Upwork Kya Hai , Upwork पर क्या-क्या काम कर सकते हैं? , Upwork से पैसा कैसे कमाएं , Content writing करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं , Logo Designing करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं , Data Entry करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं , Upwork Se Project Kaise Le , Upwork पर अकाउंट कैसे बनाए? , Upwork Par Account Kaise Banaye? , Upwork कैसे काम करता है , How Much One Can Earn From Upwork , upwork Se Paise Kaise Withdraw Kare , Upwork के फायदे क्या है , Upwork Kya Hai , fiverr , freelance jobs online , what is freelancer job , best freelancing sites , freelance jobs meaning , up ka list , upwork me account kaise banaye , upwork app kya hai , upwork does it work , upwork headquarters , upwork explained , upwork examples
Spread the love

Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं की पूरी जानकारी हिंदी में :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं से Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |




अपवर्क क्या है? – Upwork Kya Hai 

अपवर्क एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन काम करने देती है। या फिर आप इसे Online Job भी कह सकते हैं अगर हम इसे आसान भाषा में समझें तो यह एक Freelancing website है। मतलब यह जरूरतमंद लोगों को Freelancer मुहैया कराता है। बहुत से लोग इसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाते हैं। इसमें किसी काम के लिए फ्रीलांसर होता है और किसी दूसरे काम के लिए क्लाइंट भी। लेकिन पैसे कमाने के लिए उस पर अकाउंट बनाना पड़ता है।

Upwork क्या है, इसे अब हम आसान शब्दों में समझते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप Web designing का काम जानते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट के लिए डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं। तो आप खुद को वेब डिजाइनिंग के लिए एक फ्रीलांसर बता सकते हैं। मान लीजिए आप अपनी वेबसाइट के लिए एक वेब डेवलपर की तलाश कर रहे हैं। तो आप Upwork की मदद से Web Developer Freelancer ढूंढ सकते हैं।

Upwork पर क्या-क्या काम कर सकते हैं? 

अपवर्क (Upwork) एक ऐसा ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर अनेक तरह की वैरायटी वाली जॉब उपलब्ध है। यहाँ पर क्लाइंट वो सब जब पोस्ट करते हैं जोकि आनलाइन डिजिटल जॉब के माध्यम से पूरी की जा सकती हैं।

अपवर्क पर निम्नलिखित तरह की ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं।

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
  • टाइपिंग जॉब (Typing Job)
  • ट्रांसलेशन (Translation)
  • ट्रांसक्रिप्सशन (Transcription)
  • ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing)
  • लोगो डिजाइनिंग (Logo designing)
  • पैम्पलेट डिजाइनिंग (Pamphlet designing)
  • ब्रोशर डिजाइनिंग (Brochure designing)
  • ऑन पेज ऑफ पेज एसईओ (On-page and Off-page SEO)
  • कंटेंट राइटिंग (Content writing)
  • आर्टिकल राइटिंग (Article writing)
  • मोबाइल एप डेवलपमेंट (Mobile app development)
  • प्रूफरीडिंग एंड एडिटिंग (Proofreading and Editing)
  • वीडियो एडिटिंग (Video editing)
  • वॉइस ओवर (Voice over)
  • सॉन्ग राइटिंग (Song writing)
  • आर्टिकल राइटिंग (Article writing)
  • वेब डिजाइनिंग (Web designing)
  • वेब डेवलपमेंट (Web development)



Upwork से पैसा कैसे कमाएं

दोस्तों पैसे कमाने के लिए तो आपको या पर भी काम करना ही होगा। Upwork पर भी आपको काम करने के ही पैसे मिलेंगे। अकाउंट बनाने के बाद Upwork पर आपको जो भी आर्डर मिलते हैं। आप उन आर्डर को कंप्लीट करते हैं। उसी प्रकार से आपको या से पैसा मिलता है।

Upwork एक प्रकार का ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहां पर आपको बहुत ही आसानी से काम मिलता है। लेकिन उस काम को आप जैसे जैसे कंप्लीट करते हैं, वैसे वैसे आपको यहां से पैसे मिलते हैं।

Content writing करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों कंटेंट राइटर की भी वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है। अगर आप एक कंटेंट राइटर है, और आपको Content writing का काम नहीं मिल पा रहा है, तो आप अपवर्क के माध्यम से इस काम को करके और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक कंटेंट राइटर है, तो आप Upwork की प्रोफाइल बनाते हैं, तो वहां पर आप अपने योगिता और स्किल के अंदर Content writing एक्सपीरियंस लिख देना है, इससे आपको Upwork पर जितनी भी कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड जॉब होगी वह काफी आसानी से मिल जाएगी।

जैसे-जैसे आप पर Content writing का वर्क करते रहेंगे, वैसे-वैसे आपके प्रोफाइल का रिव्यू भी बढ़ेगा, और जब आपकी प्रोफाइल का नीलू काफी अच्छा हो जाए। तो उसके बाद आपको अब वर्क से काफी बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी मिलना शुरू हो जाएंगे। इसी प्रकार आप Upwork के माध्यम से अपने कंटेंट राइटिंग के काम को काफी अच्छे से कर सकते हैं, और इस काम को करके काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। वर्तमान समय में ही नहीं अभी कंटेंट राइटिंग के काम को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है।

Logo Designing करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों Logo Designing को लेकर भी काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां लोगो डिजाइनर को ढूंढती रहती है। अगर आपको लोगो डिजाइनिंग का काम करना आता है, और आप अच्छे से हाई क्वालिटी लोगों को डिजाइन कर सकते हैं, तो आप Upwork के साथ ज्वाइन होकर लोगो डिजाइनिंग के काम को शुरू कर सकते हैं।

वर्तमान समय में भी अगर आप Upwork पर जाकर चेक करेंगे तो आपको लोगो डिजाइनिंग के लिए कई अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट देखने को मिल जाएंगे। आप उन प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट कर के लोगो डिजाइनिंग के काम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।




Data Entry करके Upwork से पैसे कैसे कमाएं

आजकल डाटा एंट्री का काम भी काफी सुर्खियों में चल रहा है। बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां डाटा एंट्री का काम करवाने के लिए एंप्लॉय को फाइंड कर रही है। अगर आपको डाटा एंट्री का काम करने का थोड़ा बहुत नॉलेज है, तो आप Upwork के साथ ज्वाइन होकर अपने डाटा एंट्री के काम को पैशन से प्रोफेशन में बदल सकते हैं। डाटा एंट्री का काम करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आप इस काम को बहुत आसानी से पार्ट टाइम कर सकते हैं। डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप होना अनिवार्य है।

दोस्तों आपको अवसर पर इन सभी वर्क के अलावा भी कई अलग-अलग प्रकार के ऑनलाइन काम के प्रोजेक्ट देखने को मिल जाता है। जैसे ड्रॉपशिपिंग, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि। जैसे कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट देखने को मिल जाता है। अगर आप उनमें से किसी भी प्रोजेक्ट को अच्छे तरीके से कंप्लीट कर सकते हैं, तो आप उन प्रोजेक्ट के माध्यम से काफी अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं।

Facebook Kya Hai? | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Upwork से Work कैसे प्राप्त करे? – Upwork Se Project Kaise Le

Upwork Hindi Jobs – अपवर्क पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने स्कील के अनुसार वेबसाइट की अलग-अलग Categories में से एक को सेलेक्ट करना है। अपवर्क पर दुनियाभर के लोग अपना Official Work Online करवाने के लिए Requirement Upwork पर भेजते है और अपवर्क Requirement Post को अलग-अलग Categories में रखता है। आपको सही Requirement Post पर अपना Proposal लिखकर भेजना है।

इस प्रपोजल में आपको इमेल की तरह Massage में अपनी सारी Details भेजनी है, मतलब अपना Resume भेजना है। अगर आपका Proposal Accept होता है तो उसके बाद आपको काम मिलता है। अब आपको निश्चित समय पर काम पुरा करके देना होता है, और यहां घंटे का पेमेंट जुड़ता जाता है और अंत में 20% अपवर्क अपनी फीस लेकर बाकी पेमेंट आपको देता है।

कुछ ट्रिक से आप जल्दी काम प्राप्त कर सकते है, जैसे

  1. अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाए,
  2. अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते रहे,
  3. लगातार नये Proposal भेजते रहे,
  4. अपनी स्कील के कीवर्ड पर काम की तलाश करे,
  5. Proposal को आकर्षक लिखने की कोशिश करे,
  6. पहला काम प्राप्त करने तक हार न माने।




Upwork पर अकाउंट कैसे बनाए? – Upwork Me Account Kaise Banaye

अगर आपके पास भी यही सवाल है। कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye, तो आपको Upwork.Com Jobs, Upwork.Com Login पर अकाउंट बनाना सिखना होगा। इसके लिए आपको Account बनाने की निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया को पढ़ना होगा, ताकि आप जब अकाउंट बनाए, उससे पहले तैयारी कर सके। तो चलिए कुछ चरणों में देखते है कि 

Upwork Par Account Kaise Banaye?

Step 1 :- 

सबसे पहले आपको आपको “Upwork.Com वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आपको Sign Up का विकल्प मिलेगा। ऑपशन पर क्लिक करने के बाद आपको चुनना होगा कि आप Freelancer के रूप में काम करना चाहते है या फिर Hire करना चाहते है। आपको Freelancer के रूप में कार्य करने के लिए “Freelancer” विकल्प का चयन करना है।

Step 2 :-

अब आपके सामने “Account Create” करने के लिए तीन विकल्प मिलते हैं।

  1. Continue With Google Account
  2. Continue With Linkedin
  3. Work Email Address

अगले पेज में आपको “Country Select” करनी है ओर “I Want Work” विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद “Terms And Conditions” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Step 3 :- 

अब आपको तीन ऑपशन मिलेंगे, जो निम्न है

  1. Import From Linkedin
  2. Upload Your Resume
  3. Fill Out Manually (15 Min)

अगर आपके पास अपना स्वयं का Linkedin Account या Resume तैयार नही है तो आप अंतिम का चयन कर सकते है।

Step 4 :- 

अगले चरण में आपको अपनी स्कील से संबंधित एक आर्षक टाइटल देना है। इसके बारे पहले ही सोच ले।

Step 5 :-

अब आपको अपने कार्य से संबंधित Work Experience फॉर्म भरना होगा, जिसमें Title, Company Name, Location, Description And Work Start & End Date के विकल्प मिलेंगे। अगर आपके पास Experience नही है, तो आपको शुरुआत में ही “As A Fresher” विकल्प का चयन करना है।

Step 6 :-

अगले चरण में आपको अपनी Language सेलेक्ट करनी है और Language Proficiency को सेलेक्ट करना है।

Step 7 :-

अब आपको अपनी Skill से संबंधित Tags देने हैं, जैसे- Content Writer, Seo, Seo Strategy, Technical Seo आदि। यहां पर आप अधिकतम 15 Skills Tags दे सकते हैं।

Step 8 :- 

इस चरण में आपको अपना बायोडाटा देना है और आपका बायोडाटा 100-4890 Characters का होना चाहिए।

Step 9 :-

अब आपको अपने काम से संबंधित कैटेगरी चुननी है। ये Categories हमने लिख रखी है, जिसमें से कैटेगरी चुनने के बाद आपको Subcategory चुननी है और आगे बढ़ना है।

Step 10 :-

अब आपको Hourly Rate देनी है, मतलब प्रतिघंटे की कीमत बतानी है। यहां पर आप 3-999 डॉलर तक की Value रख सकते है। यहां पर आपका 20% Upwork रखेगा और 80% आपको मिलेगा।

Step 11 :-
अब आपको अपना Clear Photo (Only Face) चाहिए होगा और फिर Country, Street Address, City, Zip Code और Phone Number देने होंगे।

Swagbucks Kya Hai? Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye

Upwork कैसे काम करता है

अब तक आप यह तो जान चुके होंगे कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन कभी-कभी यह भी सवाल मन में आता है कि अपवर्क कैसे कमाई करता है और क्या अपवर्क मुफ्त सेवा देता है? हम आपको बताना चाहंगे कि अपवर्क के साथ कोई भी व्यक्ति मुफ्त में जुड़ सकता है,

मतलब यहां पर Upwork Login Sign Up या अकाउंट बनाने के लिए किसी भी तरह की फीस नही देनी पड़ती है। हालांकि यहां पर स्टैंडर्ड प्लान को प्लस प्लान में बदला जा सकता है, जिसके लिए महिने में $10 का भुगतान करना पड़ता है। इस तरह अपवर्क पर फ्री में अकाउंट बनाकर काम प्राप्त कर सकते है। लेकिन अपवर्क की सर्विस बिल्कुल भी फ्री नही है, मतलब अपवर्क फ्रीलांसर के काम के पेमेंट का 20% शुल्क लेता है।



उदाहरण से समझे तो मान लिजिए कि आपने एक काम किया और उसके लिए आपने 10$ चार्ज किया। लेकिन आपको 8$ ही मिलेंगे, जबकि $2 अपवर्क अपनी फीस ले लेगा। इस तरह अपवर्क अपनी कमाई करता है।

अपवर्क अपने अलग-अलग फ्रिलांसर से अलग-अलग कमीशन लेता है, जैसे

  • $500 से नीचे – 20% शुल्क
  • $500-$10,000 – 10% शुल्क
  • $10,000 – 5% शुल्क

Upwork से कितने पैसे कमा सकते है? – How Much One Can Earn From Upwork

यह आपके स्कील पर निर्भर करता है कि आप अपवर्क से कितना कमा पाते हैं। Upwork से पैसे कैसे कमाये? इसे बारे में हम आपको बता चुके हैं, लेकिन कितने कमा सकते है यह आप पर निर्भर करता है। क्योंकि अपवर्क पर आप अपने काम के लिए कम से कम 3$ चार्ज कर सकते है और अधिकतम $999 चार्ज कर सकते है। यह चार्ज सिर्फ एक घंटे के लिए है, अगर आप दिन में कई घंटे काम करते हैं तो आप कई गुना पैसे कमा सकते हैं।

Upwork से Payment Withdrawal कैसे करे – Upwork Se Paise Kaise Withdraw Kare

अपवर्क पर कॉन्ट्रेक्ट दो तरह से लिया जाता है, पहला प्रतिघंटे के आधार पर और दुसरा एक फिक्स्ड प्राइस के आधार पर। अगर आप प्रतिघंटे के आधार पर प्रोजेक्ट लेते है, तो साप्ताहिक आधार पर ट्रेक किया जाता है। यहां पर आपको प्रतिघंटे का हिसाब रखना होता है, ताकि सप्ताह के अंत में कार्य समाप्त होता है तो ग्राहक के पास किसी भी डिस्प्यूट के लिए 5 दिनों का समय होता हैं।

अगर ग्राहक आपके काम पर कोई विवाद नही करता है तो अपवर्क फ्रिलांसर यानी आपके अपवर्क अकाउंट में पेमेंट भेज देता है। अब आप इस राशि को Withdrawal कर सकते है। पैसे निकालने के लिए गेटवे बैंक ट्रांसफर, वायर ट्रांसफर, पेपल इत्यादि के विकल्प मिलते हैं। हालांकि फ्रीलांसर के लिए कौनसा तरिका सही है, यह फ्रीलांसर के स्थायी देश पर निर्भर करेगा।

Upwork के फायदे क्या है

  • अपवर्क फ्रीलांसर को काफी जॉब विकल्प देता हैं, अत: यहां पर आपको अपनी स्कील के आधार पर काम मिल जाएगा।
  • फ्रीलांसर अपवर्क पर दुनिया के किसी भी ग्राहक के लिए काम कर सकता है।
  • यह काफी लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, अत: यहां पर अधिक काम मिलने की संभावना है।
  • अपवर्क फ्रीलांसर को क्लाइंट के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए चैट, फोन नंबर सांझा करने की सुविधा भी देता है।
  • यहां पर क्लाइंट और फ्रीलांसर सालों तक काम कर सकते है।
  • फ्रीलांसर के अच्छे प्रदर्शन पर अपवर्क भी बोनस देता है।
  • यहां पर आपको लंबी अवधि के भी प्रोजेक्ट मिलते है।
  • पुराने ग्राहकों से रेफरल ग्राहक भी मिलते हैं।
  • यहां पर काम करने से नयी-नयी चीजे सिखने को प्रेरणा मिलती है।
  • Upwork पर पेमेंट प्राप्त करना आसान व सुरक्षित है।



Conclusion

अब आप इस लेख को पूरा पढ़ कर Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करें और Upwork Kya Hai ? Upwork से पैसा कैसे कमाएं से संबंधित किसी और प्रकार के भी सवाल जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें I

Similar Posts

One Comment

  1. You have a very engaging writing style, and I love what you have to say. Maybe you could add a bit more content to help readers connect with your message even more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *