Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare :- हेलो दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े
Contents
- 1 Instagram Monetization Kya Hai
- 2 Instagram Monetization Apply Kaise Kare
- 3 Instagram Reels Bonus
- 4 Instagram Bonus कितने डॉलर$ पर Withdrawal होगा
- 5 Instagram Monetization से कितना पैसा कमा सकते हैं?
- 6 किन लोगों का Instagram Reels Monetize होगा
- 7 Instagram Reels Bonus के लिए क्या जरूरी है
- 8 आज हम ने सीखा
Instagram Monetization Kya Hai
Facebook ने अपनी दूसरे social media प्लेटफॉर्म instagram के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है. Instagram कंपनी ने अपने users के लिए नया फीचर बनाया है. जो है, Instagram Monetization फीचर. इस फीचर के जरिए आप अपने वीडियोस पर Ads लगाकर instagram से पैसे कमा सकते हो. इसके साथ-साथ आप Live Batches से भी पैसे कमा पाएंगे.
उदाहरण के तौर पर जैसे यूट्यूब से कोई क्रिएटर लाइव आता है तो उसे super chat से हम पैसे भी भेजते हैं, वैसे ही instagram से जो भी creator live होगा उसे आप Live batches से पैसे भेज पाओगे और इसी तरह से आप Live batches के जरिए पैसे भी कमा पाओगे.
Instagram Monetization Apply Kaise Kare
Instagram Account Monetization Kaise Kare : आप इंस्टाग्राम पर नए यूजर्स है और आपको इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन के बारे में जानकारी नहीं है तो आप काफी आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज करवा सकते है। इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज करवाने के लिए आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी दी गयी है, जिन स्टेप को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज करवा सकते है।
Step 1
इंस्टाग्राम मोनेटाइजेसन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है।
Step 2
इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद में आपको नीचे दिये प्रोफ़ाइल के सेक्शन पर क्लिक कर लेना है।

Step 3
प्रोफ़ाइल पर क्लिक करने के बाद में आपको ऊपर राइट साइड में दिये थ्री लाइंस पर क्लिक करके settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4
Settings में जाने के बाद में आपको Business का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
Step 5
Business पर क्लिक करने के बाद में आपको Monetizatione Status का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आपको देखना है की आपका अकाउंट monetizatione के लिए eligible है या नहीं है।
Step 6
फिर आपको Setting में Business के ऑप्शन पर क्लिक करके Branded Content के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7
Branded Content में जाने के बाद में आपको Set Up Branded Content Tools के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 8
Set Up Branded Content Tools पर क्लिक करने के बाद में आपका ऑप्शन यहाँ पर enable नहीं है तो enable कर देना है।
Step 9
enable करने के बाद में आपको back आ जाना है और Request Approval From Brand Partner के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 10
Request Approval From Brand Partner में आने के बाद में आपको ऊपर सर्च में किसी ब्रांड को सर्च करके रेकुएस्ट भेज देनी है।
Step 11
अगर आपकी रेकुएस्ट एक्सैप्ट हो जाती है तो आप इस कंपनी का प्रमोशन कर सकते है।
यह सभी स्टेप पूरे होने के बाद में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट monetize होता है। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट monetizatione के लिए eligible है या नहीं यह आपको सबसे पहले चेक कर लेना है, इसके बाद आप यह पूरा प्रोसैस करके अकाउंट मोनेटाइज कर सकते है।
Instagram Reels Bonus
अगर हम बात करें कि Bonus की तो यह शब्द को सुनकर आपको हैरान नही होना है क्योकि Instagram Reels Monetize, Instagram ने अपने ही Instagram account में इस Features को Upload किया जो कि Bonus के तौर पर Instagram हम लोगो को पैसा देगा Bonus (यानि Gift) भी कह सकते है
तो हमे एक तरीके से Bonus मिलने वाला है Instagram की तरफ से जो भी इस Bonus का हिस्सा बनेगा उसे Instagram बहुत अच्छी Earning खुद के Account से देने वाला है।
इसे भी पड़े :- What Is Youtube Monetization In Hindi? Youtube Monetization Kaise Kare
Instagram Bonus कितने डॉलर$ पर Withdrawal होगा
अगर हम इस Topic पर बात करें तो सही जानकारी के मुताबिक Instagram Bonus की जो limit है वह 1000$ है आपके Instagram Bonus Account में 1000$ हो जाते हैं तब आप इन सारे $डॉलर को अपने बैंक account में Withdrawal कर सकतें हैं
अगर आप Instagram की Policy को Read करें तो वह यह भी कहता है कि आपको 28 days में आपको 1000$ Earn करना ही होगा अगर आप 1000$ Tach कर लेते हैं तो आप अपना पैसा कभी भी Withdrawal कर सकते हैं।
Instagram Monetization से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकता है इंस्टाग्राम नहीं है बताया कि आप इसमें महिने के $5000 तक earn कर सकते हैं। इसीलिए आज ही अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो जाए और क्वालिटी कंटेंट के साथ reels बनाएं।
आपको कितना डॉलर last 30 days में कंप्लीट करना है, यह सभी अकाउंट में अलग-अलग शो कर रहा है। तो आप अपने हिसाब से उसे देख ले। किसी अकाउंट में $100 है, तो किसी में $300. अगर आपने यह amount कंप्लीट नहीं किया, फिर भी अगले महीने यह आपके नए earning में ऐड हो जाएगा।
किन लोगों का Instagram Reels Monetize होगा
Instagram Reels Bonus कह सकते हैं इसको भी य फिर Instagram Monetize भी कह सकते है दोनों का मतलब एक ही है जो कि आपको Heading के माध्यम से दर्शाता है कि किन लोगों को Instagram अपना Reels Bonus देगा क्या इसके लिए Instagram पर ज्यादा Followers होना जरूरी है जी नही ऐसा बिल्कुल भी नही है
क्या Instagram Reels पर बहुत ज्यादा Views होना जरूरी है जी हाँ , क्या Instagram पर अच्छा Reels Content होना जरूरी है जी हाँ, यह बातें बिल्कुल सही है Instagram अपनी Policy को नजर अंदाज करते हुए इन सभी बातों को मानता है अगर आपका Reels Content khud का है और वैलुएबल Content है आपके Reels में लोगो को कुछ नया सीखने को मिले आपकी reels को लोग full टाइम watch कर रहें है और आपके Reels पर Views भी काफी अच्छे आ रहे है तब आपको इस Bonus का लाभ मिलेगा
वो भी फ्री free में इसके लिए आपको न ही किसी तरह का पैसा invest करना है बस Instagram Monetize के लिए अगर आपके Instagram Account पर बहुत अच्छे अच्छे content हो और आपके Reels Views अच्छे आ रहे हो तो आप इस Bonus के पूरे हकदार होंगे और एक बात आपके Reels Instagram पर Continue Upload होते रहना चाहिए जिससे कि Instagram को विश्वास रहे कि आप उसके लिए व उसके View r’s के लिए मेहनत कर रहे है तो definitely वो आपके लिए भी कुछ न कुछ जरूर करेगा इन Bonus के माध्यम से।
Instagram Reels Bonus के लिए क्या जरूरी है
अगर आप भी Instagram reels Bonus चाहते हैं जो कुछ ही बाटे है जिनका आपको विशेष ध्यान रखना होगा सबसे पहला
#1 सबसे पहले आपको अपना Instagram Account Public Account करना होगा आप अपना account private Account नही कर सकते।
#2 आपको Instagram पर Regular reels को डालना होगा।
#3 आप reels पर अपना खुद का content बना कर डाले किसी दुसरे का content मत डाले।
#4 आपके account पर fake views न हो ।
#5 आपके account पर fake followers न हो ।
#6 आपकी reels पर views अच्छे आना चाहिए , जो कि बहुत ही जरूरी है।
#7 अगर आपका account Business Account है तो भी आप Instagram Bonus के भागीदारी बन सकते हैं।
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare और कैसे काम करता है?के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“ Instagram Monetization Kya Hai?
Instagram Monetization Kaise Kare “