Dmca Kya Hai , DMCA क्या है? , DMCA Full Form , डाटा क्या है , What Is Data In Hindi , डाटा प्रोसेसिंग क्या है? , What Is DataProcessing In Hindi , डाटा Process करने के मुख्य रूप से 3 चरण होते हैं. , Data को Input करना , Data को Process करना , डाटा का आउटपुट प्रदान करना , DMCA क्या है? , DMCA Protection Badge , DMCA Protection Badge का इस्तमाल Site में क्यूँ होता है? , DMCA Badge कैसे Add करें अपने Website में Step by Step हिंदी में , क्या करें जब आपको एक DMCA Notice प्राप्त होता है? , DMCA का फायदा
Spread the love

DMCA Kya Hai ? :- दोस्तो, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि DMCA Kya Hai? Blog पर DMCA Protection Badge कैसे लगाएं?  ये blog के लिए क्यों जरूरी है? तथा ये ब्लॉग को कैसे Protect करता है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में दूंगा.

अगर आप Blogging करते है तो आपके Blog की Security बेहद जरूरी है. अगर आपने अपने blog को सिक्योरिटी नहीं प्रदान की तो आज ही करे. क्योंकि बिना सुरक्षा अपने वेबसाइट का Content चोरी ही सकता है. तो आइए जाने कि Blog या Website पर DMCA Protection कैसे लगाएं?



DMCA Full Form

DMCA का Full Form होता है –  डिजिटल मिल्लेनियम कॉपीराईट एक्ट ( Digital Millennium Copyright Act )

डाटा क्या है  | What Is Data In Hindi

हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई रिकॉर्ड मौजूद होता है तो उसे हम डाटा शब्द से Represent करते हैं. डाटा (Data) शब्द तथ्य, अवधारणों, निर्देशों आदि को एक उपयुक्त रूप से प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी जरुरत पढने पर हम संचार, व्याख्या और प्रोसेस कर सकते हैं. Data शब्द Datum का बहुवचन होता है जिसका अर्थ होता है दिया हुआ.

आपके मोबाइल में जो भी नंबर हैं वह भी डाटा है, अप अपने कंप्यूटर में जो भी फाइल बनाते हैं वह भी डाटा ही होता है. डाटा अलग – अलग रूप में हो सकता है जैसे कि टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, इमेज आदि. Data जब अपने Raw Form में होता है तो वह किसी भी काम का नहीं होता है. जब Raw Data को Process करके Information तैयार करते हैं तब वह डाटा हमारे लिए उपयोगी होता है.

Read More :- DevOps क्या है ? DevOps कैसे काम करता है?

डाटा प्रोसेसिंग क्या है? What Is DataProcessing In Hindi

Raw Data को Process करके Information में Convert करने की प्रक्रिया ही Data Processing कहलाती है. कंप्यूटर में जब हम कोई डाटा Input करते है तो वह Raw Data होता है. और जो Output प्राप्त होता है उसे Information कहते हैं.

डाटा Process करने के मुख्य रूप से 3 चरण होते हैं.

1 – Data को Input करना

इनपुट चरण में डाटा को हम कंप्यूटर में इनपुट करते हैं. जैसे कीबोर्ड, माउस आदि इनपुट डिवाइस से डाटा को कंप्यूटर में अलग – अलग प्रकार से इनपुट किया जाता है. जब डाटा को कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है तो वह Binary Form (0,1) में कंप्यूटर में जाता है.




2 – Data को Process करना

CPU की मदद से इनपुट डाटा को Process किया जाता है. कंप्यूटर यह समझने की कोशिस करता है कि इनपुट डाटा किस प्रकार का है.

3 – डाटा का आउटपुट प्रदान करना

डाटा जब Process हो जाता है तो आउटपुट Information के रूप में प्राप्त होता है और यही Information यूजर के लिए उपयोगी होती है. आउटपुट डाटा को स्टोर भी किया जा सकता है जिससे कि जरुरत होने पर डाटा को इस्तेमाल कर सकें.

DMCA Kya Hai ? | DMCA Protection Badge   

DMCA Protection Badge एक icon होता है जिसे की आप अपने web page में place कर सकते हैं दुसरों को warn करने के लिए जो आपके content की चोरी करना चाहते हैं। ये एक remainder के जैसे होता है जो की ये जताता है की आप DMCA के protection का advantage ले रहे हैं।

वहीँ अगर आपके पास एक WordPress site है, तब इसके लिए एक plugin है जो की आपके कार्य को आसान बना देगा जिससे आप आसानी से protection badge का इस्तमाल कर सकते हैं। Best protection पाने के लिए, आप अपने badge को register कर लेना चाहिए। बहुत बार आपको ऐसा ही एक badge ऐसे site में दिख सकता है जिसमें की stolen content मेह्जुद हो।

याद रखिये की आप ऐसे भी site को DMCA takedown notice भेज सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। अगर आपने चुना ऐसे ही किसी एक protection badge को चुनने के लिए, तब आपको इनके Terms of Use को भी ध्यान देना चाहिए। ये badge केवल एक Website Protection Certificate को ही link होना चाहिए न की कोई दुसरे चीज़ को।

वहीँ अगर आपके सामने कोई ऐसे बंदा आया जो की इस badge का सही इस्तमाल नहीं कर रहा है, तब आप इस violation को report कर सकते हैं। DMCA.com में एक ऐसा portal जिसका इस्तमाल कर आप अपने pages को monitor कर सकते हैं। इस plan से आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं जिससे कौन आपके content की चोरी कर रहा है।



DMCA Protection Badge का इस्तमाल Site में क्यूँ होता है?

DMCA Protection Badge का इस्तमाल Site में मुख्य रूप से दो कारणों के लिए होता है।

1। इसे एक link के तरह इस्तमाल किया जाता है website की content ownership statement certificate तक पहुँचने के लिए।

2। इस certificate का इस्तमाल आपके site के प्रत्येक webpage में होता है। इस certificate के भी तीन प्रकार होते हैं :

  • Verified
  • Unverified
  • Unauthorized

ये types demonstrate करते हैं की website owner ने DMCA.com Protection Service का चुनाव किया है।

Read More :- NFT (Non-Fungible Tokens) Kya Hai और NFT कैसे काम करता हैं?

DMCA Badge कैसे Add करें अपने Website में – Step by Step हिंदी में

अब में आप लोगों को ये बताने वाला हूँ की कैसे अप DMCA Protection Badge को अपने website में कैसे Add करें।

स्टेप 1

इसमें आपको सबसे पहले DMCA.com वेबसाइट पर जाना होगा। Website ओपन करने के बाद आपको 2 Options दिखाई पड़ेंगे, Free Plan और Pro Plan (Paid Plan), अगर आप Pro Plan लेते हैं तो आपको ज्यादा data security features मिलेंगे और साथ में बहुत सुविधाएँ भी।

स्टेप 2

अब आपके सामने DMCA SIGN UP Page Open होगा। इसमें आपको निम्नलिखित चीज़ें डालकर Register करना होगा।

1। पहला नाम लिखें.
2। फिर कंपनी का नाम लिखें.
3। अपना Surename लिखें.
4। फिर अपना Email Address डालें.
5। अब Submit बटन पर क्लिक करें।

अब आपके ईमेल एड्रेस पर एक Email आएगा, उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके Account को Verify जरूर से करें।

स्टेप 3

अब इसके बाद जो page open होगा, उसमें बहुत सारे DMCA Badge दिए गए होंगे चुनने के लिए। आपको उनमें से किसी एक को चुन कर उसे अपने blog या website में add करना है।

1। इसमें आप कोई भी एक DMCA Badge चुने.
2। अब उस Badge का Code Copy कर ले।

स्टेप 4

अब एक बार आपने DMCA Badge का code copy कर लिया, अब आप उसे अपनी वेबसाइट के footer में Add करना होता है।

अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो आप Blogger HTML Widget में Code को Add कर सकते हैं। वहीँ अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो आप DMCA Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। Plugin का इस्तमाल कर आप आसानी से अपने blog में DMCA badge को add कर सकते हैं। वहीँ फिर अगर आपके ब्लॉग की theme में header and footer script का option है तो आप direct blog footer में भी badge code add कर सकते हैं।

स्टेप 5

DMCA Badge को ब्लॉग में add करने के बाद, आप अपने DMCA Badge पर click करके आप यह आसानी से Confirm कर सकते हो कि DMCA ने आपकी वेबसाइट को Protect क्या है या नहीं। वहीँ आपके DMCA Badge पर क्लिक करने पर एक DMCA Certificate दिखाई देगा।

इससे आप sure हो जाते हैं की आप DMCA protected हैं। DMCA Badge के approval में थोडा समय लग सकता है। आपके Blog post/page को Protect होने में थोड़ा समय लग सकता है समय लग सकता है, इसलिए DMCA Certificate activate ना होने की स्थिति में आप कुछ समय पश्चात check करें।

नोट :-  अगर आपने Free DMCA Protection लिया है तो Certificate में 30 दिन तक DMCA Protection Pending दिखाई देगा। इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है.



क्या करें जब आपको एक DMCA Notice प्राप्त होता है?

सुनने में ये थोडा डरावना जरुर लगता है। लेकिन इसमें ज्यादा घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है। यदि आप किसी दुसरे के content को अपने website में host करते हो तब इसके लिए आपके पास DMCA takedown notice जरुर से आ सकता है।

इसमें सबसे पहले अपने आपको शांत रखना है, फिर relax कर ये सोचना है की क्या आपने ये काम जाने अनजाने में किया है या फिर सोच विचार कर किया है। अगर आपको लगता है की आप guilty हैं तब आपको जरुर से अपने mistake को सुधार देना चाहिए। वहीँ तुरंत ऐसे content को हटा देना चाहिए।

इस बात की भी high possibility हो सकती है की आपने content intentionally copy न किया हो और उस copyrighted content को अपने website में publish कर दिया हो बिना copyright laws को समझे ही। या हो सकता है की जिस बन्दे से आपने permission ली है उस content को post करने के लिए वो उस content का real owner ही न हो first place में।

वहीँ अगर आप multiple sites को host कर रहे हैं जहाँ की बहुत से लोग content posting और sharing कर रहे हैं, तब ऐसे में ये cases का होना बहुत ही आम बात है। इसी में बेहतर है की आप DMCA takedown notice को seriously लें और उन offending content को जल्द से जल्द निकाल फेंके।

DMCA का फायदा

चलिए DMCA के फायदा के बारे में जानते हैं :-

  • अगर आपके ब्लॉग से तो कोई पोस्ट या कंटेंट चोरी होता है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं
  • आप अपने ब्लॉग को Live Monitor कर सकते हैं और उसको ज्यादा से ज्यादा Secure कर सकते हैं
  •  जब आप इसके लिए अप्लाई करते हैं तो आपको DMCA प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट आपको मिलेगा। इससे जो भी आपका कोई कंटेंट कॉपी करता है तो उसको एक अलर्ट मैसेज भेज सकते हैं की आप जो कोई भी हो, कृपया हमारे कांटेंट की कॉपी ना करें, अन्यथा आपको DMCA लग सकती है।



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने DMCA क्या है? Blog पर DMCA Protection Badge कैसे लगाएं? के बारे मे बताया है। अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *