
Youtube Go Live Together Kya Hai? :- दोस्तों Youtube ने हाल ही मे एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम “Youtube Go Live Together” है, Youtube Go Live Together Kya Hai? कंटेंट बनाने वालों को लाइव जाने में मदद करेगा। ये पहले वाले Live Stream से काफी अलग है क्योंकि इसमे आप अपने साथ किसी Guest को भी Invite कर सकते है। Youtube ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी अपने एक Blog Post के जरिये दी. और इसके बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Contents
Youtube Go Live Together Kya Hai?
Youtube पर जो Live Stream की जाती है ये उससे बहूत अलग है, यदि आप अपने Live Stream मे और व्यक्ति को ऐड करना चाहते है तो आपको इस Go Live Together Feature का इस्तेमाल करना चाहिए। Go Live Together Feature मे आप अपने साथ किसी Guest को Invite कर सकते है, जिसका प्रोसेस बहुत ही आसान है जिस तरह से आपने Instagram Live मे देखा होगा की 2-4 लोग एक साथ Live Stream करते है ये भी ठीक उसी प्रकार का है।
आपको Go Live Together मे किसी Gest को Add करने के लिए आपको Link Generate करना होगा उसी के मदद से वो उस Live को Join कर पाएंगे। Youtube ने ये भी बताया है कि अगर आप Go Live Together मे Youtube Guidelines का ध्यान नहीं रखते है तो Youtube इसके लिए कुछ एक्शन ले सकता है।
Youtube ने अपने ब्लॉग में बताया,
इस फीचर को कुछ सेलेक्टेड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है, और जल्दी ही हम और क्रिएटर्स को भी जोड़ने की उम्मीद कर रहे है |
कैसे मिलेगा Go Live Together Feature ?
काफी लोगों ये सोच रहे होंगे की इस फीचर को पाने के लिए क्या करे? क्योंकि Youtube ने जिस तरह से Youtube Partner Program के लिए 4 हजार घंटे का Watch Time और एक हजार Subscribers ये रूल बनाया हुआ है। Go Live Together Feature को पाने के लिए आपको अपने चैनल पर पहले कम से कम 50 Subscribers पूरे करने होंगे तभी आपको ये फीचर मिल सकता है।
अगर आपके चैनल पर 50 Subscribers पूरे होते है उसके दिनों बाद से आप Youtube Go Live Together Feature का Use कर सकते है। इसके लिए आपको को भी Settings करने की जरूरत नही है।
बस इस बात का ध्यान रहे कि आपके चैनल पर किसी भी प्रकार का कोई Copyright Strike या Community Guidelines Strike ना हो, यदि आपके चैनल पर केवल Warning दी गई है तो उस स्तिथि मे ये फीचर आपको मिल सकता है। मगर किसी भी का Active Strike नहीं होना चाहिए, तभी इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे।
दोस्तो अगर आप Youtube Handle Kaise बनाये के बारे मे जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Youtube Go Live Together इस्तेमाल कैसे करें
दोस्तों अगर आपके चैनल पर ये फीचर आ चूका है तो हम आपको इसका इस्तेमाल अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तों हमने Youtube Go Live Together इस्तेमाल कैसे करें बताने वाले है ताकि आपको इसे इस्तेमाल करने मे कोई भी दिक्कत न आए, तो आइए जानते है कि Go Live Together इस्तेमाल कैसे करें
Step 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Youtube App चालू करके, उस Google Account से Login कर लीजिए जिससे आपने चैनल बनाया है।
Step 2
अब Youtube App Open करने के बाद आप + वाले आइकान पर क्लिक करें।
Step 3
इसके बाद आपको “Youtube Go Live Together” Option मिल जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद Get Started Button पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4
अब आप वो Live Stream किस नाम से शुरू करना चाहते है वो Title, Description डाल दीजिए और Not Made For Kids को सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना होता है।
Step 5
इसके बाद आपने जो भी Thumbnail बनाया है उस Live Stream के लिए Use Upload कर दीजिए और वही से आपको Live Stream Link मिल जाएगा।
Step 6
उस लिंक को अपने Guest के WhatsApp या Email पर भेज सकते है, जिस पर क्लिक करने के बाद वो उसे Join कर लेंगे।
कुछ इस प्रकार से आप Live Together Stream को इस्तेमाल कर सकते है, हाँ मगर ये फीचर केवल स्मार्टफोन मे ही काम करेगा यदि आप चाहिए कि अपने कंप्युटर के माध्यम से Live Stream करे तो ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इसीलिए Live Stream करने से पहले आप अपना स्मार्टफोन को चार्ज करके रख सकते है ताकि उस Stream के दौरान कोई भी रुकावट नहीं आए।
Super Chat का पैसा किसको मिलेगा?
दोस्तों क्या आप भी यही सोच रहे है की Live Stream मे जो भी Super Chats आएंगी उसका पैसा किसको मिलेगा? Live Stream मे कई लोग अपने Comment को Highlight करने के लिए Super Chat करते है।तो मे आपको बात दो की Super Chat का Amount उस व्यक्ति के Dashboard मे Add होगा जिसने उसे Host किया है, आप किसी Channel के Live Together Stream मे As A Guest Join किए है तो आपको उससे कोई पैसा नहीं मिलेगा। वो सभी Super Chat Amount उसके पास जाएंगी जिसने उस Live Stream Host की थी।
Benefits of Youtube Go Live Together
Youtube ने ये फीचर लॉन्च किया है तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा इसके कई प्रकार से बेनएफिट्स मिलते है, जिसके बारे मे हमने नीचे आपको पॉइंट्स मे बताया हुआ है।
- अगर आपके चैनल पर Subscribers और Views नहीं बढ़ रहे है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि Live Stream का Notification आपके और Guest दोनों के ही Subscribers को जाता है जिससे ज्यादा Views आने की संभावना है।
- अगर आप किसी के साथ Collab करना चाहते है तो उसके लिए ये Feature काफी अच्छा है क्योंकि Collab के लिए पहले Video Record करना पड़ता है फिर उनको भेजना होता है जो एक लंबा प्रोसेस हो जाता है ये काफी आसान हो जाएगा।
- आप मे जीतने भी लोग Interview या Podcast वाली वीडियो बनाते है उन लोगों के लिए ये अच्छी अच्छा फीचर है क्योंकि इसमे आप यदि किसी ऐसे व्यक्ति को अपने वीडियो मे लाना चाहते है जो आपके घर से बहुत दूर रहता है तो आप Direct उनसे Live Stream करके ही Interview ले सकते है।
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Youtube Go Live Together Kya Hai? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
” Youtube Go Live Together Kya Hai? “
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.