Contents
- 1 Open Education Aur Distance Education
- 2 Open Education क्या है? – What Is Open Education
- 3 Open Education के फायदे– Advantages Of Open Education
- 4 Distance Education क्या है? What is Distance Education in Hindi?
- 5 Distance Education के फायदे– Advantages of Distance Education
- 6 Open Education & Distance Education Difference In Hindi
- 7 List of Verified UGC Approved Universities for Conducting Distance/Online Courses 2023
- 8 आज हम ने सीखा
Open Education Aur Distance Education
Open Education Aur Distance Education Kya Hai ? Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Open Education Aur Distance Education Kya Hai ? के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Open Education Aur Distance Education Kya Hai ? के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े |
Open Education क्या है? – What Is Open Education
हमारे बीच ऐसे कई लोग होते हैं जो कई कारणों जैसे- सामाजिक, आर्थिक, नौकरी या फिर कुछ परिस्थितियों की वजह से अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाते। इन लोगों के लिए मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली OPEN EDUCAION , अपनी शिक्षा को जारी रखने का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाता है।
OPEN EDUCAION में छात्र किसी आयु सीमा के बिना किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इसका फायदा वे भी उठा सकते हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है तथा वे आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखने के इच्छुक है। ओपन एजुकेशन के लिए कुछ शिक्षण संस्थान निर्धारित होते हैं। दुनिया में सबसे पहला मुक्त विश्वविद्यालय 1969 में मिल्टन कीन्स ने इंग्लैंड में स्थापित किया था।
इसका नाम उन्होंने द ओपन यूनिवर्सिटी रखा था। ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना इसलिए की गई थी जिससे जो व्यक्ति पारंपरिक विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकते वे इनके माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर सके। वही DISTANCE EDUCAION उन लोगों के लिए होती है जो नियमित कॉलेज में भाग लेने में समर्थ नहीं होते।
Read More :- NIIT Kya Hai ? Full Form Of NIIT
Open Education के फायदे– Advantages Of Open Education
- मुक्त शिक्षा हासिल करने के लिए आपको पूर्व अनुभव तथा किसी भी तरह के अकादमी के रिकॉर्ड की जरूरत नहीं होती।
- मुक्त शिक्षा में आपको पाठ्यक्रमों की अवधि में भी छूट मिलती है यानी कि 3 साल का डिग्री प्रोग्राम आप 6 साल में पूरा कर सकते हैं।
- मुक्त शिक्षा हासिल करना आसान, किफायती और सस्ता होता है।
- मुक्त शिक्षा में आपको पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध की जाती है।
- इस तरह की शिक्षा के जरिए आप अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों के साथ संपर्क स्थापित करते हैं।
Distance Education क्या है? What is Distance Education in Hindi?
Distance Education के नाम से ही पता चलता है कि यह शिक्षा किसी दूरी पर रहकर हासिल की जा सकती है। इस तरह की शिक्षा में शिक्षा देने वाले तथा शिक्षा हासिल करने वाले के बीच दूरी होती है। इस तरह की शिक्षा में शिक्षक और छात्रों के बीच दूरी के साथ छात्र और शिक्षण संस्था के बीच भी दूरी होती है।
Distance Education के फायदे– Advantages of Distance Education
- दूरस्थ शिक्षा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी पहुंच आसान है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत जैसे देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां स्कूल और कॉलेज नहीं है। ऐसे पिछड़े और सुदूर क्षेत्रों के लोग भी यहाँ शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
- इसकी दूसरी विशेषता यह है कि इस तरह की शिक्षा में ज्यादा खर्चा नहीं उठाना पड़ता क्योंकि यदि आप शिक्षण संस्था जाकर शिक्षा हासिल करते हैं तो इसके लिए आपको कॉलेज की फीस के साथ-साथ आने-जाने का किराया खाना-पीना समेत कई तरह के खर्चे का वहन करना पड़ता है। लेकिन दूरस्थ शिक्षा में आप कम खर्चे में शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
- दूरस्थ शिक्षा का दूसरा लाभ यह है कि छात्र नौकरी करते हुए भी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। कई छात्र ऐसे होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती जिस वजह से उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम धंधों में लगना पड़ता है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था काफी फायदेमंद सिद्ध होती है क्योंकि वह अपना रोजगार देखते हुए अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बढ़ा सकते हैं।
- भारत में जनसंख्या वृद्धि लगातार हो रही है जिस वजह से विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इतने सारे विद्यार्थियों को संस्थागत शिक्षा के अवसर प्रदान करना एक कठिन कार्य है। लेकिन इस समस्या का समाधान दूरस्थ शिक्षा द्वारा किया जाता है क्योंकि इसके लिए आपको संस्थागत रूप से मौजूद होने की जरूरत नहीं होती।
- दूरस्थ शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एक फायदा यह होता है कि वह किताबों से ज्ञान हासिल करने के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यमों के जरिए भी अपनी पढ़ाई करते हैं जिससे यह आसान और प्रसांगिक हो जाती है। इसके माध्यम से छात्र डिजिटल क्लासरूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि के जरिए एक दूसरे से जुड़ जाते हैं।
- डिस्टेंस एजुकेशन आपको यह फायदा देता है कि आप अपने टाइमटेबल के हिसाब से कभी भी पढ़ सकते हैं।
- डिस्टेंस एजुकेशन या दूरस्थ शिक्षा हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होती। किसी भी उम्र का व्यक्ति कभी भी शिक्षा हासिल कर सकता है।
- जिन छात्रों के पढ़ाई में कम अंक आते हैं, वे नियमित कॉलेजों (Regular Colleges) में अपने मनपसंद कोर्सेज में दाखिला नहीं ले पाते। लेकिन दूरस्थ शिक्षा के ज़रिए कम अंक आने के बावजूद वे उन कोर्सेज को कर सकते है।
- आज दूरस्थ शिक्षा ग्रेजुएशन, पीएचडी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज में उपलब्ध करवाई जा रही है।
- संस्थागत शिक्षा में छात्रों की संख्या को लेकर बाधाएं होती है। लेकिन दूरस्थ शिक्षा सर्व सुलभ है तथा इसमें असीमित संख्या में छात्र शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
Open Education & Distance Education Difference In Hindi
मुक्त एजुकेशन और डिस्टेंस एजुकेशन के बीच का अंतर निम्नलिखित है:-
- OPEN EDUCAION के लिए कुछ विश्वविद्यालय होते हैं जहां से शिक्षा हासिल की जा सकती है। वही DISTANCE EDUCAION विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जा सकती है। DISTANCE EDUCAION हासिल करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नहीं जाना पड़ता।
- OPEN EDUCAION हासिल करने वाले छात्रों के पास विकल्प होता है कि वे अपना अध्ययन केंद्र और परीक्षा केंद्र स्वयं चुन सकते हैं जबकि DISTANCE EDUCAION में छात्रों को अध्ययन केंद्र परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प नहीं मिलता है क्योंकि वे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते हैं।
- मुक्त एजुकेशन में छात्र अपने साथियों और शिक्षकों के साथ सामाजिक संपर्क स्थापित करता है लेकिन DISTANCE EDUCAION में ऐसा नहीं होता।
- DISTANCE EDUCAION के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है आप अपनी सुविधानुसार शिक्षा हासिल कर सकते है। वही ऑनलाइन एजुकेशन में शनिवार और रविवार को शिक्षा दी जाती है।
- मुक्त एजुकेशन में छात्रों की उपस्थिति या उनका अटेंडेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि जो छात्र व्यवहारिक पाठ्यक्रमों में होते हैं उन्हें कक्षा में 75 फ़ीसदी उपस्थिति दर्ज करवानी होती है जबकि DISTANCE EDUCAION में कोई भी नियमित उपस्थिति की जरूरत नहीं होती।
- मुक्त एजुकेशन में आपको पुस्तकालय की सुविधा मिलती है जबकि दूरस्थ या डिस्टेंस एजुकेशन में आपको यह सुविधा नहीं मिलती।
- मुक्त एजुकेशन आपको लैब की सुविधा मुहैया करवाता है लेकिन डिस्टेंस एजुकेशन ऐसा नहीं करता।
- डिस्टेंस एजुकेशन के मुकाबले मुक्त एजुकेशन की डिग्री ज्यादा मायने रखती है।
List of Verified UGC Approved Universities for Conducting Distance/Online Courses 2023
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Open Education Aur Distance Education Kya Hai ? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“ Open Education Aur Distance Education Kya Hai ?”
नमस्कार,
आपने अपने वेबसाइट के माध्यम से डिस्टेंस एजुकेशन के बारे में बहुत ही अच्छा लेख लिखा है , आपके पोस्ट के माध्यम से बहुत से छात्रों का सपना पूरा होगा।
मैंने अपना कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पूरा किया है , आज अगर IGNOU university न होता तो शायद मै अपना पढाई पूरा नहीं कर पाता।
जब भी हम डिस्टेंस यूनिवर्सिटी के बारे में बात करते है तो हमारे मन में सबसे पहले IGNOU यूनिवर्सिटी का नाम आता है
जिन छात्रों का पढाई किसी कारण पूरा नहीं हो पाया है अर्थात काम के चलते वो पढाई में पूरा समय नहीं दे सकते है उनके लिए डिस्टेंस एजुकेशन सबसे बेहतर उपाय है