You are currently viewing Zip File Kya Hai और Zip File फायदे पूरी जानकारी हिंदी मे

Zip File Kya Hai और Zip File फायदे पूरी जानकारी हिंदी मे

Zip File Kya Hai और Zip File इसके फायदे? Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Zip File क्या और Zip File इसके फायदे? के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Zip File क्या है? और इसके फायदे? के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Article को पूरा जरूर पड़े |



Zip File Kya Hai | What Is Zip File In Hindi

zip extension वाली file zip file होती है और zip file को zip compression के द्वारा compress किया जाता है. ये दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला archive format है जो zip file होती है वो बाकी archive file formats की तरह ही होती है.

Zip file को compress किया जाता है ताकि उसका size कम हो जाये और उसको कम space में carry व send किया जा सके Zip की मदद से आप एक या अनेक files को एक साथ single file में compress कर सकते हो जो uncompressed या unzip करने पर वापस उसी condition में आ जाएगी

Software downloading में zip files का इस्तेमाल बेहद आम है. इसके अलावा internet से अगर आप कोई file download करते है तो बहुत संभावना है की वो file आपको zip format में ही मिलेगी. Zip file format का इस्तेमाल files को compress करने के लिए किया जाता है. File को compress करने से न सिर्फ वो server पर कम space लेती है साथ ही साथ download करने पर भी जल्दी download हो जाती है व कम bandwidth consume करती है

Read More :- Network Bridge क्या है और कैसे काम करता है?

इसके अलावा files को organize करने में भी zip files का अहम योगदान रहता है जैसे अगर आपको किसी को बहुत सारी photos को send करना है email के ज़रिये तो ऐसे में आप पहले सभी photos को एक साथ zip कर सकते है. ऐसा करने से आप हर फोटो को अलग से attach नहीं करना पड़ेगा |

ज़िप फाइल कैसे बनायें | Zip File Kaise Banaye

ज़िप फाइल बनाना बहुत आसान है, आप कंप्यूटर के साथ – साथ मोबाइल में भी Zip File बना सकते हैं, हमने आगे आपको दोनों डिवाइस में ज़िप फाइल बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है. जिसको Step Wise फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी डिवाइस में ज़िप फाइल बना सकते हैं.

1 – कंप्यूटर में ज़िप फाइल कैसे बनायें

कंप्यूटर में ज़िप फाइल को आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से बना सकते हैं.

Step 1 –  सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में उस Folder की Location पर जायें जिसे आपको Zip File में Convert करना है.

Step 2 – इसके बाद उस Folder पर Right Click करें.

Step 3 – यहाँ पर आपको Send To का Option दिखाई देगा, इस पर कर्सर ले जायें.

Step 4 – अंत में आपको Compressed (Zipped) Folder वाले विकल्प पर क्लिक करना है और इस प्रकार से कंप्यूटर में आपका फोल्डर Zip File में कन्वर्ट हो जायेगा.

कंप्यूटर में ज़िप फाइल बनायें

2 – मोबाइल में ज़िप फाइल कैसे बनायें

कंप्यूटर की भांति मोबाइल में भी ज़िप फाइल बनाना बहुत आसान है.

Step 1 – मोबाइल में Zip File बनाने के लिए आप सबसे पहले उस फोल्डर की Location पर जायें जिसे आप Zip File बनाना चाहते हैं.

Step 2 – इसके बाद इस फोल्डर को Select करें और सबसे नीचे More वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Step 1 - मोबाइल में ज़िप फाइल बनायें

Step 3 – यहाँ पर Compress के Option पर क्लिक करें.

Step 3 - मोबाइल में ज़िप फाइल बनायें
Step 3 – मोबाइल में ज़िप फाइल बनायें

Step 4 – अब आप Zip File का कुछ नाम दें, आप चाहें तो Zip File पर पासवर्ड भी लगा सकते हैं.

Step 4 - मोबाइल में ज़िप फाइल बनायें
Step 4 – मोबाइल में ज़िप फाइल बनायें

Step 5 – अंत में Ok के बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में किसी भी फोल्डर को Zip File में बदल सकते हैं.




ZIP के कितने प्रकार के सॉफ्टवेयर हैं?

आइए जानते हैं सिर्फ के साथ सबसे ज्यादा अच्छे कंप्रेशन सॉफ्टवेयर 2023 के। बारे में।

  • WINZIP : Winzip  को किसी प्रकार के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं यह सबसे पॉपुलर जब सॉफ्टवेयर है आप इससे कंप्रेस्ड सुरक्षित शेयर और डीकंप्रेस भी कर सकते हैं।

supported format- zip, tar, gzip, cab, rar, 7z, img, iso, xz, VHD, VMD

  • 7-ZIP: 7ZIP एक बहुत पॉपुलर कंप्रेशन सॉफ्टवेयर एक अच्छा सॉफ्टवेयर जो आपके लिए फायदेमंद रहता है।

supported format: 7z, xz, bzipz, gzip, tar, zip, wim

  • WINRAR: WINRAR  बहुत लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह मल्टीमीडिया फाइल को कंप्रेस करने के काम आता है या ऑटोमेटिकली सबसे अच्छा कंप्रेशन सेलेक्ट करता है।

format- RAR, CAB, ZIP, ZACE, ARJ, 7ZIP, TAR

  • PEAZIP:  अगर आप के ज्यादातर काम zip  के माध्यम पर होते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा है यह फाइल फ्री है।

supported format- 7Z, APK, BZ, BZ2, BZIP2, TBZ, GZ, GZIP

  • ZIPWARE: zipware  एक बहुत अच्छा फाइल है जो कंप्रेशन करता है विंडो प्लेटफार्म पर यह हर में जो फाइल को सपोर्ट करता है और बहुत इसलिए हर फाइल हैंडल कर लेता है।

supported format- zip, zipx, 7z, ra, rar5, iso, vhd, msi, nsis, rpm, uda

  • HAMSTER ZIP:  यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो सपोर्ट करता है हर फॉर्मेट को। और ड्रैगन ड्रॉप इंटरफ़ेस को इजीली कंप्रेस करता

format: zip, 7z, arj, bz2, tbz, gzip, deb, dmg, gz, tgz, hfs

  • EXPRESS ZIP FILE COMPRESSION:  एक्सप्रेशन सेव फाइल कंप्रेशर सॉफ्टवेयर द्वारा नेट सॉफ्टवेयर एक सॉफ्टवेयर है जो फाइल कंप्रेशन में काम आता है। यह एक फ्री वर्जन है जो डे टू डे एक्टिविटी के लिए काम आता है।

Supported format- .zip, .zipx,  .rar, .tar,  .tgz,  .gz, .gzip,  .7z,  .cab

ज़िप फाइल्स क्यों बनायीं जाती है ?

जब भी हम कंप्यूटर में कुछ फाइल्स को मिलाकर उनकी एक ZIP File बनाते है तो इसके पीछे बहुत सारे कारण होते है.जैसे की –

1 – मान लीजिये की हम जिन Computer Files की एक ज़िप फाइल बनाना चाहते है उनका कुल Size 12 Mb है तो जब हम उनको मिलाकर एक Zip File बनाते है तो उसका size 12 mb की जगह 4 या 5 mb रह जाता है.इस प्रकार ज़िप फाइल बनाकर हम अपने कंप्यूटर या mobile में storage space की कमी को दूर कर सकते है.

2 – Zip files का size कम होने के कारण इसे download और upload करना आसान रहता है यही कारण है की जब भी हम internet से कोई files download करते है तो उनमे से ज़्यादातर zip files में ही उपलब्ध होती है.

3 – ज़िप फाइल्स बनाकर हम आसानी से mobile या computer में बहुत सारी files को manage कर सकते है.

4 – बहुत Big Size वाली files को हम छोटी सी Zip File बनाकर स्टोर रख सकते है.

Zip file को Unzip कैसे करें | How To Unzip Zip File In Hindi

Zip file को open करने के लिए आप उस पर double click कर सकते है जैसे ही आप zip file पर click करेंगे. आपका computer zip file के अंदर का content या files को show कर देगा. Latest windows और macOS operating systems zip files को unzip कर सकते बिना किसी third party software’s के हलांकि अगर

आप का operating system updated नहीं है और वो zip file को unzip नहीं कर रहा तो ऐसे में आप third party software को भी install कर सकते है. ऐसे ही कुछ software है 7-zip और pea zip ये दोनों ही पूरी तरह से free software है जिनकी मदद से आप files को zip व unzip कर सकते है |

Read More :- Internet Of Things In Hindi

इसके अलावा अगर आप कोई third party software को install नहीं करना चाहते तो ऐसे में ऐसे में कुछ online services भी है. जिनकी मदद से आप zip files को unzip कर सकते है ऐसी ही एक website है ezyZip इसके अलावा और भी बहुत सी websites है जिनकी मदद से आप online file को unzip करके download कर सकते है

अगर आप मोबाइल फ़ोन पर zip file को unzip करना चाहते है तो इसके लिए आप 7zipper app का इस्तेमाल कर सकते है वही iPhone par izip नाम की app को iOS store से download कर सकते है|



Advantages of zip file 

  • किसी file को zip करने से storage space बचता है
  • File को zip करने से data को leak होने से बचने में मदद मिलती है आप zip की मदद से file को encrypt व password protect कर सकते है बाद में सिर्फ वो ही zip को unzip कर पायेगा जिसके पास की आपका बताया password होगा
  • कई बार लोग cloud storage service की बजाय email को file store करने के लिए इस्तेमाल करते है ऐसे में zip file limited email space को बचने में मदद करती है
  • Zip करने से file का size छोटा हो जाता है ऐसे में जब हम internet की मदद से ये file कही और भेजते है तो File भेजने के समय में बचत होती है

Disadvantages Of Zip File 

हर चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों होते है वैसे ही zip file format के भी कुछ नुकसान है तो चलिए जान लेते है वो नुकसान क्या है

  • कई बार zip file को unzip करते समय data damage होने की वजह से error आ सकता है जिसकी वजह से कुछ files या सभी files unzip होने से रुक सकती है
  • Computer में डाला Anti-virus zip files को scan नहीं कर सकता ऐसे में अगर zip file के साथ कोई virus आता है तो वो आपके computer में ही पड़ा रहा सकता है. हलांकि की जब तक आप उसको unzip नहीं करते वो virus कुछ नहीं कर सकता है
  • Unzip का un compression करने के लिए computer memory और processor की खपत होती है और unzipping में टाइम लग सकता है अगर आपके computer में ram कम है तो out of memory का error आ सकता है
  • Zip file कई बार corrupt हो सकती है और ऐसे case में unzip हो पाना मुश्किल हो जाता है|



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Zip File Kya Hai? और इसके फायदे? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“ Zip File Kya Hai ? और इसके फायदे? ”

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Leave a Reply