Contents
- 1 What Is BlueBorne Bluetooth In Hindi
What Is BlueBorne Bluetooth In Hindi
What Is BlueBorne Bluetooth In Hindi :- दोस्तों! आज हम इस post में What is BlueBorne Bluetooth in Hindi? BlueBorne Bluetooth Attack Kya Hai? के बारें में पढेंगे और इसके applications और types को भी देखेंगे. मैंने इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा है. आप इसे पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं
BlueBorne ये नाम सुनने मे ही आपको अजीब सा लग रहा होगा लेकिन जब आप What is BlueBorne in Hindi के बारे मे जानेगे तो आप भी दंग रह जायेंगे.ये एक ऐसा खतरा है जिसे की हम चाहते हुए भी ignore नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्यूंकि हम इन आधुनिक devices से इतना ज्यादा जुड चुके हैं की इनके बिना हमारा गुज़ारा नहीं चल सकता या यूँ कहे तो हम पूरी तरह से इनके आदि हो चुके हैं.
BlueBorne क्या है (What Is BlueBorne In Hindi)
ये एक ऐसा खतरा है जो की आपके Mobiles या किसी भी bluetooth enabled devices को आपके बिना इजाजत के ही उसपर अपना पूरा control कर लेता है.जी हाँ दोस्तों इस BlueBorne assault में Cyber Criminals आपके cellular telephones के ऊपर पूरा control ले लेते हैं सिर्फ आपके Bluetooth connection का इस्तमाल कर और वो भी बिना किसी action किये आपके cellular पर.
यहाँ जो सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है की ऐसा करने के लिए उन्हें आपके mobile को Pair करने के भी जरुरत नहीं है और न ही आपके cellular को dicoverable mode में रखने की. इस बात की गंभीरता इतनी इसलिए हैं क्यूंकि लगभग 500 करोड़ से भी ज्यादा Mobiles इस assault के चपेट में है और ताजुब्ब की बात यह है की हमें इसकी भनक अभी तक भी नहीं है.
Read More :- What is RAM in Hindi | Types of RAM in Hindi
What is BlueBorne Bluetooth in Hindi इसमें और एक बात जो की महत्वपूर्ण है वो ये की यह attack धीरे धीरे पुरे दुनिया में फ़ैल रहा है क्यूंकि ये एक virus की तरह है जो की एक mobile से दूसरी cellular तक Bluetooth के जरिये फैलता है. इसकी code remotely execute होती है ताकि users को इसके बारे में बिलकुल भी पता न चले.
कैसे Hackers BlueBorne का इस्तेमाल करते हैं
BlueBorne एक highly infectious airborne attack vector है जो की हवा के द्वारा एक device से दुसरे device को आसानी से spread हो सकता है जिसका मतलब है की एक single infected device से बड़ी आसानी से बारे सारे devices भी infect हो सकते हैं।
इस infection का मूल कारण है की आज अधिकतर devices में Bluetooth technology का इस्तमाल होना और क्यूंकि ये Bluetooth के द्वारा ही फैलता है. और Bluetooth का सभी Platform में मेह्जुद होना इसे और ताकतवर बना देता है. और एक बार ये किसी device को infect कर ले तब attackers का उस device में पूरा control आ जाता है.
इससे वो इनका गलत इस्तमाल करते हैं जैसे की data की चोरी, फिरोती जैसे बहुत से गलत चीज़ें। इसमें वो कोई Ransomware भी install कर सकते हैं और बहुत से Cyber Crime कर सकते हैं. इसमें Internet की भी जरुरत नहीं infection करने के लिए बस bluetooth ही काफी है Infection के लिए.
कैसे जानें की आपका device BlueBorne से affected है या नहीं?
Armis के हिसाब से सारे major computational platform BlueBorne से किसी न किसी प्रकार affected हैं. लेकिन कुछ Operating System के कुछ version थोडा ज्यादा vulnerable या चपेट में हैं इससे.
1. Windows
सारे Windows desktops, laptops और tablets जिसमें की Windows Vista या उससे पुरानी version की Operating system चल रही है वो “Blutooth Pineapple” की Vulnerability से affected हैं और जो की attacker को Man-in-The-Middle attack (CVE-2017-8628) run करने में मदद कर रहा है.
2. Linux
जो भी device जिसमें की Operating system जो की based हों the Linux kernel (version 3.3-rc1 and newer) के ऊपर उसमें attacker remotely vulnerability (CVE-2017-1000251) की कोड चला सकता हैं. इसके साथ वो सारी linux devices जिसमें की BlueZ चल रही हैं वो सारे information leak vulnerability (CVE-2017-1000250) से affected हैं. इसके साथ BlueBorne attack को चपेट में और भी devices हैं जैसे की Smartwatches, televisions और kitchen appliances जिसमें की open sources Tixen Os चलती हैं.
3. iOS
वो सारी iPhones, iPads और iPod Touch device जिसमें की iOS 9.3.5 या पुरानी versions की operating systems चल रही हैं वो सारे भी affected हैं इस Remotely code execution vulnerability से. वैसे ही जो Apple Tv devices जिसमें की tv OS version 7.2.2 या उससे निचे की version चल रही हैं वो सारे में affected होने की उम्मीद हैं. इसके साथ ऐसा भी सुनने को मिल रहा है की वो सारी devices जिसमें की iOS 10 चल रही हैं वो सारे BlueBorne से safe होने की उम्मीद हैं.
4. Android
Android को माना जा रहा है की वो सबसे ज्यादा affected है BlueBorne से क्यूंकि ये ज्यादा popular होने के कारण इसका इस्तमाल करने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है. Armis के हिसाब से सारे Android Version BlueBorne के चपेट में हैं और ऐसे चार अलग अलग Vulnerability पाए गए हैं जो की Android Os को मुख्य रूप से affect करते हैं.
Read More :- Network Bridge क्या है और कैसे काम करता है?
दो ऐसे ही vulnerabilities जो की remote code execution करते हैं वो हैं (CVE-2017-0781 and CVE-2017-0782), वैसे ही एक result है information leak का (CVE-2017-0785) और जो आखिरी vulnerabilty है वो है Man-in-The-Middle attack (CVE-2017-0783). इसके चपेट में केवल phones ही नहीं हैं बल्कि Smartwatches, wearable जो की Android wear पर आधारित हैं, television और set-top-boxes जो की Android TV पर run होते हैं और ही बहुत सारे Devices जो की Blurtooth enabled हैं और इसके साथ वो Android Os का इस्तमाल करते हैं.
कैसे अपने Bluetooth Enabled Device को BlueBorne से Protect करें?
वैसे अगर में अभी के Comprehensive और threatning attack vector की बात करूँ तो मुझे लगता है की BluBorne ही एक ऐसा अटैक है जो की बहुत ही कम समय में इतने लोगों को attack कर चूका है।इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कुछ ऐसे उपाय बताया जाये जिससे की आप बहुत हद तक इस परेशानी को अपने से दूर रख सकते हैं.
इसके लिए मैं आप लोगों को कुछ सुझाव देना चाहता हूँ. सबसे पहले हमेशा ये याद रखें की अपनी device में Bluetooth बिना जरुरत के कभी भी activate न करें. उसके बाद हमेशा अपने device को update रखें ताकि आपके मोबाइल में latest security patches हमेशा installed रहें।
आपके Operating Systems के हिसाब से मैंने निचे कुछ steps लिख दिए हैं जिससे की आपको उसे follow करने में आसानी होगी. और अगर आप इनका पालन करें तो आप अपने device को ऐसे खतरे से बहुत हद तक बचा सकते हैं.
1. Windows
Microsoft ने july 11 को BlueBorne की security patch release की और यदि आपने इसे install कर ली है तो अच्छा हैं और अगर नहीं की तो अभी इसे update करें. इससे आप आपने को safe रख सकते हैं.
2. iOS
अगर आप iOS 10 का इस्तमाल अपने device में कर रहे हैं तो आपको कोई भी attack से safe हैं और अगर आप पुराने versions का इस्तमाल कर रहे हैं तब आपके लिए ये चिंता का विषय बन सकती है.
3. Android
Google ने भी BlueBorne की fixes को रिलीज़ कर दिया हैं August 7 को. ये patches को September Security Update के नाम से release किया गया.
अगर आप Android device का इस्तमाल करते हैं तब आपको इसे पाने के लिए अपने Android device में पहले Setting → About Device → System Updates में जाकर देखना होगा की अभी तक आपके Vendor ने इसका update आपके device के लिए roll out किया या नहीं. यदि किया है तो बिना देरी किये आप इसे अपने Android Mobile में install कर सकते हैं और अपने Mobile को बचा सकते हैं.
4. Linux
अगर आप Linux Distro का इस्तमाल अपने PC में करते हैं या linux kernel based platform जैसे की Tizen का इस्तमाल करते हैं तो आपको थोडा ज्यादा इंतजार करना होगा क्यूंकि इस problems को fix करने के लिए Linux Kernel team और security team बाकि independent distros के भीतर होना जरुरी है और ऐसा होने में थोडा वक़्त लग सकता हैं।
Blueborne Bluetooth Attack Se Kaise Bache
अगर आपके डिवाइस में भी यह अटैक कर दिया गया है तो इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए उसके बारे में हम आपको आगे बता रहे है:
- सबसे पहले आपको आपके फ़ोन की सेटिंग में जाए एप्स में जाकर ब्लूटूथ का सिस्टम चुने इससे आप उसका कैच और डाटा दोनों ही क्लियर कर सकते हो। और अपने ब्लूटूथ का नाम भी बदल ले।
- और आप मोबाइल के सिस्टम को भी अपडेट कर ले। जिससे की ब्लूटूथ भी अपडेट हो जाता है। और इससे जंग भी Clear हो जाती है। तो कोशिश करे की आपका मोबाइल अपडेट हो जाये।
- अपने फ़ोन को Hard Reset कर ले फ़ोन रिसेट करने के बाद उसकी पूरी सेटिंग नयी हो जाती है। और उसका सिस्टम जैसा शुरू में मोबाइल खरीदते समय आया था वैसा हो जाता है। इससे आपके ब्लूटूथ के वायरस भी क्लियर हो जाएँगे। लेकिन अगर आप उसका Backup लेते है तो वायरस फिर से आ जाते है।
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने What is BlueBorne Bluetooth in Hindi? BlueBorne Bluetooth Attack Kya Hai? के बारे मे बताया है। अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |