दोस्तों आज हम इस लेख में Christmas से संबंधित Small Business Ideas For Christmas Day के बारे में जानेंगे जिसे आप Christmas के छुट्टियों के समय में इस बिज़नेस को करके लाखो रूपये कमा सकते है। Christmas, ईसाई समुदाय के लोगो का सबसे बड़ा त्यौहार होता है
ईसाई समुदाय के लोग हास् और उल्लास के साथ मनाते है लेकिन आज के समय में देखा जाये तो Christmas के त्यौहार को दुनिया के हर कोने में लोगो के द्वारा मनाया जाता है। अगर बिज़नेस के नजरिये से देखा जाये तो Christmas के त्यौहार में आप छोटे से बड़े अलग अलग प्रकार के बिज़नेस को सुरु कर सकते है जो नीचे निन्म प्रकार से दिए गए है।
Contents
” Small Business Ideas For Christmas Day “
01 Event Organizer
Christmas के त्यौहार में लोग एक जुट होकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते है जिसमे लोगो को गाना बजाना और नाच गाना करना पसंद होता है इसमें एक बड़े से ट्री के निचे सभी खुश हाल तरिके से इस पर्व को इंजॉय करते है। जिसे देखते हुए लोग इस प्रकार का आयोजन करके लाखो कमाते है इस तरह के आयोजन में सभी प्रकार की व्यवस्था की जाती है
जैसे :- खाना पीना, गाना बजाना, नाचना और Christmas के उस पालो को इंजॉय करवाना आदि। कार्य क्रम आयोजन के बिज़नेस में लोगो को अपने आयोजित किये हुए स्थान में आमंत्रित करना होता है जिसमे प्रवेश शुल्क से प्रॉफिट कमाया जाता है ऐसे कार्य क्रम में लोगो को जाना काफी पसंद होता है जिस कारण इस बिज़नेस में आयोजन करता लाखो कमाते है।
02 Design and Sale of Christmas Cards
अपने देखा होगा की न्यू ईयर के समय छोटे बच्चे एक दूसरे को ग्रीटिंग दिया करते है उसी प्रकार Christmas के पर्व में भी लोगो के द्वारा ग्रीटिंग दिया जाता है यह ग्रीटिंग अपने और दुसरो की खुसी को जाहिर करता है। अगर आप Christmas ग्रीटिंग का बिज़नेस करना चाहते है
आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते है इसमें खास कर लोगो के पसंद को ध्यान में रख कर ग्रीटिंग तैयार किया जाता है जिसको आप आसानी से डिज़ाइन कर सकते है और सकते है। इस तरह के छोटे बिज़नेस को करके लाखो कमाया जा सकता है लेकिन इसे करने वाले बहोत कम ही व्यापारी होते है इसलिए यह बिज़नेस आपको एक अच्छी कमाई करके दे सकता है।
03 Christmas Musical Show
Christmas के पर्व में सभी लोग संगीत से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते है वो अधिक से अधिक इस पर्व को एन्जॉय करना पसंद करते है इसलिए संगीत शो का एक सफल कार्यक्रम साबित होता है यदि आप भी संगीत में माहिर है और लोगो को एक अच्छा संगीत सुना सकते है तो आप इस बिज़नेस आइडियाज को बखूबी तरिके से कर सकते है।
यह आईडिया Christmas के अलावा आप न्यू ईयर, शादियों और किसी कार्यक्रम में कर सकते है इसमें कमाई करने का सुनहरा मौका होता है इसे आप अकेले भी कर सकते है केवल आपको इसे प्रमोशन की जरूरत है ताकि लोगो को आपके संगीत शो के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके।
04 Artificial phool
आर्टिफीसियल फूल बनाना Christmas और नए साल के मौसम में सबसे अच्छा गिफ्ट है। आप इसे खुद से आसानी से बना सकते हैं। लोग सजावट के लिए अच्छी क्वालिटी वाले फूलों का अरेजमेंट भी चाहते हैं। ऐसे में यह बिज़नेस बहुत ही लाभकारी होगा, क्योकि आप अलग – अलग तरह के फूल बनाकर सजावट के लिए बेच सकते हैं। छुट्टियों में यह बिज़नेस आइडिया (holiday business ideas) आपके लिए अच्छा रहेगा।
05 Balloons Making
अगर आप क्रिस्टमस के पर्व में कोई छोटा बिज़नेस करके सही से लाभ कमाना चाहते है तो आप बैलून बनाने का काम कर सकते है Christmas से जुड़े सांता क्लॉस और अन्य चीजों को आप गुब्बारे में बना सकते है। अलग अलग कलर के गुब्बारोे में बने सांता लोगो को अपने बिज़नेस की तरफ आकर्षित करेगी जिससे आपका बिज़नेस में कमाई होना शुरू हो जायगा और यह बिज़नेस Christmas तक ही सिमित नहीं है इसे आप बर्थडे और सदियों के लिए भी बेच सकते है।
Read More :- Data Science Kya Hai ? Data Scientist Kaise Bane
06 Coffee Business
क्रिस्टमस ऐसा पर्व है जिसे ठंड के मौसम में मनाया जाता है और ठंड के मौसम अक्सर लोग कॉफ़ी पीना पसंद करते है आप अगर कॉफ़ी के बिज़नेस को करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। कॉफ़ी का बिज़नेस एक छोटा बिज़नेस है इसे आप चर्च या कैथोलिक वाले स्थान पर लगा सकते है जिससे आपका प्रॉफिट और अधिक बढ़ सकता है क्योकि क्रिस्टमस के समय लोग रात में घूमना और मिल जुल कर बाते करना पसंद करते है।
07 Wrapping
Christmas के साथ अन्य त्योहारों में भी उपहार देने का सिलसिला चलता रहता है। जिसमे लोग अपने दोस्तों, घरवालों एवं रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में गिफ्ट की खूबसूरत पैकिंग की भी बहुत जरुरत होती है। गिफ्ट से ज्यादा उसकी पैंकिंग लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसलिए आप इस बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं। आप विभिन्न तरह के डिजाईन के जरिए उपहार को पैक करें।
08 Christmas Light Installer
हर कोई Christmas के त्यौहार के समय अपने घर की सजावट के लिए लाइटिंग करते हैं. ताकि उनका घर जगमगा उठे. इसके लिए वे अलग – अलग प्रकार की लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं. Christmas लाइट इंस्टालर के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं. कुछ लोग अपने घर में अपने हाथों से सजावट करते हैं उन्हे छोटी – छोटी लाइट्स की आवश्यकता होती हैं. आप इन छोटी – छोटी लाइट्स को बनाकर एवं उसे बेचकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
Read More :- IIT क्या है और कैसे करें
09 Christmas Cupcake Making
Christmas में कपकेक का बहोत ज्यादा महत्व होता है इसलिए इसकी मांगे ज्यादा होती है कपकेक के व्यापारी मांग को बढ़ते देख अधिक मात्रा में प्रोडक्शन करता है और अधिक लाभ कमा लेता है।
अपने भी कपकेक कभी न कभी खाया होगा यह पेस्ट्री शेप में होता है इसे बनाना आसान होता है जिसे आप अपने घर में ही बना सकते है।लेकिन इसके लिए आपको मार्केटिंग करना होता है ताकि आपके बिज़नेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक खबर पहुंच सके, और ऐसा होने पर आपके पास आर्डर की कभी कमी महसूस नहीं होगी।
10 सांता क्लॉस बनके कमा सकते है
Christmas के मौके पर हर छोटी बड़ी पार्टी में लोग सांता को बुलाते है, जो आकर सभी बच्चों की इच्छा पूरी करते हुए, उन्हें गिफ्ट्स और चॉकलेट्स देता है. कुछ लोग पार्टी में अपने किसी पहचान वाले को ही सांता बना देते है, लेकिन आजकल सांता को बुलाने के लिए इवेंट कम्पनी से कांटेक्ट किया जाता है. आप भी अगर Christmas के दिनों में कुछ अलग से बिजनेस करना चाहते है, तो सांता बनकर बच्चों को खुश कर सकते है.
” Small Business Ideas For Christmas Day “
इस तरह से आप क्रिसमस की छुट्टियों का उपयोग पैसे कमा कर कर सकते हैं. इससे आपका समय भी व्यतीत हो जायेगा और आपको मुनाफा भी होगा, क्योकि आप इस दौरान अतिरिक्त पैसे कमा सकेंगे.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.