मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana)
Spread the love

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) –जैसा कि हम सभी जानते हैं, जब भी मोदी सरकार कोई योजना पेश करती है, तो उसमें एक विशेष उद्देश्य होता है। अब सरकार ने “मेरा बिल, मेरा अधिकार” योजना का आरंभ किया है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) इस योजना के अंतर्गत, उन लोगों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है जो GST बिल उपलब्ध करवाते हैं।

इस योजना मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) का मुख्य उद्देश्य GST चोरी को रोकना है। सरकार चाहती है कि जब भी ग्राहक किसी वस्त्रा को खरीदें, तो वे उसका बिल मांगें, जिससे व्यापारी उस समय GST जमा करें।

आइए जानते हैं कि इस योजना के बारे में विस्तार में और इसमें आवेदन कैसे किया जा सकता है।




मेरा बिल मेरा अधिकार योजना | Mera Bill Mera Adhikar Yojana

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana)

योजना का नाम: “मेरा बिल, मेरा अधिकार”
प्रस्तुतकर्ता: केंद्रीय सरकार
लाभ प्राप्तकर्ता: भारत के सभी नागरिक
मुख्य उद्देश्य: GST चोरी को अवरुद्ध करना और जनता को बिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना
प्रकार:  केंद्रीय सरकार की पहल
आवेदन माध्यम: ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट: https://web.merabill.gst.gov.in/signup

सहायता नंबर:

आगामी समय में प्रकाशित किया जाएगा।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana Kya Hai

केंद्र सरकार ने 1 सितंबर, 2023 को ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, जिन्होंने जीएसटी इन्वॉयस के तहत उत्पाद खरीदे और इसे मोबाइल ऐप पर अपलोड किया, उन्हें नगद इनाम की उम्मीद होती है। इस इनाम की राशि ₹10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक हो सकती है।

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य जीएसटी चोरी को रोकना और जनता को बिल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जब भी आप किसी दुकानदार या व्यापारी से सामान खरीदते हैं, आपको उस सामान का जीएसटी बिल मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा, और इससे आप इस योजना के अंतर्गत इनाम जीतने के लिए पात्र होंगे।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023: 1 करोड़ की सरकारी लॉटरी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 - People Yojna

Mera Bill Mera Adhikar App

“मेरा बिल, मेरा अधिकार” ऐप्लिकेशन को आप डायरेक्टली गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस योजना से हर भारतीय नागरिक लाभ प्राप्त कर सकता है।

Mera Bill Mera Adhikar Scheme

सरकार ने “मेरा बिल, मेरा अधिकार” योजना को जीएसटी चोरी को रोकने के उद्देश्य से प्रारंभ किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जब आम नागरिक व्यापारी से जीएसटी बिल मांगेंगे और उसे मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड करेंगे, तो व्यापारी जीएसटी बिल प्रदान करने में सक्षम होंगे।

इससे वे व्यापारी जो टैक्स चोरी करने की कोशिश करते हैं, उन पर नजर रखी जा सकेगी। योजना के चलते, नागरिक अब अधिक सजग और सचेत हो जाएंगे और जीएसटी बिल की मांग करेंगे।



Mera Bill Mera Adhikar Winner

इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक महीने कंप्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा 810 लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे। इसमें 800 विजेताओं को ₹10,000 प्रति महीने दिए जाएंगे जबकि 10 विजेताओं को महीने में ₹1,00,000 प्रत्येक के रूप में इनाम मिलेगा।

हर तिमाही में, दो ऐसे विशेष ड्रॉ होंगे जिसमें विजेता को 1 करोड़ रुपए का नगद इनाम प्राप्त होगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत 1 सितंबर को पूरे भारत में की गई है।
  • सरकार टैक्स चोरी को रोकने के उद्देश्य से इस योजना को लागू कर रही है, और इसमें सामान्य नागरिकों से सहयोग की उम्मीद की जा रही है।
  • नागरिकों का भी दायित्व है कि वे इस पहल का समर्थन करें।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस योजना की शुरुआत की है।
  • योजना के लागू होने से GST की चोरी में कमी आएगी, और सामान्य जनता को नगद इनाम भी प्राप्त होगा।
  • इस योजना से देश के हर आम नागरिक को लाभ होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले इनाम की राशि ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक है।
  • एक महीने में आप सिर्फ 200 GST बिल ही अपलोड कर सकते हैं।

 

Mera Bill Mera Adhikar States

इस योजना, “मेरा बिल मेरा अधिकार” का शुभारंभ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के तीन राज्यों – हरियाणा, गुजरात और असम, तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों – पुदुचेरी, दमन देऊ और दादर एवं नगर हवेली में किया जा रहा है।

Read More :-  झारखंड फसल राहत योजना 2023: KYC रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, ड्राफ्ट कॉपी डाउनलोड

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना पात्रता (Eligibility)

  • देश के हर नागरिक को इस योजना का लाभ उठाने का अधिकार है।
  • वही व्यक्तियाँ इस योजना के लिए पात्र होंगे, जिनके पास खरीदी गई आइटम का जीएसटी बिल उपलब्ध हो।
  • आपको ₹200 से ज्यादा मूल्यवाले बिल को ही योजना में अपलोड करना होगा।



मेरा बिल मेरा अधिकार योजना दस्तावेज (Documents)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana)

  • आधार कार्ड: राष्ट्रीय पहचान पत्र जो भारतीय नागरिकों को दिया जाता है।
  • निवास प्रमाण पत्र: एक व्यक्ति के स्थायी निवास स्थल का प्रमाण।
  • वस्तु का जीएसटी बिल: खरीदी गई वस्तु पर लागू होने वाले जीएसटी का बिल।
  • मोबाइल नंबर: व्यक्तिगत संचार के लिए एक नंबर।
  • अकाउंट नंबर: व्यक्ति के बैंक खाता का नंबर।
  • ईमेल आईडी: डिजिटल संचार के लिए व्यक्तिगत पता।
  • आयुष्मान भारत योजना: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा योजना।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) आप निम्नलिखित तरीके से मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. सबसे पहली बात, गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप को खोजें।
  2. जब ऐप नजर आए, तो ‘इंस्टॉल’ पर टैप करें।
  3. डाउनलोड और स्थापना के बाद, एप्लीकेशन को खोलें।
  4. प्रदान की गई स्थल पर अपनी विविध जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, उम्र आदि दर्ज करें।
  5. फिर, आपको खरीदे गए वस्त्र के जीएसटी बिल को अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। ‘अपलोड जीएसटी बिल’ पर क्लिक करके बिल अपलोड करें।
  6. जब आपका बिल स्वीकृत होता है और आप लकी ड्रा में चुने जाते हैं, तो आपको सूचना मिलेगी।

इस तरह, आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) एप्लीकेशन का उपयोग करके योजना में शामिल हो सकते हैं।

Read More :-  गोवा विवाह प्रमाण पत्र 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता और मैरिज सर्टिफिकेट फीस

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) इस लेख के जरिए, हमने आपको मेरा बिल मेरा अधिकार योजना, जो केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है, के विषय में सूचना प्रदान की है।

हेल्पलाइन नंबर से संबंधित, हम आपको अपडेट देना चाहते हैं कि वह अभी तक जारी नहीं हुआ है। जब भी नंबर उपलब्ध होगा, हम तत्पर होंगे उसे इस लेख में अपडेट करने के लिए।

FAQs

Q: योजना ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ की पहल किसने की?

Ans: इस योजना की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।

Q: ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना किस क्षेत्र में प्रभावित होगी?

Ans: यह योजना संपूर्ण भारत में लागू होगी।




Q: ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना से प्रतिभागियों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे?

Ans: योजना के प्रतिभागियों को जीएसटी बिल अपलोड करने पर नगद इनाम के रूप में 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की राशि प्राप्त हो सकती है।

Q: ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना से किसको लाभ होगा?

Ans: भारत के सभी नागरिकों को जो जीएसटी बिल अपलोड करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *