
Website Par Traffic Kaise Badhaye ? Top 10 Important Tips 2023 आज हर कोई Blogger अपनी Website या Blog को Search Engine मे Top Rank कराना चाहता है।
Internet की दुनिया मे आज हर दुसरा इन्सान अपनी Website या Blog बनाकर पैसा कमाना चाहता है। लेकिन आप अपने Blog से पैसे तब तक नही कमा सकते जब तक आपके पास Viewers या Traffic नही होगा। तो आज दोस्तो हम इसी बारे जानकारी देेंंगे।
Contents
Website Par Traffic Kaise Badhaye
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिये वैसे तो बहुत से तरीके है जिनसे आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को बड़ा सकते है तो उसके लिये सबसे पहले आपको अपनी Website को अच्छी तरह से सेटअप करना होगा और अपने ब्लॉग का लुक इस कदर रखना होगा जो लोगों को देखने में आकर्षित लगे जिससे आपके Blog पर जितने भी विज़िटर्स आएंगे वो आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे.
जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट पर Google से traffic आएगा मतलब की जितना ज्यादा आपके Blog पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आएगा आपके ब्लॉग के रैंक होने की कैपेसिटी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी इसलिए हर वेबसाइट पर गूगल के द्वारा ऑर्गनिक ट्रैफिक आना बहुत जरूरी होता है.
लेकिन अगर आपकी Website पर Orgnic Traffic बिल्कुल भी नहीं आता है या कम आता है तो आपको टेंसन करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकी मैं आपको वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल से सर्चिंग ट्रैफिक कैसे लाए इसके बारे में Complete पूरी जानकारी बताने वाला हूँ.
तो आइये जानते है उन तरीकों को जिनसे आप अपने Blog पर Orgnic Traffic इंक्रीज कर सकोगे। Google से आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिये आपको बहुत सी कई चीजों का ध्यान रखना होता है तभी आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल के सर्च मे टॉप रैंक पर आएगी। तो आइये दोस्तो जानते हैं Blog Website Par Traffic बढ़ाने के तरीको के बारे में
वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने के टिप्स
अब मै आपको Options की Help से इनके बारे मे आगे बताऊंगा
1 Quality Content Publish करें
Website Traffic बढ़ाने के लिए यह सबसे पहला और जरूरी Step है। कारण यह है की अगर आपका Content Visitor के लिए Useful नहीं होगी और वह Visitor के Problem को Solve नहीं कर पायेगी, तो वह दुबारा आपके Site को Visit करना पसंद नहीं करेगा। साथ ही गूगल Quality Content पर अधिक फोकस करता है और उन्हें सर्च इंजन में Top रैंक प्रदान करता है।
हालंकि जब Google किसी Content को रैंक करता है, तो वह कई प्रकार की Ranking factor का उपयोग करता है। लेकिन Content Quality अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है।
यदि आप अपनी Site पर Low Quality Content Publish करते है, तो Google आपकी Site Ranking को Decrease कर देगा। बहुत सारे Low Quality Content आपकी Site को Search Penalty की तरफ ले जाते है। आसान शब्दों में कहें, तो आपकी Content Search Engine में नजर नहीं आयेगी।
यह भी पड़े :- Content Writing Kya Hai ? Content Writing se Paise Kaise Kamaye
2 Attractive Design Of Website
अगर बात करे Successful Website के Owners की तो उनकी भी Website दिखने मे बहुत Attractive होती है। आप भी अपनी Website को Design कर सकते है जैसे- Logo, SEO Friendly Template, Clean, Pictures.
वैसे तो आपको लग रहा होगा की वेबसाईट पर Design and Traffic का क्या लेना देना है परन्तु ऐसा नही दरअसल, जब आपकी Website पर एक बार कोई Visitors आता है। तो अगर उन्हे Website अच्छी लगेगी तो Visitors आपके धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाऐंगे।
3 Correct Theme
Theme का Role काफी अहम है, यह सिर्फ Blog को अच्छा दिखाने का काम नही करती अपितु SEO Friendly Website बनाने मे भी अपना योगदान देती है। आपकी वेबसाईट का Loading Duration 3-4 Second या उससे कम होना चाहिए Google Survey के मुताबिक, Visitors Slow and Loading वाले Website पसंद नही करते इससे अच्छा वह दुसरी Website Open करके Visit कर लेते है।
4 Articles For Visitors
सबसे पहले आपको अपनी Website Search मे लाने के लिए ऐसे Articles Post करने होंगे जो Visitors की Help करें ऐसे Articles को लोग ज्यादा-से-ज्यादा पसंद करते है। और अगर उन्हे अच्छा लगा हो तो वह आगे Share भी कर सकते है इससे आपको अपनी वेबसाईट पर High Organic Traffic मिल जाऐगा। और आपकी वेबसाईट Rank करने लग जाऐगी।
5 SEO (Search Engine Optimization)
SEO पर बहुत ध्यान दे. SEO का मतलब है अपने कंटेंट को इस प्रकार से लिखे जो सर्च इंजन के लिए सहायक हो. ऐसा करने से सर्च इंजन समझ पाते है किआपने किस टॉपिक पर पोस्ट लिखी है और आप किस कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है. और गूगल, बिंग जैसे बड़े सर्च इंजन आपकी पोस्ट को टॉप में रैंक करते है.
SEO दो प्रकार के होते है.
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
SEO Important Points
- पोस्ट में Internal Linking करे.
- इमेज में Alt Text जोड़े,
- प्रॉपर कीवर्ड का यूज़ करे.
- हैडिंग में कीवर्ड यूज़ करे.
- कंटेंट के शुरुआत और अंत दोनों जगह कीवर्ड यूज़ करे.
ध्यान रखे एक अच्छा SEO करना आपके साइट के आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ा सकता है.
# SEO Friendly Post
आपको अपना Post SEO के According Follow करके लिखना होगा यानि की आपकी जो भी Heading हो उसका इस्तेमाल आपके Article मे भी होना चाहिए जिससे Google को Read करने मे आसानी हो सके।
# Focus on Keyword
Keywords की मदद से Google आपके Post को Read करता है एवं आगे लोगो के Suggestion करवाता है तो जितने Powerful आपके Keyword होंग़े Google उतनी जल्दी अपने Search Box मे उसे डालेगा।
# Keyword
Keyword को Highlight एवं Bold करें। इससे Google आपकी वेबसाईट के Article को जल्द ही पहचान जाऐगा और जितने ज्यादा आपके Keyword Highlight एवं Bold होंगे उतना ज्यादा Traffic आपकी वेबसाईट पर आऐगा।
# Keyword Density
SEO Friendly Article बनाने के लिए Keyword की Density सबसे अहम है और हो सके तो उसे हर Line और हर Sentence मे Use करें। जैसे मोटे तौर पर कहा जाए तो आपको अपने पोस्ट मे सिर्फ 2 से 2.5% Keyword इस्तेमाल करना है।
1000 Words मे कम-से-कम 25 Keyword होने चाहिए। आपके Article मे Keywords की सख्यां कितनी है? यह जानने के लिए Ctrl+F करें। उसमे जहां-जहां आपके Keywords होंगे पता चल जायेगा।
# Images –Attractive
Images बहुत कुछ बोलती है। Image अच्छी दिखेगी तभी कोई आपके Post पर Click करेगा। आपको आपने Post मे कम-से-कम 1-2 Image लगानी ही पडेगी।
# Alt Tag
दरअसल जिस तरह Keywords होते है। उसी तरह Image के भी Tag होते है। Word press मे आपकी Site है तो आप आसानी से Alt Tag दें सकते है। और अगर आपकी Blogger पर Site है। तो Image की Properties पर जाकर बदल सकते है। इन Tags के सहारे Google आपकी Image को भी Read करेगा।
# Description
Description का मतलब अपने Post मे जो लिखा Short मे Describe करना। अगर हमारा Content और Description Match होता है। तो Google 100% sure होता है। Content अच्छा है। इसमे कोई खराबी नही।
Website Traffic Generators Tools का उपयोग न करें
यदि आप अपनी वेबसाइट ट्रैफिक बढाने के लिए किसी भी प्रकार की Traffic Exchange वेबसाइट या टूल का उपयोग करते है, तो आपको इसे तुरंत बंद कर देना चहिये। Traffic Exchange आपकी साईट की रैंकिंग को बुरी तरह से प्रभावित करते है।
गूगल आपकी साईट को Blacklisted कर सकता है। इसके अलावा यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense Ads लगया है, तो आपका Adsense Account Disable हो जायेगा। अतः आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग ट्रैफिक बढाने के लिए Traffic Generators Tools का उपयोग कर रहे है, तो इसे अभी बंद कर दें।
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Website Par Traffic Kaise Badhaye ? Top 10 Important Tips 2023 के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“Website Par Traffic Kaise Badhaye ? Top 10 Important Tips 2023”
sir keyword search karne ke liye kaun tool achha hai