You are currently viewing Hashtag Kya Hai? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें?

Hashtag Kya Hai? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें?

Hashtag Kya Hai? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें? Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की Hashtag Kya Hai? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें ? इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Hashtag Kya Hai? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें? Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |



Hashtag Kya Hai ?

हैशटैग एक सिम्बोल (#) है जिसे पाउंड भी कहते हैं इसका उपयोग सोशल मीडिया में फोटो, वीडियो, पोस्ट, कमेंट इत्यादि को सर्च करने के लिए किया जाता है यह दो शब्दों से मिलकर बना है हैश + टैग, टैग का मतलब तो आप सभी जानते ही होंगे उदाहरण के लिए जब आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करते हैं तो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को टैग कर देते हैं जिससे आपके द्वारा की गयी पोस्ट को आपके फ्रेंड लिस्ट के साथ – साथ जिसे आप टैग करते हैं उसके भी सभी दोस्तों को दिखने लगते हैं | 

हैशटैग भी टैगिंग से संबंधित है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हैशटैग का उपयोग करने से आपके Followers बढ़ते हैं और आप अपनी जानकारी को अन्य लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं | अतः हैशटैग का उपयोग उदाहरण के लिए इस तरह से किया जाता है #Food, #Fashion इत्यादि मतलब आपको टेक्स्ट से पहले # सिम्बोल का प्रयोग करना है | 

Read More :- Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare पूरी जानकारी

अगर आप कोई इवेंट्स या मैसेज सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं तो उसके साथ अगर #हैशटैग लगा देंगे तो उस हैशटैग पर क्लिक करने के पश्चात् उससे जुड़ी सारी जानकारियां आपको उसी पेज पर मिल जाती है |



Hashtag का इतिहास | History Of Hashtag

हैशटैग के बारे में तो सभी जानते ही हैं किन्तु सभी के मन में यह प्रश्न अत्यधिक उठता है की आखिर हैशटैग की शुरुआत कब हुई और किसने की तो हैशटैग की शुरुआत सबसे पहले ट्विटर में 23 अगस्त 2007 को क्रिस मेसिना के द्वारा किया गया था जिन्होंने सबसे पहले #barcamp हैशटैग का उपयोग किया था | ट्विटर के पश्चात् हैशटैग का उपयोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में भी किया जाने लगा | 

Hashtag का उपयोग क्यों किया जाता है 

हैशटैग का उपयोग सोशल मीडिया में अत्यधिक महत्वपूर्ण है आइये जानते हैं की हैशटैग का उपयोग क्यों किया जाता है:-

  • अपनी जानकारी या ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए हैशटैग का उपयोग किया जाता है जिससे आपके द्वारा की गयी पोस्ट को अत्यधिक लोग पढ़ सके | 
  • सोशल मीडिया पर दुनिया भर के लोग जुड़ते हैं अगर हैशटैग का उपयोग किया जाये तो यह पता चलता हैं की आखिर इंटरनेट में किस बात को लेकर चर्चा चल रही है | 
  • हैशटैग का उपयोग करने से समान विचारों वाले व्यक्ति एक साथ सोशल मीडिया पर जुड़ते हैं और लोगों के अपने हितों के लिए उठाये गए मुद्दों को अन्य लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है | 
  • हैशटैग का उपयोग करने से आपके Followers भी बढ़ते हैं क्योंकि सोशल मीडिया में कुछ भी जानकारी के लिए हैशटैग लगाकर किसी कीवर्ड को सर्च किया जाता है ऐसे में अगर आपने कोई आर्टिकल लिखा है या कोई जानकारी साझा की है और हैशटैग का प्रयोग करते हैं तो आपके वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती है और आप अत्यधिक लोगों के साथ जुड़ सकते हैं |  

Hashtag का उपयोग कब नहीं करना चाहिए 

बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती है की हैशटैग का उपयोग कब नहीं करना चाहिए तो यहां हम इसके बारे में समझेंगे:- 

  • अगर आपका अकाउंट किसी सोशल मीडिया पर प्राइवेट है तो हैशटैग का उपयोग नहीं करना चाहिए | 
  • आप अपना कोई पर्सनल फोटो अपलोड कर रहे हों तो हैशटैग का उपयोग न करें इससे आपके फोटो अन्य यूजर्स तक पहुंच सकते हैं | 
  • अगर आप अपने पर्सनल मेटर पर कुछ लिखकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं तो हैशटैग का उपयोग न करें | 
  • हैशटैग का उपयोग अल्फान्यूमेरिक शब्दों के साथ ही किया जाता है | 



Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें 

हम यहां जानेंगे की हैशटैग का उपयोग सभी सोशल मीडिया में कैसे किया जाता है:-

1. इंस्टाग्राम में हैशटैग का उपयोग कैसे करें:- 

इंस्टाग्राम पर हैशटैग का उपयोग बहुत ही अधिक किया जाता है इसमें हैशटैग का इस्तेमाल करने से आपके Followers बढ़ते हैं और आपकी पहुंच भी बढ़ सकती है इसलिए अत्यधिक दर्शकों तक पहुंचने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें | 

आप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लगभग 30 हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं किन्तु इतने सारे हैशटैग लगाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने पोस्ट से सम्बंधित मुख्य कीवर्ड हैशटैग का प्रयोग करें और इसके साथ ही कैप्शन में हैशटैग का उपयोग करने के बजाय कुछ भी पोस्ट करने के पश्चात् कमेंट में हैशटैग का उपयोग करें | 

हैशटैग लगाने के लिए यह स्टेप फॉलो करें:-  

  • सबसे पहले आप जो फोटो या वीडियो पोस्ट करना चाहते हैं उसे अपलोड करें | 
  • उसके बाद फोटो के लिए कोई फिल्टर ऐड करें और वीडियो के लिए (आगे बढ़ें) पर टैप करें | 
  • उसके बाद आप जो कैप्शन लिखना चाहते हैं उसे लिखें और जो फोटो या वीडियो आपने पोस्ट की हो उससे सम्बंधित # लिखकर टेक्स्ट लिखें (उदाहरण के लिए आपने कोई खाने से संबंधित पोस्ट की हैं तो #Food इस तरह से हैशटैग लगा सकते हैं) | इसके अलावा कमेंट में भी हैशटैग का प्रयोग करें | 
  • उसके बाद अपनी फोटो या वीडियो को अपलोड कर दें | 

2. ट्विटर में हैशटैग का उपयोग कैसे करें:- 

ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हैशटैग का अत्यधिक उपयोग किया जाता है और हैशटैग उपयोग करने का सबसे बढियां प्लेटफॉर्म भी है क्योंकि यहां पर ज्यादातर कन्वर्सेशन (मतलब बातचीत ) रियल टाइम में होते हैं एवं ट्विटर पर अपने Followers बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग का ही इस्तेमाल करें |




यानी की कोई भी जानकारी अभी – अभी इंटरनेट पर चल रही हो और आप इससे सम्बंधित ट्वीट करते हैं और हैशटैग का उपयोग करते हैं तो आपके Followers बढ़ने लगेंगे और इसके अलावा किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप अपनी राय देते हैं तो आप भी उस ट्रेड का हिस्सा बन जाते हैं जिससे कोई भी उस ट्रेंड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें आपका भी ट्वीट दिखने लगता है और एकसमान विचार वाले व्यक्ति जुड़ने लगते हैं | 

  • ट्विटर में हैशटैग का इस्तेमाल करने लिए किसी ट्वीट से सम्बंधित कीवर्ड या Phrase से पहले # सिम्बोल का उपयोग करें | 
  • इसी के साथ ही किसी भी मैसेज में हैशटैग का उपयोग होने पर उसमें क्लिक करने से उससे संबधित सारे ट्वीट्स आपके टाइमलाइन पर आ जायेंगे | 

3. फेसबुक में हैशटैग का उपयोग कैसे करें:-

फेसबुक पर हैशटैग का उपयोग करने के लिए सबसे जरुरी है आपके फेसबुक प्रोफाइल का पब्लिक होना तभी आपके द्वारा की गयी पोस्ट को अन्य यूजर्स भी देख पाएंगे और अगर आपका प्रोफाइल प्राइवेट है तो हैशटैग का उपयोग करने से कोई फायदा नहीं है | 

फेसबुक पर हैशटैग या उससे जुड़ी पोस्ट को सर्च करने के लिए आप फेसबुक पेज के ऊपर सर्च बार में # सिम्बॉल लगाकर उसके बाद टेक्स्ट लिखने के बाद सर्च कर सकते हैं इसके अलावा आप URL के जरिये भी पोस्ट को देख सकते हैं उसके लिए आपको www.facebook.com/hashtag/ के बाद टेक्स्ट लिखकर सर्च कर देना है | इंस्टाग्राम एवं ट्विटर की तुलना में फेसबुक पर हैशटैग का उपयोग कम किया जाता है किन्तु सही एवं उत्तम हैशटैग का उपयोग करना मार्केटिंग टर्म का एक हिस्सा है | 

  • फेसबुक पर एक या दो हैशटैग का उपयोग करने से पोस्ट की इंटरैक्शन 593 प्रतिशत तक बढ़ जाती है | 
  • वहीं इससे अधिक हैशटैग का उपयोग करने से पोस्ट की इंटरैक्शन घाट जाती है यही लगभग 416 प्रतिशत तक ही रहती है | 
  • इसलिए फेसबुक पर कम हैशटैग का उपयोग करें किन्तु ट्रेंडिंग एवं स्पेसिफिक शब्द का प्रयोग करें जिससे आपका पोस्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके | 




 

Hashtag के क्या फायदे हैं 

1. हैशटैग अधिक Followers को आकर्षित करता है – 

सोशल नेटवर्क जैसे इंस्टाग्राम पर हैशटैग का उपयोग करने से आप अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं और इसके उपयोग से लगभग हमेशा अधिक फॉलोअर्स बनेंगे और इसका उपयोग सोशल मीडिया अकाउंट के लिए लीड जनरेशन स्ट्रैटेजी के रूप में भी किया जाता है मतलब आप अगर कोई बिजनेस करते हैं तो अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं

क्योंकि जब फॉलोअर्स अधिक हो जाते हैं तो आपका बिजनेस भी अत्यधिक लोगों को दिखने लगता है और इसके साथ ही आपके द्वारा पोस्ट की गयी कंटेंट को अधिक तेजी से उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने में मदद करता है और इसका उपयोग अन्य प्लेटफार्मों पर भी अधिक सहायक होता है | 

2. हैशटैग के उपयोग से यूजर्स द्वारा आपको ढूंढने में आसानी होती है – 

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया अगर आप प्रोडक्ट बेचते हैं तो जो लोग आपकी सेवाओं में रूचि रखते हैं या आपके बारे में जानकारी और पोस्ट को खोजने के लिए हैशटैग का उपयोग करते हैं अगर आप हैशटैग का उपयोग करते  हैं तो आपके यूजर्स हैशटैग का करके उपयोग आपको खोजने और पता लगाने के लिए कर सकते हैं क्योंकि ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर हैशटैग सर्च का ऑप्शन रहता है | 

3. फोटो कंटेंट विवरण के लिए हैशटैग –

जब आप सोशल मीडिया पर अपनी फोटोग्राफी पोस्ट करते हैं तो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के मुख्य व्यावसायिक लक्ष्यों में से एक है यूजर्स से फॉलोवर्स, उनसे लाइक्स और प्रशंसा प्राप्त करना है आप जो कुछ भी बेच रहें या पेशकश कर रहे हैं इसके वर्णन के लिए आपको विज्ञापन के साथ – साथ अच्छे हैशटैग का उपयोग भी करना चाहिए | 



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Hashtag Kya Hai ? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें ? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“ Hashtag Kya Hai ? Hashtag का उपयोग सोशल मीडिया में कैसे करें ? ”

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Leave a Reply