JEE Main JEE Advance Kya Hai ? , JEE Main क्या होता है ? , JEE Main योगयता Jee Advance Eligibility , JEE Main करने से कहां Admission मिलेगा ? , JEE Main Exam Pattern कैसा होता हैं ? , JEE Main Syllabus In Hindi , Maths , Physics , Chemistry , JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं ? , JEE Advanced क्या होता है ? , JEE Advance योगयता Jee Advance Eligibility , JEE Advance करने से कहां Admission मिलेगा ? , इन College में निम्न प्रमुख है। , JEE Advance Exam Pattern कैसा होता हैं ? , JEE Advanced Syllabus In Hindi , Maths , Physics , Chemistry
Spread the love

JEE Main JEE Advance Kya Hai ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की JEE Main & JEE Advance क्या हैं ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको JEE Main & JEE Advance क्या हैं ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता से Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |



JEE Main क्या होता है ?

Engineering में Admission लेने के लिए वैसे तो State level पर कई Exams होती है किंतु National level पर ली जाने वाले Exams में से JEE एक है। JEE Mains Engineering College में Admission के लिए ले जाने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो CBSE के द्वारा वर्ष में दो बार Conduct की जाती है। कुछ वर्षों पहले से जी को 2 भागों में बांट दिया गया है पहला JEE Mains एवं दूसरा JEE Advance

JEE Main योगयता | JEE Advance Eligibility 

11th एवं 12th physics, chemistry, maths के पास करने वाला Student वह Student जो 12th Class में पढ रहे हैं 12th या समकक्ष physics, Chemistry, Maths के साथ पास हुए Student .

JEE Main करने से कहां Admission मिलेगा ?

अगर आप अपने इस Exam में काफी अच्छा Score किया है तो आपको NIT, IIT जैसे प्रतिष्ठित Collage में Admission मिल सकता है। इसके अलावा कम Score होने पर आपको दूसरे अच्छे Engineering College में प्रवेश मिल सकती है मतलब साफ है कि आपका Score जितना अच्छा होगा आपको उतना ही College अच्छा मिलेगा।

Read More :-Open Education Aur Distance Education Kya Hai ?

JEE Main Exam Pattern कैसा होता हैं ?

JEE Main की Exam Online होती है इस Exam में कुल 90 Question होती है। और प्रत्येक विषय ( physics, Chemistry, Maths ) के 30-30 Question होते हैं कुल 300 अंकों के प्रश्न इस पेपर में पूछे जाते हैं यानी कि 300 Number के सभी Question Objective Type के होते हैं एक Questions के 4 जवाब में से एक Select करना होता है प्रत्येक गलत Answer का ¼  नंबर काटा जाता है यानी गलत Answer की Negative Marking होती है , जो बहुत ही Dangerous होती है।




JEE Main Syllabus In Hindi 

दोस्तों इस परीक्षा में आपसे 11वीं और 12वीं के फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। अब मैं आपको jee mains exam syllabus की पूरी जानकारी दूंगा।

Maths 

  • set relation function
  • complex number,
  • and the quadratic equation
  • permutation combination
  • straight-line
  • hyperbola
  • parabola
  • circle
  • ellipse
  • binomial theorem
  • Mathematical Induction
  • sequence and series probability
  • three-dimensional geometry
  • vector
  • algebra
  • limit continuity
  • differentiability

Physics 

  • unit and dimension
  • kinematics Law of Motion
  • work energy and power
  • electrostatic magnetism
  • electromagnetism
  • electromagnetic
  • wave circular
  • motion rotational
  • motion gravitational
  • thermodynamics
  • property of solid and liquid
  • current electricity
  • kinetic theory of gas
  • magnetic effect of current and Magnetism
  • oscillation and waves

Chemistry 

  • Redox reaction
  • surface chemistry
  • periodic properties
  • hydrogen S block elements F block elements D block element P block element

JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं ?

जब आप 12th में पढ़ रहे होते हैं तभी से लेकर अगले 3 वर्षों तक आप JEE Main की Exam दे सकते हैं और प्रत्येक वर्ष 2 बार यह Exam ली जाती है। इस तरह यह आप ज्यादा से ज्यादा 6 बार यह Exam दे सकते हैं तो दोस्तों यह थी कुछ समान जानकारी JEE Mains से जुड़ी।



JEE Advance 

JEE Advanced क्या होता है ?

JEE Advanced भी JEE Mains की तरह Engineering College में Admission के लिए ली जानें वाली एक Entrance Exam हैं लेकीन Advance और main में बहुत difference हैं। यह JEE Main का एक अगला level है इनमें जो छात्र सम्मलित होते हैं Participate करते हैं। वे JEE Mains के 150000 छात्र होते हैं एवं इसमें सफल छात्रों को IIT जैसे College में Admission मिलता है।

JEE Advance योगयता | JEE Advance Eligibility 

अगर हम इस की बात करें तो वह Student जो 12th में 75% अंकों के साथ पास हो ( Gen & OBC : 75%ST, SC, PWD : 65% ) वो Student जिनकी JEE Mains के रिजल्ट में rank करीब 2 लाख के अंदर हो वो दे सकते हैं मतलब ये कि सिर्फ 150000 Student ही JEE Advance दे सकते हैं और तीसरी बात यह है कि वो Student जिनकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा ना हो और चौथी बात यह है कोई भी Student ज्यादा से ज्यादा 2 साल 2 तक JEE Advance दे सकता है।

JEE Advance करने से कहां Admission मिलेगा ?

JEE Advance IIT यानी की ( Indian Institute of Technology ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में Admission के लिए जाने जाती है। लेकिन IIT के अलावा और कुछ भी कुछ बड़े College हैं जहां JEE Advance के आधार पर प्रवेश मिलता है।




इन College में निम्न प्रमुख है।

1. Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology (RGIPT), Rae Barele
2. Indian Institute of Science Education and Research (ITSER), तिरुअनंतपुरम, भोपाल, मोहाली, कोलकाता, पुणे
3. India Institute of Space Science and Technology (IIST), तिरुअनंतपुरम

Read More :- UGC Kya Hai ? | UGC Approved Universities List 2023

JEE Advance Exam Pattern कैसा होता हैं ?

यह Exam देश के सबसे कठिन Exam में से एक है इस Exam को clear करने के लिए काफी मेहनत एवं लगन की जरूरत होती है। आप एक सही योजना एवं सही मार्गदर्शन में इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
Online माध्यम से होने वाली यह एग्जाम Objective Type की ही होती है एवं इसमें भी Negative Marking होती है। यह 2 परत में होती हैं प्रत्येक paper में Physics, Chemistry, Maths के पेपर होते हैं ।

JEE Advanced  Syllabus In Hindi 

दोस्तों जेई एडवांस मैं आपसे 11वीं और 12वीं कक्षा के मैथ (math), केमिस्ट्री (chemistry) और फिजिक्स (physics) से प्रश्न पूछे जाते हैं। जी एडवांस किस लिए बस ठीक जेईई मेंस परीक्षा के सिलेबस की तरह है बस इस परीक्षा में आप से कुछ एडवांस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आपकी problem solving  skills और थिंकिंग कैपेसिटी को बहुत ज्यादा चेक किया जाता है। अब मैं आपको jee advanced syllabus  की पूरी जानकारी दूंगा.

 1  Maths 

  • set relation function
  • the complex number and quadratic equation
  • permutation combination
  • straight line
  • hyperbola, parabola
  • circle, ellipse, binomial theorem, Mathematical Induction sequence, and series probability, three-dimensional
  • geometry, vector, algebra, limit continuity differentiability,
  • differentiation integration, definite integral or indefinite integral application of Derivative differential equation

 2  Physics 

  • unit and dimension, kinematics, Law of Motion work energy and power
  • electrostatic, magnetism, electromagnetism, electromagnetic, wave,  circular
  • motion, rotational motion, gravitational thermodynamics property of solid and liquid
  • current electricity, kinetic theory of the gas
  • magnetic effect of current and Magnetism
  • oscillation and waves
  • simple harmonic motion, optics dual nature of matter and radiation,
  • atoms and nuclei electronic device and communication system

 3  Chemistry 

  • some basic concept of chemistry
  • gaseous state liquid state solid-state
  • atomic structure Ionic Equilibrium chemical kinetics
  • chemical bonding
  • coordination compound
  • chemical thermodynamics solution electrochemistry



Conclusion

अब आप इस लेख को पूरा पढ़ कर JEE Main & JEE Advance क्या हैं ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपकोJEE Main & JEE Advance क्या हैं ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करें और JEE Main & JEE Advance क्या हैं ? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, योगयता से संबंधित किसी और प्रकार के भी सवाल जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *