Trading kya hai ? , Trading क्या है? Trading Kya Hai ? , Trading कितने प्रकार की होती है , Types of Trading in Hindi , Intraday Trading , Scalping Trading , Swing Trading , Short Term Trading , Long Term Trading , ट्रेडर कौन होते है? , Trading Account कैसे बनाए? , Trading Account बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज , Trading और Investment में क्या अंतर है? , Trading Se Paise Kaise Kamaye , सही Stock/Share को कैसे सेलेक्ट करे , High Liquidity वाले स्टॉक पर निवेश , Volatility की जांच करना , Trend पर तीखी नजर , सही समय पर स्टॉक बेचे , अफवाहों से बचे , Trader बने, न कि Investor , सीमित निवेश करे , Trading करके पैसे कमाने से पहले जान ले ये कुछ बाते , शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी ले , expert की राय ले ? , शुरुवात में निवेश राशि कम रखे । , कम दाम में अच्छे शेयर खरीदे ? , बेचते समय लालच से दूर रहें ? , trading in hindi meaning , ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है , ट्रेडिंग कैसे सीखें , ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है , ट्रेडिंग कंपनी क्या होती है , स्विंग ट्रेडिंग क्या है , non trading meaning in hindi , डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है , tradingview , trading for beginners , trading app , online trading , stock trading , day trading , trading strategy , trading india
Spread the love

Trading kya hai ? :- नमस्कार दोस्तों आज के इस Artical मे हम आपको बताने वाले है की Trading kya hai ,Types of Trading in hindi, Trading Se Paise Kaise Kamaye.

Contents

Trading क्या है? Trading Kya Hai ?

किसी भी सामान/ वस्तु को खरीदना और बेचना जिससे मुनाफा( profit) कामाया जा सके, यही Trading है, और अगर यही काम स्टॉक मार्केट में शेयर को ख़रीदकर और शेयर बड़ जाने पर उसे बेचकर मुनाफा(profit) कमाना है Trading कहलाता है, अर्थात शेयर को खरीदकर उसे स्टॉक मार्केट में बेचना ही टेक्निकल भाषा मे Trading कहलाता है।



Trading के द्वारा आज वर्तमान में बहुत से लोग शेयर को खरीद और बेचकर लाखो मुनाफा कमा रहे है, और अपने कैरियर को स्टॉक मार्केट में बना रहे है। आप भी अगर Trading से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपको इस क्षेत्र के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। बिना जानकारी के अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखेंगे तो आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Read More :- Upstox kya hai? Upstox Se Paise Kaise Kamaye

शेयर खरीदना + शेयर बेचना = मुनाफा = Trading

Trading कितने प्रकार की होती है (Types of Trading in Hindi)

लोग कई प्रकार से शेयर खरीदते और बेचते हैं, जिसके कारण Trading भी कई प्रकार की होती है. जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के Trading के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है –

#1 Intraday Trading (इंट्राडे Trading)

Intraday Trading एक दिन के लिए ही की जाती है. अर्थात जिस दिन आप Stock या शेयर खरीदते हैं तो उसी दिन मार्किट बंद होने तक उसे बेच भी देना पड़ता है.

Intraday Trading 9:15 से लेकर 3:30 तक होती है. आप सुबह के 9:15 तक किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और शाम को 3:30 तक आपको उन शेयर को बेचना होता है. या आपका शेयर 3.30 बजे अपने आप बिक जाता है.

#2 Scalping Trading (स्काल्पिंग Trading)

Scalping Trading भी एक दिन के लिए की जाती है, मतलब कि मार्किट के बंद होने तक आपको अपने ख़रीदे शेयर बेचने होते हैं. लेकिन Scalping Trading में शेयर बेचने के लिए आपके पास पुरे दिन का समय नहीं होता है आपको शेयर बेचने के लिए कुछ ही मिनट या घंटे का समय मिलता है.

जैसे आपने किसी कंपनी के शेयर ख़रीदे और उसे बेचने के लिए आपके पास 15 मिनट का समय है, तो आपको 15 मिनट के अन्दर ही निर्णय लेना पड़ता है कि शेयर बेचना है या नहीं. Scalping Trading में लेन देन बहुत अधिक होती है, इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं.

#3 Swing Trading (स्विंग Trading)

Swing Trading में आपके पास शेयर को बेचने के लिए 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन का समय होता है. माना आप आज शेयर खरीदते हैं तो उसे आप 1 हफ्ते से लेकर 15 दिनों के अंदर कभी भी बेच सकते हैं जब उस शेयर के दाम सबसे अच्छे हों.

#4 Short Term Trading (शोर्ट टर्म Trading)

जब ट्रेडर कुछ महीनों के लिए शेयर खरीदते हैं तो इसे Short Term Trading  कहते हैं. Short Term Trading  में ट्रेडर कुछ महीनों तक शेयर को Hold करके रखते हैं और फिर दाम बढ़ जाने पर शेयर बेच कर मुनाफा कमाते है.

#5 Long Term Trading (लोंग टर्म Trading)

जब आप एक साल या इससे अधिक समय के लिए Trading करते हैं तो इसे Long Term Trading कहते हैं. Long Term Trading में ट्रेडर लम्बे समय के लिए शेयर को Hold करके रखता है और जब शेयर का दाम बढ़ जाता है तो उसे बेचकर मुनाफा कमाता है.अब आप लोग समझ गए होंगे कि Trading क्या है. अब जानते हैं कि आप कैसे Trading कर सकते हैं. 




ट्रेडर कौन होते है?

Trading का काम करने वाले अर्थात शेयर को खरीदकर और बेचकर मुनाफा कमाने वाले लोग ही ट्रेडर कहलाते है। हर दिन कोई न कोई नए ट्रेडर Trading की फील्ड में अपना पैसे को इन्वेस्ट कर मुनाफा करते है, और इस फील्ड से लाखों पैसे मुनाफे के तौर पर कमाते है। लेकिन कोई भी व्यक्ति ट्रेडर ऐसे ही नहीं बन जाता क्योंकि उसके पीछे काफी मेहनत होती है।

मेहनत के साथ साथ शेयर मार्केट की सटीक जानकारी भी इस क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखती है। अभी कोई ट्रेडर बिना सोचे समझे किसी ट्रेड में एंट्री करता है तो ऐसे में उसका पैसा खतरे में पड़ जाता है। इसलिए एक सही ट्रेडर वही होता है जो हमेशा सोच समझकर ट्रेड लेता है। 

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले दो ही लोग होते है-

* निवेशक (Investor)
* व्यापारी (ट्रेडर)

Trading Account कैसे बनाए?

Trading के लिए Trading अकाउंट भी बनाए जाते है, और यह अकाउंट ऑनलाइन डॉक्यूमेंट Submit करके बनाये जा सकते है। Stock Trading Account बनाने के लिए आपको एक Stock Broker की जरूरत होगी, जो आपका Trading और Demat Account बनाए।

पहले के समय में यह अकाउंट ऑफलाइन बनाया जाता था, लेकिन वर्तमान में कई कंपनीयां है, जो ऑनलाइन Trading खाता बनाते है, जैसे Zerodha, Upstox, Angelone, Coinswitch etc. यह अकाउंट शून्य फीस के साथ शुरू किये जाते है, हालांकि इसके लिए आपको अपनी बैंक डायर व पैन कार्ड देना होगा, जिससे आप अपनी KYC पूर्ण करेंगे।

लेकिन ध्यान दे कि KYC के लिए कई धोखे होते हैं, अत: पहले Stock Broker का कोई भी कंपनी से संबंधित Proof मांगे और उसके बाद अपनी जानकारी दे। इसके अलावा उनके साथ OTP, Password या User ID बिल्कुल शेयर न करे।

मेरे सुझाव के अनुसार आप Groww पर अपना Free Account बना सकते हैं।

  • 0 Rupees Maintenance Charge
  • Give Simple Design And User Friendly Interface
  • Get Chart And Tools
  • खरिदे व बेचने की प्रक्रिया आसान

Trading Account बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अकाउंट बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती हैं, जैसे-

  • Bank Diary
  • Pan Card
  • Aadhaar Card
  • Voter ID / Driving Licence
  • 18 Years Age For Demat Account

Trading और Investment में क्या अंतर है?

Trading से पैसे कमाने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट और एक Trading अकाउंट होना चाहिए। 

  1. Trading में शेयर को short term के लिए खरीदा जाता है। वहीं Investment में शेयर को लंबे समय के लिए खरीद लिया जाता है।
  2. Trading  में टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी होना जरूरी होता है। वहीं Investment में fundamental analysis की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।
  3. Trading कि अवधि 1 साल तक की होती है। वहीं निवेश कि अवधि 1 साल से ज्यादा कि होती है।
  4. Trading करने वाले लोगों को traders कहा जाता है। वहीं निवेश (Investment) करने वाले लोगों को निवेशक (Invester) कहां जाता है।
  5. Trading short term मुनाफे को कमाने के लिए किया जाता है वहीं निवेश लंबी अवधि के मुनाफे को कमाने के लिए किया जाता है।

Trading Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको शेयर बाजार के बारे में थोडा बहुत जानकारी है तो आपको यह भी पता होगा कि शेयर बाजार से लोग रातों रात करोड़पति भी बन जाते हैं और कई लोग अपनी सम्पति को गंवा भी बैठते हैं. Trading से पैसे कमाने का जरिया यही है कि आप कम दाम में किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं

जब उस शेयर के दाम बढ़ जाते हैं तो उसे बेच कर आप मुनाफा कमाते हैं. अगर आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर के Price बहुत अधिक बढ़ जाते हैं तो आप ज्यादा मुनाफा Trading से कमा सकते हैं. Trading से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर बाजार के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए या फिर आप शुरुवात में किसी ट्रेडर की मदद लेकर पैसे कमा सकते हैं.



शेयर बाजार में जरुरी नहीं कि हर बार आपको मुनाफा ही हो, सही जानकारी न होने के कारण आप अपने पैसे भी गवां सकते हैं. इसलिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले शेयर बाजार में बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें. शेयर बाजार में बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए आप YouTube विडियो देख सकते हैं, Blog पढ़ सकते हैं, या किसी ट्रेडर से शेयर बाजार के बारे में सीख सकते हैं.

Read More :- Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे?

सही Stock/Share को कैसे सेलेक्ट करे

ट्रेंडिग में सही समय पर सही स्टॉक को खरिदना व बेचना जरूरी होता है, और ऐसे स्टॉक को चुनने के लिए आप निम्नलिखित ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

High Liquidity वाले स्टॉक पर निवेश

High Liquidity का मतलब ऐसे स्टॉक से है, जिस पर अन्य लोग सबसे ज्यादा इंवेस्ट कर रहे है। यह Trading की एक बेस्ट ट्रीक मानी जाती है, क्योंकि जिस स्टॉक पर ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश कर रहे है, तो हो सकता है कि उस स्टॉक के शेयर के दाम आगे अवश्य बढ़ेंगे।

Trading के समय आप जिस स्टॉक को खरिदना चाहते है, उसका Liquidity और Market Flow अवश्य जांचे। और पता करे कि कौन-सा स्टॉक कितना अधिक Successful है। हो सकता है कि इस तरह के स्टॉक में ज्यादा अधिक मुनाफा न मिले, लेकिन इस स्टॉक में आपको हानी होने के अवसर बहुत कम अवसर होते है।

Volatility की जांच करना

किसी भी तरह के शेयर या स्टॉक के दाम में लगातार घटते और बढ़ते हुए ग्राफ को Volatility कहा जाता है। दूसरी ट्रिक यही है कि Intraday Trading के समय ऐसे स्टॉक पर निवेश करे जिसके दाम घटते व बढ़ते हो। इससे अनुमान लगाना आसान हो जाएगा कि कम दाम घटेंगे और कम बढ़ेंगे। 

इसके अलवा ऐसे स्टॉक पर बिल्कुल भी निवेस न करे, जिनका Volatile नेचर Up-Down नही होता है। क्योंकि ऐसे स्टॉक कई समय तक Inactive होते हैं।

Trend पर तीखी नजर

इसका मतलब समझ चुके होंगे कि मार्केट में कौनसी चीज ट्रेंड में चल रही है, या आने की पूरी संभावना है। ऐसे स्टॉक पर निवेश कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे कि आपको उस स्टॉक के Past Performance की अच्छी Study करनी होगी। इससे 70% अनुमान सही लगते है।

ध्यान दे कि आप पूरी तरह से Past Performance पर ही Reliable न रहे, क्योंकि हो सकता है कि Outcome बिल्कुल उल्टा हो जाए। ट्रेंड स्टॉक को चुनने के लिए कुछ बातों का विश्लेषण करें, जैसे Open Price, Close Price, Chart Pattern, Range, Indicator Etc. एक बात याद रखे की ट्रेंड हमारा दोस्त होता है।

सही समय पर स्टॉक बेचे

आपने यह कहावत अवश्य सुनी होगी कि लालच बुरी बला है, और यह कहावत Trading के लिए भी है। कई बार हमें शेयर की प्राइस बढ़ने लगती है और बढ़ती जाती है। हम लालच में रहकर ज्यादा समय तक इंतजार करने लग जाते है। ऐसे मे कई बार होता है कि स्टॉक की बढ़ी रही प्राइस अचानक घट जाए।

इससे आपको एक साथ बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है, तो आपको लालच को शांत रखना होगा और एक निश्चित प्रोफिट मिलने के बाद अपने शेयर बेच दे। अब इसी प्रोफिट के पैसों से दूसरे शेयर में स्टॉक परनिवेश करे।

अफवाहों से बचे

वर्तमान समय में कई लोग शेयर मार्केट से ही कमाई कर रहे हैं, और कई लोग अफवाह फैला देते है कि इस स्टॉक के प्राइस बढ़ेंगे। यह अफवाहे आपको टीवी विज्ञापन, मोबाइल विज्ञापन, न्यूजपेपर, दोस्त आदि से मिल सकती हैं। हालांकि यह भी नही कहा जा सकता है कि ये सभी गलते है। मेरे कहने का मतलब है कि आप उन टिप्स पर फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करे। 

Trader बने, न कि Investor

कई लोग सिर्फ Invest करने के बारे में सोचते है, और रिजल्ट 50-50 होता है। मतलब लक अच्छा रहा तो मुनाफा होगा और लक अच्छा नही हुआ तो घाटा होगा। इसलिए अपनी Mentality को बदले और Investor की जगह Trader बने।




Trader जिस स्टॉक को खरिदना चाहता है, उस पर पूरी रिसर्च करता है और अनुमान लगाता है कि यह स्टॉक भविष्य में क्या परिणाम देगा। ध्यान कि एक ट्रेडर की खासियत होती है कि वह धैर्यवान और चौकना होता है।

सीमित निवेश करे

दुनिया में ऐसे कई ट्रेडर है, जिन्होंने Trading में अपने घर, जमीन, गाड़ीयां सब बेचे हैं। क्योंकि Trading में व्यक्ति एक बार हारने के बाद फिर खेलने को कोशिश करता है, ताकि पिछले नुकसान की भरपाई हो सके। लेकिन हो सकता है कि दुबारा नुकसान हो। उसके बाद आप यह प्रक्रिया दौहराते रहते है और अंत: में आप लोन लेने तक भी पहुंच जाते है।

इसलिए सीमित निवेश ही करे, और हार व जीत की आदत बना ले। आप जीत पर खुशी मना सकते है, लेकिन हार पर कभी निराश या दुखी न हो। क्योंकि इस मार्केट में उतार-चढ़ाव होते रहते है।

Trading करके पैसे कमाने से पहले जान ले ये कुछ बाते

दोस्तो जैसा की हमने ऊपर भी कहां है, Trading एक दिमाग का खेल होता है जहां पर आपको Trading करने के पैसे कमाने के लिए सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। जिस भी कंपनी के आप शेयर खरीद रहे हैं। उस कंपनी के शेयर के मार्केट में वैल्यू क्या है। दोस्तों जब भी आप किसी भी शेयर के ऊपर निवेश कर रहे हैं निवेश करने से पहले यहां पर मैंने आप कुछ टिप्स बताए हैं उन टिप्स का जरूर ध्यान रखें।

(1) शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी ले

दोस्तो यदि आप शेयर मार्केट के अंदर नए हैं और आपको शेयर मार्केट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो कोई भी शेयर में निवेश करने से पहले आप थोड़ी जानकारी शेयर मार्केट के बारे मे अवश्य प्राप्त करे। किसी के भी कहने पर शेयर मार्केट मे सीधा निवेश न करे। 

(2) expert की राय ले ?

दोस्तो आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीद रहे है। उसे खरीदने से पहले expert की राय अवश्य ले। आज के समय में आपको Trading के लिए राय देने वाले बहुत सारे एक्सपर्ट मिल जाते हैं। आप बहुत यूट्यूब चैनल का और टेलीग्राम चैनल का सहारा ले सकते हैं जहां पर आप बहुत सारे एक्सपर्ट फ्री के अंदर किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के बारे में राय देते हैं।

(3) शुरुवात में निवेश राशि कम रखे ।

दोस्तो यदि आप शेयर मार्केट की दुनिया में नए हैं तो। शुरुआती तौर पर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने वाली राशि कम रखनी चाहिए। शेयर मार्केटिंग जुए की तरह होता है जहां पर आप पैसे कमा भी सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ से पैसे हार भी सकते हैं। इसलिए जब तक आप को शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान ना आ जाए तब तक जोखिम हो सके उतना कम से कम ले।

(4) कम दाम में अच्छे शेयर खरीदे ?

दोस्तो जैसा की हम सब लोग जानते Trading में शेयर के दाम ऊपर नीचे होते रहते हैं। इसलिए आपको हमेशा शेयर के बारे में अपडेट रहना चाहिए कि कौन से शहर के दाम कम हुए हैं और गिरे है। और आपको लगे कि इस शेयर की मार्केट वैल्यू वापस ऊपर जाएगी उसी शेयर पर पैसे लगाकर उसे खरीदना चाहिए।

(5) बेचते समय लालच से दूर रहें ?

आप अपने शेयर को बेच रहे हैं ,बेचते समय ध्यान पूर्वक शेयर बेचे किसी की भी बातों में आकर अपने शेयर को ना बेचे। और शेयर को बेचते वक्त लालच से दूर है ,कई बार हमें हमारे शेयर की अच्छी कीमत मिल रही होती है। लेकिन हम लालच को जाते हैं और चक्कर में रह जाते हैं कि हमारे शेयर की मार्केट वैल्यू बुरा की जाएगी उसके कारण हमें कई बार बहुत ज्यादा घाटा उठाना पड़ता है।



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Trading Kya Hai ? Trading Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“ Trading Kya Hai ? Trading Se Paise Kaise Kamaye “

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *