You are currently viewing Loan Kya Hai | लोन क्या है और कैसे ले? Types of Loans

Loan Kya Hai | लोन क्या है और कैसे ले? Types of Loans

Loan Kya Hai | लोन क्या है और कैसे ले? Types of Loans :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की Loan क्या है और कैसे ले? इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Loan क्या है और कैसे ले? से Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |




हमारे देश भारत में अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं, जिससे कि उनके पास किसी काम को करने के लिए जैसे घर बनाना, कार खरीदना, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना, अपना व्यवसाय शुरू करना इत्यादि के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. इसलिए पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें जरुरत होती है लोन की. लोन लेने के लिए लोग बैंक या अनेक वित्तीय संस्थाओं, जिन्हें कि ऋणदाता कहते हैं, के पास जाते हैं और वहां अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन करते हैं.

प्रत्येक ऋणदाता की लोन देने के अपनी कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिसके आधार पर वे लोन प्रदान करवाते हैं.लोन के बारे में पुरे विस्तार से जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढना होगा, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को, और जानते हैं Loan क्या है और कैसे ले?

Loan Kya Hai – What Is Loan In Hindi

लोन का मतलब होता है कि आप किसी भी Bank के द्वारा पैसे उधार के तौर पर ले रहे हैं और निश्चित अवधि के अंदर आपको पैसे ब्याज के साथ चुकाने होंगे I अधिकांश लोग लोन बैंक या फाइनेंसियल Body के द्वारा ही लेते हैं I लोन बैंक या फाइनेंसियल Body का प्रमुख Primary Financial Products होता है I जो आम लोगों को ऑफर के रूप में प्रदान किया जाता है I लोन को हिंदी में ऋण कहा जाता है I लोन एक प्रकार का कर्ज होता है।





Loan हमारे जीवन को आसान बनाता है. आज के समय में लोन का direct connection Banks से होता है. ऐसा इसलिए करते है क्यूंकि Banks ही वो financial institutions होते हैं जो की आप Interest के साथ Loans प्रदान करते हैं. वहीँ वो बहुत ही safe और secure तरीके से आपको जल्द ही Loans प्रदान करते हैं.

लोन में इस्तेमाल होने वाले कुछ टर्म

यदि हम बात करें किसी भी प्रकार के लोन के मुख्य टर्म की तो यह तीन प्रकार के होते है जिसे आपने अक्सर अपने स्कूल के दिनों में पढ़ा या सुना जरूर होगा।

  • Principal

Principal जिसे हम हिन्दी में मूल धन भी कह सकते यह वह रकम होता है जिसे आप ऋणदाता से लोन के रूप में लेते है जिसे आप वापिस करने का वादा करते है और आपको वापिस करना होता है।

  • Rate of interest

इसे हम हिन्दी में ब्याज दर कहते है जिसे बैंक से लिए गए मूल धन का कुछ प्रतिशत आपको मूल धन के साथ ब्याज के रूप लौटाना होता है और इसी Rate of interest के माध्यम से कोई भी बैंक या Non-Banking Financial Company लोन से पैसे कमाते है।

  • Loan duration

आप जब भी किसी भी वस्तु को ईएमआई पर लेते होंगे तो वहाँ आपके महीने की किस्त इस बात पर निर्भर करती है की आप उस किस्त को कितने समय के अंदर बैंक को ब्याज सहित वापिस करेंगे ऐसे में Loan duration लोन रकम को वापिस करने के दिए गए समय को कहा जाता है जिसके हिसाब से उस मूल पर ब्याज जोड़ा जाता है।



लोन के प्रकार – Types of Loan in Hindi

  • Home Loan – Unsecured
  • Car Loan – Unsecured
  • Education Loan – Secured
  • Personal Loan – Secured
  • Business Loan – Unsecured
  • Gold Loan – Unsecured

Home Loan 

जब कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए बैंक से लोन लेता है तो उसे Home Loan कहते हैं. होम लोन अधिकतर Long Term के लिए दिए जाते हैं . होम लोन सुरक्षित ऋण के अंतर्गत आते हैं इसलिए आप अधिक मात्रा में धनराशि होम लोन के लिए प्राप्त कर सकते हैं. होम लोन में ब्याज दरें भी कम होती हैं.

Car Loan 

आज कल सबसे बड़ा दूसरा Bank Se लोन Car Loan ही लिया जाता है । देश में लोगो की निजी सहूलते के लिए अपना व्हीकल चाहिए । जिसके लिए लोग आपने लिए कार्ड या बाइक लेने के लिए Car Loan या Bike Loan लेते है । आज कल तो बहुत से आप भी ऑनलाइन Car Loan Offer करते है ।

Vehicle Loan का मतलब होता है कि अगर आप तो कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो बैंक से Vehicle के लिए लोन लेना I आज की तारीख में हर व्यक्ति का ख्वाब होता है कि उसके बाद खुद की गाड़ी है I इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप आसानी से किसी का स्थान पर पहुंच सकते हैं और समय की भी बचत होती है I

Education Loan 

Quality Education का महत्व सभी students को सबसे ज्यादा है और इसके लिए वो कोई भी हद तक जा सकते हैं. जैसे की हम जानते हैं की education की कीमत दिनबदिन बढती ही जा रही है. ऐसे में education loan वो एकमात्र रास्ता बच जाता है.





Education loan उस loan को कहते हैं जो की students apply करते हैं अपने educational requirements को पूर्ण करने के लिए. प्राय सभी banks और NBFCs भारत में education loan offer करते हैं.

Personal Loan

यह Personal Loan के लिए कॉल तो आपने बार बार सुना होगा । आज कल तो हर बैंक से लोगो को Without Loan Documentation के Personal Loan Offer किये जाते है । पर्सनल लोन का मतलब होता है कि अपने जीवन से जुड़े हुए निजी जरूरत को पूरा करने के के लिए लोन लेना इस प्रकार के लोन की आज की तारीख में अधिकांश व्यक्तियों द्वारा पर्सनल लोन लिया जाता है I

Personal Loan द्वारा आसानी से अपनी निजी जरूरत जैसे- घर में किसी की शादी हो, बच्चों की पढ़ाई लिखाई बीमार व्यक्ति का इलाज करने में, दूसरे कर्जा चुकाने में, घर की मरम्मत करने में इत्यादि चीजों में हम इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं I दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को मिल जाता है I

Business Loan 

जब कोई व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेता है तो उसे Business Loan कहते हैं. भारत सरकार की अनेक स्कीम हैं जिसके द्वारा जरूरतमंद लोग अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं. जैसे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना.

Gold Loan

Gold loan एक प्रकार का secured loan होता है, वहीँ इस loan को प्रदान किया जाता है banks के द्वारा gold colleteral के बदले में.

Banks प्रदान करता है borrowers को उनके जरुरत के loan लेकिन उसके बदले में वो उनके gold jewellery और coins को रख लेते हैं, वहीँ इसे वो तब return करते हैं जब आप ली हुई रकम लौटा दें. लेकिन इसे लेने में ज्यादा तकलीफ नहीं होती है.

 Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

लोन कैसे लेते हैं 

पर्सनल, होम और अन्य लोन लेने के दो तरीके हैं – ऑफलाइन और ऑनलाइन. आप दोनों प्रकार से लोन ले सकते हैं.

ऑफलाइन लोन लोन लेने का तरीका

ऑफलाइन तरीके से लोन लेने के लिए आपको लोन प्रदान करने वाले बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के पास जाना पड़ता है, और लोन एप्लीकेशन को Fill करना होता है और लोन प्रदाता के नियमों और शर्तों को Accept करना होता है. और अगर आप Eligible पाए जाते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है.

ऑनलाइन लोन लेने का तरीका

ऑनलाइन तरीके में आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन Submit करनी होती है. अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि तुरंत ही आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है.



लोन लेने के फायदे (Advantage of Loan in Hindi)

लोन लेने के अनेक सारे फायदे होते हैं जैसे कि –

  • आप अपनी जरुरत के अनुसार पैसों की प्राप्ति कर सकते हैं.
  • अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • लोन लेने में आपको Flexibility मिलती है, आप अपनी कमाई के आधार पर अपना Tenure तय कर सकते हैं.
  • अप अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन लेने से आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधर कर सकते हैं.

लोन लेने के नुकसान (Disadvantage of Loan in Hindi)

लोन लेने के नुकसानों के बारे में नीचे बताया गया है –

  • लोन को वापस चुकाने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क ब्याज के रूप में देना होता है.
  • समय पर लोन की राशि न चुका पाने पर आपकी संपत्ति को जोखिम हो सकता है.
  • तय समय के अन्दर लोन की EMI न चुकाने पर आपको अतिरिक्त फाइन देना पड़ता है.
  • पर्सनल लोन में ब्याज दर अधिक होती है.  
  • लोन लेने के दौरान उधारकर्ता को अनेक प्रकार के शुल्क भी देने होते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस, सर्विस फीस आदि.



Conclusion

अब आप इस लेख को पूरा पढ़ कर Loan क्या है और कैसे ले? इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको Loan क्या है और कैसे ले? से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करें और Loan क्या है और कैसे ले? से संबंधित किसी और प्रकार के भी सवाल जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें I

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Leave a Reply