Niche Blogging Kya Hai ? Best Blogging Niche Ideas 2022 : क्या Niche Blogging in Hindi से Bloggers लाखो रुपए कमा रहे है ? Niche Blogging के लिए कौन सा Best Niche for Blogging होना चाहिए। Blog के लिए Niche कैसे चुनें ? आपके ऐसे ही कुछ daut को आज हम हमेसा के लिए clear कर देंगे। तो Best Blogging Niche Ideas 2022 के बारे मे जानने के लिए हमारा ये पोस्ट पूरा पड़े ।
अगर आप भी blog बनाकर online paisa कमाना चाहते हैं तो आपको भी अपने ब्लॉक के लिए एक Niche choose करना पड़ेगा जो की एक profitable Niche हो profitable Niche का मतलब होता है एक ऐसी Niche जो आपको कम समय में एक अच्छी income generate कर सके |Best Niche for Blogging बहुत सारी होती है लेकिन किसी भी Niche को लेकर उस पर अपना blog बना लेने से आपको सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है |
अक्सर बहुत से Blogger यह गलती करते हैं की Successful blogger को देखकर उन्ही के Niche पर अपना Niche तैयार कर लेते हैं या फिर जो उनको अच्छा लगता है उस पर अपना ब्लॉग बना देते हैं बिना किसी research और जानकारी के वह अपना ब्लॉग बनाते हैं और बाद में उन्हें बहुत मुश्किल होती है जैसे की उनके blog में ट्रैफिक नहीं आता है Google में rank नहीं होता और यह सब समस्या तब होती है जब हम अपने ब्लॉग के लिए सही Niche research नहीं करते है ।
और यह गलती नए bloggers ज्यादा करते हैं। Blogging career मे सबसे पहला rule होता है की Blog research करना अगर आप Blog research करते है तो आपको Blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक नहीं सकता अगर आप भी और Bloggers की तरह लखो रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको Niche Blogging in Hindi के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरुरी है तो आइए हम Niche Blogging Kya Hai? Blog के लिए Niche कैसे चुनें ? के बारे में जानते हैं.
Contents
Niche Blogging Kya Hai ?
Niche Blogging Kya Hai? का मतलब होता है किसी एक topic पर Blog post करना जैसे की उदहारण के तौर पर हम मान लेते हैं अगर किसी ने food blog बनाया है तो उसमें वह सिर्फ food के बारे में ही लिखेगा और अगर किसी ने news blog बनाया है तो वह सिर्फ current news के बारे में ही लिखेगा post और blog शुरू करने से पहले ही सोचना होगा की आप किस विषय के बारे में अच्छे से लिख सकते हैं आप उसी से related अपना Niche select कर सकते हैं |
कहने का मतलब यह है की अगर आपने एक बार अपने blog के लिए niche select कर लिया फिर आपको लाइफ टाइम अपने ब्लॉग की website पर उसी topic से जुडी जानकारी देनी होगी | इसलिए आपको blog niche select करने से पहले काफी बातों का ध्यान रखना होता है एक गलत Niche आपके किये गए सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है|
Read More :- Meta Explores Decentralized Social Media Platform
Types of Niche Blogging
Niche का मतलब तो विषय होता है जिस Topic पर आप अपना ब्लॉग बनाते है अगर हम बात करे niche कितने प्रकार के होते है
- Micro Niche
- Multi Niche Blog
- Basic Niche Blog
-
Micro Niche Blog
Micro Niche Blog ऐसा blog है जिसमें एक Niche के छोटी सी केटेगरी के ऊपर आर्टिकल लिखना होता है . जैसे Health एक Niche है और Weight Loss या Diet, Nutrition, Yoga आदि एक Micro Niche हैं Micro Niche Blog में ट्रैफिक तो बहुत कम होता है पर Micro Niche Blog से कमाई अच्छी होती है क्योकि इसमें जो ट्रैफिक होता है वह Quality Traffic होता है, मतलब Traffic Quality बहुत बेहतर होती है. Micro Niche Blog में आप अपने ऑडियंस को कोई Product Offer करते हैं तो आपको अच्छा Conversion मिलता है.
-
Multi Niche Blog
जब किसी Blog में, एक से अधिक Categories पर Different Topics के Article Publish होते है , तो ऐसे Niche ब्लॉग को Multi Niche Blog कहेंगे.
उदहारण–News Websites. खेलकूद, राजनीति, प्रशासनिक, दुर्घटना, मनोरंजन, रोचक जानकारी, जैसे सभी विषयों में, News Websites आर्टिकल पब्लिश कराते हैं ये Websites किसी संस्थान या लोगों के ग्रुप के द्वारा संचालित होते है. इसी कारण ये लोग प्रतिदिन क्षमता अनुसार 100 से भी अधिक Article Post कर देते हैं.
-
Basic Niche Blog
वैसे ब्लॉग जिसमें Multi Niche और Micro Niche दोनों की तरह पोस्ट होता हैं, Basic Niche Blog कहलायेंगे. इसे समझने के लिए सबसे सटीक उदाहरण-fact websites. इनके Blog में लगभग हर Topic पर आर्टिकल मिलेंगे, परन्तु उतना ही जानकारी मिलेंगे जितना कि आम जिज्ञासा में जरुरत होता है. ये ब्लॉग में सामान्य category चुनेंगे और उसी आधार पर आर्टिकल लिखेंगे.जैसे कोई विज्ञान Main Topic चुनेगा, जिसके अन्दर Physics, Chemistry, Biology तीनों विषयों पर Article होगा. कोई अपने एक ही Blog पर पर्यावरण प्रदुषण, महात्मा गाँधी, उसी में ही Crypto currency पर भी Article लिखेगा.
Read More :- NFT (Non-Fungible Tokens) Kya Hai और NFT कैसे काम करता हैं?
Best Money Blogging Niche Ideas 2023
इस Article में, मै आपको 5 Best Money Blogging Niche Ideas बताऊँगा | जिससे की आपको एक Clue मिल जाये गए की niche Blogging किस प्रकार के topics पर होती है। जो इस प्रकार है|
अगर Affiliate Marketing Blog आप बनाते हैं तो आप किसी भी Ads Network के मुक़ाबले बहुत ज्यादा Earning कर सकते हैं। Best Niche For Blogging में यह सबसे ज्यादा Profitable Niche है |
इन्टरनेट पर अगर किसी Niche पर सबसे अधिक Blogs हैं तो वह Technology Blogging Niche हैं। दुनिया में हर तरफ Technology का मायाजाल-सा फैला हुआ हैं। अगर आप भी एक Pure Techie इंसान हैं तो फिर आपको किसी और Blogging Niche के बारे में सोचने की जरुरत ही नहीं हैं |
यह एक ऐसा Blogging Niche हैं जिसमें Content की कभी कमी नहीं होती है? क्योंकि आपको एक News Channel की तरह ही वर्तमान में चल News को अपने ब्लॉग के माध्यम से Publish करना होता हैं। वैसे तो एक News Blog के लिए हर खबर खबर होती हैं चाहें वह किसी भी Niche से हो, लेकिन फिर भी अगर आप चाहें तो किसी Special Sub-Niche पर सभी News Cover कर सकते हो। |
Travel Blog भी एक Perfect Blogging Niche हैं। अगर आपको घूमने-फिरने का सौक हैं आप जगह-जगह Travel करते रहते हो और आपको लगता हैं कि आप Traveling से सम्बंधित लोगो को काफी अच्छे-से गाइड कर सकते हो तो और इसके साथ-साथ आप एक ब्लॉग भी शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आपके Interest और Knowledge के हिसाब से के Best Blogging Niche हैं। |
अब खाना कौन नहीं खाता? किसी को खाना खाना पसंद होता हैं तो किसी को खाना बनाना अच्छा लगता हैं। आपने सैकड़ों ऐसे YouTube Channels देखें होंगे जो सिर्फ और सिर्फ नई-नई Recipes बनाना सिखाते हैं और जिनके Millions में Subscribers भी हैं। तो यह आपके लिए आपके Interest के हिसाब से के Best Blogging Niche हैं। |
Blogging Niche Select करते वक़्त किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?
अपने Blog के लिए Niche select करना सब से ज्यादा जरूरी काम होता है इसके लिए आपको बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. Blogging Niche आपको बहुत ही सावधानी से और बहुत ही समझदारी से ही select करना चाहिए. क्योंकी आप अपने ब्लॉग में बहुत कुछ Change कर सकते है जैसे की Blog Theme Change कर सकते है , Plugin Change कर सकते है यहाँ तक की आप अपना blogging Platform भी change कर सकते है लेकिन आप Niche को एक बार select कर के change नहीं कर सकते है
जो भी Niche आप select करते है उसी Name से आप अपना domain Name भी Purchase करते है और आपके सारे blog post भी उसी Topic से related होते है यहाँ तक की आपके audience भी niche specific होती है. Real बात तो ये है Blogging Niche का मतलब होता है आपका Online Business जिसे आप एक बार select करते है और अपने सारे मेहनत उस पर ही करते है.
Blog के लिए Niche कैसे चुनें
Search Volume :- Niche Select करते समय इस बात को ध्यान में रखना भी बहुत जरुरी है कि आपके Niche Blog पर सर्च वॉल्यूम कितना है. मतलब जिस निच को आपने सेलेक्ट किया है उस निच के बारे में कितने लोग सर्च कर रहें है.
CPC :- Future में हिंदी ब्लॉगिंग बहुत Boom करने वाली है जिससे हिंदी ब्लॉगर को भी अच्छी CPC मिलेगी. इसलिए हिंदी ब्लॉगर को अभी CPC पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. लेकिन हाँ अगर आप English में ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको CPC पर ध्यान देना बहुत जरुरी है तभी आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा पाओगे.
Profitable Niche :- Profitable Niche को ढूंढ़ना Important होता है। क्योंकि अगर आपके पास एक Profitable Niche है तो ही आप अपने Competitors से आगे निकल सकते हो। एक Profitable Niche से ही आप Long Term में Success प्राप्त कर सकते हो इसके साथ ही अच्छे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हो। जिसके Pass एक Profitable Niche नहीं होता वह Long Term में Success कभी नहीं प् सकता है। इसीलिए Profitable Niche को Find करना जरूरी होता है।
Competition :- अगर आप किसी topic को अच्छे से किसी को Explain कर सकते है तो आप वही Niche पर काम कर सकते है।
और आपको आज ही से इस पर काम करा चाहिए क्योंकि दिन प्रतिदिन Competition बढ़ता ही जा रहा है. आपको आज ही अपना ब्लॉग शुरू करना होगा.
FAQ – Niche Blogging Ideas 2022
Q –Blog Niche क्या होता है?
Blogging की दुनिया में हम blog के topic को niche कहते हैं।हमारा blog niche हमारे आस पास भी हो सकता है जैसे mobile, books, हमारा शरीर, cars आदी।
Q –Niche कितनी तरह का होता है?
- Micro Niche
- Multi Niche Blog
- Basic Niche Blog
Q –इस समय कौन सी Niche सबसे ज्यादा Profitable है?
वैसे तो बहुत सारी Niche Blogging Hindi profitable है जिस पर आप अपना Blogging start कर सकते है। जिनमे से कुछ Niche ऐसे होते है जो Google के Search Engine मे काफी Search की जाती है। और कुछ Niche पर ज्यादा Search नहीं किया जाता है।अगर किसी Niche पर ज्यादा Rsearches ज्यादा नहीं होती है तो उस Niche पर काम करने का कोई फायदा नहीं होता है। यहाँ हम आपको 2022 के सबसे ज्यादा Search किये जाने वाले Profitable Niche के बारे मे बताऊँगा|
- Affiliate Marketing Blog
- Technology & Reviews Blog
- News Blog
- Travel Blog
- Food Blog
आज हम ने सीखा
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की Niche Blogging Kya Hai ? Blog के लिए Niche कैसे चुनें ? Best Blogging Niche Ideas 2022 ; Blogging के लिए Niche क्यों जरुरी है ? Niche Blogging in Hindi एक तरह से Valuable Article Area होता है | इसमे आप अपने Blog के लिए एक topic select करते और फिर उसी के Basis पर आगे New Pages को Add करते चले जाते है| आइये इसे और बेहतर तरीके से समझते है |
जैसे आपका कोई Fashion Blog है तो उसमे आगे आप जो Post add करेंगे वो Fashion से relative होगा या आपका कोई Fitness Blog है तो Fitness से relative Post करेंगे | जो New Posts आप Main Niche में Add करेंगे वो आपका Sub Category कहलायेगा. General Niche में काफी सारे Niche के Ideas एक ही Blog में लिखे जा सकते है जिसके लिए Amazon सबसे best example है|
आपने Amazon में देखा होगा की इसमें बहुत सारे Products के Variety या Blog होते है| Micro Niche को mostly Bloggers money making के लिए Use करते है| Micro Niche में Micro topics पर work किया जाता है| और आपने जाना की Best Niche के चुनाव कैसे करें| किसी भी Blog Niche के लिए Knowledge, Interest, keyword Research, Traffic Analysis ये बहुत जरुरी है और साथ ही साथ ये भी देखना चाहिए की आप उस topic में ज्यादा से ज्यादा Pages को add कर सकते है या नहीं | आशा करता हूँ की अब आपको समझ में आ गया होगा की Niche क्या होता है|
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.