New Year Kya Hai , New Year Kya Hai ? , New Year क्या है ? , New Year क्यों बनाया गया था? , History Of New Year , 1 जनवरी को क्यों मनाया जाता है ? , New Year Celebration Ideas In Hindi 2023 , दोस्तों के साथ जाएं बाहर , घर पर बनाएं कुछ खास , कैम्पिंग , गेम्स , Party से करें नए साल का स्वागत , New Year , New Year festival , New Year Eve , New Year celebration , New Year 2022 , Sweet new year , When is New Year's 2022 , Types of New Year's , हिन्दू न्यू ईयर 2022 , Hindu New Year 2022 , हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाता है , हिंदी ईयर कैलेंडर , भारतीय नववर्ष के दिन क्या खाया जाता है , हिन्दू नव वर्ष 2079 कब है , हिन्दू नव वर्ष विकिपीडिया , हिन्दू नववर्ष , Hindu New Year 2022 , हिन्दू नव वर्ष क्यों मनाया जाता है , हिन्दू न्यू ईयर 2022 , हिन्दू नव वर्ष कब मनाया जाता है , भारतीय नववर्ष के दिन क्या खाया जाता है , हिंदी ईयर कैलेंडर , हिन्दू नव वर्ष विकिपीडिया , हिन्दू नव वर्ष 2079 कब है , 2 जनवरी को क्या मनाया जाता है , नया साल क्यों मनाया जाता है , 2023 आने में कितना महीना बाकी है , 1 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है , नए साल आने में कितने दिन बाकी है , 1 जनवरी कितने दिन बाद है , नया साल कब है , 1 जनवरी, 2023
Spread the love

New Year Kya Hai ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं ? Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की New Year Kya Hai ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं? इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको New Year क्या है ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं ? सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |

तो जैसा की यह साल खत्म होने को है और लोग नए साल की तैयारियों में लग चुके हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनके लिए आने वाला साल कुछ खास हो, क्या आपको पता है New Year 2023 आप बनाते क्यों हो ? क्या आपको New Year 2023 का इतिहास पता है अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताने वाले है और New Year 2023 मे नए साल की तैयारी भी खास होनी चाहिए।

और आप भी न्यू ईयर को खास बनाना चाहते हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा हैं और इस साल को पिछले साल से कुछ डिफरेंट करना चाहिए। हर साल हम एक ही चीज करके बोर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको न्यू ईयर को खास बनाने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको New Year क्या है ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं और कुछ नए साल का जश्न खास तरीके से मनाने का तरीका बताने वाले हैं।



New Year Kya Hai ? | New Year क्या है ?

नया साल एक त्योहार है जो 1 जनवरी को ग्रेगोरियन कैलेंडर के नए साल की शुरुआत पर मनाया जाता है। नए साल के त्योहार के दौरे लोग अपने पास के साल को याद करते हैं और नए साल के लिए लक्ष्य और संकल्प बनाते हैं। बहुत से लोग न्यू ईयर के त्योहार में पार्टियां और सभाएं साथ मनाते हैं और इसका त्योहार में आतिशबाजी और अन्य एंटरटेनमेंट होती हैं। काई देश में न्यू ईयर एक टाइम होता है गिफ्ट्स एक्सचेंज करने के लिए और अपने प्यार के साथ समय बिताने के लिए। ये एक त्योहार है खुशी और उम्मीद के लिए।

Read More :- New Year क्या है ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं?

New Year क्यों बनाया गया था?

नए साल को लोग इसलिए मानते हैं क्योंकि ये एक नया साल की शुरुआत होती है, जिस में नए लक्ष्य और संकल्प सेट किए जाते हैं। इसके अलावा, न्यू ईयर एक टाइम होता है अपने पिछले साल के कार्यों और अपने फ्यूचर के प्लान्स को याद करने के लिए। क्या त्योहार के दौरे लोग अपने पिछले साल के कार्यों को मूल्यांकन करते हैं और नए साल के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करते हैं। नए साल के त्योहार में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशी मानते हैं और उम्मीद से भरे होते हैं के नया साल उनके लिए बेहतर होगा।



History Of New Year

जिस न्यू ईयर को 01 जनवरी से मनाते हैं वह असल में ग्रिगोरियन कैलेंडर का नया साल है. इसके अलावा भी बहुत सारे और कैलेंडर भी चलन में हैं. मगर पूरी दुनिया में ग्रिगोरियन कैलेंडर के अनुसार ही नया साल मनाया जाता है. इस कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी. इस कैलेंडर से पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था. इस कैलेंडर में 10 महीने होते थे तथा कैलेंडर के हिसाब से क्रिसमस एक दिन नहीं आता था. क्रिसमस का एक दिन निश्चित करने के लिए 15 अक्टूबर 1582 को अमेरिका के एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया.

ग्रिगोरियन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है, और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है. इस कैलेंडर में क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को निश्चित हो गया.किसी भी कैलेंडर को सूर्य चक्र या चंद्र चक्र की गणना पर आधारित बनाया जाता है. चंद्र चक्र पर बनने वाले कैलेंडर में 354 दिन होते हैं. वहीं, सूर्य चक्र पर बनने वाले कैलेंडर में 365 दिन होते हैं. ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य चक्र पर आधारित है.

Happy New Year 2023 Images HD, Wallpapers Free Download

1 जनवरी को क्यों मनाया जाता है ?

1 जनवरी को ही इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यह ग्रेगोरियन कैलेंडर में नए साल की शुरुआत होती है। इसे मनाने का समय लोगों को अपने पिछले साल के कार्यों और अपने भविष्य के योजनाओं को याद करने के लिए होता है। इस त्यौहार के दौरान लोग अपने पिछले साल के कार्यों को evaluate करते हैं और नए साल के लिए नए उद्देश्य स्थापित करते हैं। नए साल का त्यौहार लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशी मनाते हैं और उम्मीद से भरे होते हैं कि नया साल उनके लिए बेहतर होगा।




New Year Celebration Ideas In Hindi 2023 

1. दोस्तों के साथ जाएं बाहर

जो लोग घर से दूर किसी दूसरे शहर में हैं, वह अपने रूम पार्टनर, सहकर्मी या दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की शाम या 1 जनवरी को कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं। दोस्तों के साथ फिल्म देखने या डिनर पर जा सकते हैं। शहर के पर्यटन स्थलों को भी घूम सकते हैं।

2. घर पर बनाएं कुछ खास

नए साल पर परिवार से दूर हैं और सहकर्मी व दोस्त भी इस मौके पर साथ नहीं हैं तो घर पर ही नए साल का जश्न मना सकते हैं। अपने पीजी, रूम या फ्लैट की थोड़ी सी सजावट कर लें। खाना बनाना जानते हैं तो कुछ लजीज और खास खाने में बनाएं या बाहर से ऑर्डर कर लें। अच्छा डिनर करें और फिर कोई मूवी या सीरीज देखें।

3. कैम्पिंग  

अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते थे और किसी वजह से आपका प्लान कैंसिल हो गया है तो अब घर पर भी कैम्पिंग का मज़ा ले सकते हैं। आप चाहें तो अपने घर की बालकनी, छत या गार्डन में टेंट हाउस बनाकर पार्टी को अपने हिसाब से एंज़ॉय कर सकते हैं। यकीनन इस एक्सपीरियंस को आप ज़िंदगी भर याद रखेंगे।



4. गेम्स

काफी लोग दीवाली पर कार्ड्स व अन्य गेम्स खेलकर अपने त्योहार को एंजॉय करते हैं। न्यू ईयर पार्टी में भी आप कुछ ऐसा ही प्लान कर सकते हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेंबर्स की एक लिस्ट तैयार कर लें और फिर उसी हिसाब से गेम्स प्लान कर लें। अगर काफी लोग हैं तो कार्ड्स, अंताक्षरी, ट्रूथ एंड डेयर जैसे गेम्स आसानी से प्लान किए जा सकते हैं।

5. Party से करें नए साल का स्वागत

जी हाँ आपने सही सुना आप पार्टी 2023 से करें नए साल का स्वागत और कुछ नए अनुभव हासिल करें। इससे मूड चेंज हो जाता है और आपकी क्रिएटिविटी भी निखर कर सामने आती है। सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है। आप ऐसी पार्टी ही प्लान करें, जिसकी तैयार खुद आसानी से कर सकें। ऐसा न हो कि पार्टी प्लान करने के बाद आपको अफसोस हो कि आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ गई या पार्टी ओवर  बजट हो गई।

” New Year क्या है ? और New Year 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं ? “

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *