ने किया | सन् 1991 में इसका पहला वर्जन 0.11 रिलीज किया गया। Linux का Graphical interface, X window System पर आधारित है |

Operating System क्या है?

Operating System एक system सॉफ्टवेर होता है. और आपलोग जानते होंगे की बिना Operating System के कोई भी computer चलाना संभव नहीं है. Operating System के माध्यम से ही कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेर ऑपरेट हो पाता है.

Read More :- Operating System क्या है? परिभाषा, प्रकार, कार्य, विशेषताएं

लिनक्स का इतिहास – Linux History In Hindi

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को Linus Torvalds ने सं 1991 में बनाया था और ये AT & T’s Laboratories द्वारा General Public License GPL के तहत इसे जारी किया गया था जब Linus  University Of Helsinki के स्डूडेंट थे तब वो Unix ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन Minix नामक OS का उपयोग कर रहे थे जब Linus और कुछ यूजर ने पाया की Minix में कुछ बदलाव करने पर ये OS बेहतर तरीके से काम कर सकता है




तब उन्होंने ने इनके निर्माता Andrew Tanenbaum से Minix में कुछ बदलाव और सुधारने का अनुरोध किया तब Andrew ने कहा की की ये बदलाव उसमे जरुरी नहीं है और उन्होंने बदलाव नहीं किया तब उसी समय Linux ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बंनाने का फैसला किया जो यूजर को कॉमनेट और सुधारो के सुझाव को ध्यान में रखेगा लिनक्स C प्रोग्रमिंग लैंग्वेज के स्टूडेंट थे तो उन्होंने इसी लैंग्वेज को कोड को लिखना शुरू किया linux का लगभग 95 % कोड C Language में ही लिखा गया है

और बाकि की coding उन्होंने Assembly Language और दूसरे Language मेर लिखा Coding तैयार करने के बाद Operating System का नाम Linus और Unix को जोड़कर Linux नाम रखा लिनक्स को Unix के अनुकूल डिज़ाइन किया गया था इसलिए बहुत से Punchunality Unix से मिलती जुलती है linux और Unix कई मायनो में समान है Linux फ्री है जबकि Unix फ्री नहीं है |

Linux और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर

Linux Windows
यह एक open-source ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह एक closed-source ऑपरेटिंग सिस्टम है.
इसके फाइल का नाम case-sensitive होता है. windows के फाइल का नाम case-sensitive नही होता है.
यह free है. इसको पैसे देकर खरीदना पड़ता है.
इस OS में, monolithic kernel का प्रयोग किया जाता है. इसमें micro kernel का प्रयोग किया जाता है.
विंडोज की तुलना में यह ज्यादा efficient (कुशल) है. यह कम efficient है.
यह ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसे hacker आसानी से hack नही कर सकते. यह कम सुरक्षित है.
इसमें antivirus का प्रयोग नहीं किया जाता क्योंकि इसमें virus नही आते. इसमें एंटीवायरस का प्रयोग किया जाता है.

Features of Linux (लिनक्स की विशेषताएं)

1. Linux is portable

Linux को सी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में लिखा गया है जिसका किसी प्रकार के कम्प्यूटर हार्डवेयर से सम्बन्ध नहीं रखा गया यह किसी भी प्रकार के कम्प्यूटर पर चलाने में सक्षम है जैसे PCAT, MACINTOS

2. Linux is a multi user and multitasking O.S.

Linux में दी गई मल्टी यूजर सुविधायें अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमो की तुलना में अधिक शशक्त है ,लाइनेक्स में भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के सामान ही अनेक यूजर अकाउंट तो रख सकते है, लेकिन साथ ही अनेक यूजर एक login करके अपने कार्य कर सकते है इसके अलावा यूजर अपना अलग-अलग डेस्क टॉप चुन सकते है । तथा स्वतंत्र रूप से अपनी अलग डायरेक्टरी पासवर्ड दिया जा सकता है अर्थात कोई भी प्रयोक्ता किसी अन्य प्रयोक्ता की डायरेक्ट्री में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकता है

3. Network information service

विभिन्न प्रकार के कई कम्प्यूटर को आपस में जोड़कर उनका उपयोग करने के लिए एक जाल स्वरूप संरचना बनायी जाती है। जिसे नेटवर्किंग कहते है। लाइनेक्स विशेष रूप से नेटवर्किंग में कार्य करने के लिये विकसित किया गया है। लाइनेक्स के द्वारा हम पासवर्ड को शेयर कर सकते है तथा फाईलो को समूहों में बाटकर नेटवर्क पर उपयोग में ला सकते है।

4. Multitasking

लाइनेक्स में किसी प्रोग्राम को छोटे छोटे कार्यों में विभाजित कर दिया जाता है। कई कार्यों को एक साथ किसी तरह से करने की आपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को ही मल्टीटास्किंग कहते है।

5. Virtual Memory

यदि हम किसी बड़े प्रोग्राम या एप्लीकेशन को संपादित करते है। तो हमें कुछ फिजिकल मेमोरी की आवश्यकता होती है जो कि हार्ड डिस्क में जमा कर दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे उपयोग में लाया जा सकता है।

6. Linux is network friendly

Linux नेटवर्क फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है , लाइनक्स का उपयोग दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है यहाँ तक की विभिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे एंटीवायरस आदि को भी समय पर इन्टरनेट के माध्यम से अपडेट करना आवश्यक होता जा रहा है ,तात्पर्य यह है की धीरे धीरे प्रत्येक कंप्यूटर यूजर को इन्टरनेट से जुड़े रहना आवश्यक हो गया है अतः यह स्वाभाविक ही है की इन्टरनेट की लोकप्रियता और विकास के बाद आने वाले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम इन्टरनेट से सम्बंधित शक्तिशाली टूल से सुसज्जित होते है ।



आज किसी भी नेटवर्क की संगतता उसे परखने की महत्वपूर्ण कसौटी बन चुकी है चूंकि लाइनेक्स का विकास अनेक प्रोग्रामरो ने आपस में मिलकर इन्टरनेट के माध्यम से ही किया अतः इसमें विशेष रूप से इन्टरनेट को अधिक प्राथमिकता दी गई है लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप में सशक्त इन्टरनेट सेवा प्रदाता कार्य करने की क्षमता रखता है साथ ही यह किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्लाईंट या सर्वर के रूप में कार्य कर सकता है

7. Linux is open

Linux distribution के साथ इसके source code भी उपलब्ध होते है जिसे हम अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकते है ,इस अर्थ में लाइनेक्स एक खुला सिस्टम है।

8. Multiprogramming

लिनक्स एक मल्टीग्रोमिंग सिस्टम है, जिसका अर्थ है कि एक ही समय में कई एप्लिकेशन चल सकते हैं।

9. Hierarchical File System

लिनक्स एक स्टैंडर्ड फ़ाइल स्ट्रक्चर प्रदान करता है जिसमें सिस्टम फाइलें / यूजर फाइलें व्यवस्थित होती हैं।

10. Shell

लिनक्स एक विशेष इंटर प्रिटर प्रोग्राम प्रदान करता है जिसका उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम के कमांड को एक्सिक्यूट करने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन, कॉल एप्लिकेशन प्रोग्राम करने के लिए किया जा सकता है|

11. Security

लिनक्स यूजर सुरक्षा प्रदान करता है जैसे पासवर्ड सुरक्षा / विशिष्ट फ़ाइलों के लिए नियंत्रित उपयोग / डेटा का एन्क्रिप्शन।

लिनक्स के प्रकार – Types Of Linux In Hindi

  • KALI Linux
  • Redhat Linux
  • Ubuntu Linux
  • Mandriva Linux
  • Debian Linux
  • Tiny Linux
  • Xandrous Linux
  • Side Linux
  • Bash Linux
  • Knoppix Linux

Read More :- Internet of things in Hindi

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के Components 

देखा जाये तो Linux Operating System के मुख्य रूप से तीन components (घटक) होते हैं

1. Kernel

ये Kernel Linux का core part होता है। ये operating system में हो रहे सारे major activities के लिए responsible होता है। इसमें दुसरे modules मेह्जुद होते हैं और ये underlying hardware के साथ directly interact करती हैं।

Kernel low-level hardware details की जानकारी को system or application programs तक पहुचने से रोकता है या यूँ कहे की abstraction के तरह behave करता है।

2. System Library

System libraries उन special functions या programs को कहा जाता है जिन्हें इस्तमाल कर application programs या system utility Kernel के features को access करती हैं। ये libraries operating system के प्राय सभी functionalities को implement करती हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए kernel module’s code access rights की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

3. System Utility

System Utility उन programs को कहते हैं जो की दुसरे specialized, और individual level tasks करने के लिए उत्तरदायी होते हैं।



FAQ For Linux in Hindi

Q – लिनक्स क्या है?

लिनक्स एक Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Q – लिनक्स को किसने बनाया?

लिनक्स को 1991 मेंLinus Torvalds ने बनाया था.

Q – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिक कॉम्पोनेन्ट क्या हैं?

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य रूप से तीन कॉम्पोनेन्ट हैं – Kernel (कर्नेल), System Library (सिस्टम लाइब्रेरी), System Utility (सिस्टम यूटिलिटी).

Q – लिनक्स कितने बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम है?

लिनक्स 32 बिट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.

आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने What is Linux ? Types Of Linux In Hindi के बारे मे बताया है। अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *