Google AdSense Kya Hai? Google Adsense से पैसे कैसे कमाए :– Google AdSense Google का एक free services है जो अपने Publisher को उनके online content पर पैसे कमाने का मौका देता है। जी हाँ! अगर आप भी Blogger ,Website owner या you tuber है तो आप भी अपने blog और website को Google AdSense से monetize करवा के पैसे कमा सकते है।आइये Detail में समझते है What Is Google Adsense In Hindi ? Google AdSense kya hai? और google adsense से पैसे कैसे कमाए?
Contents
- 1 Google Adsense क्या है ? | Google AdSense kya Hai
- 2 Google Adsense कैसे काम करता है?
- 3 Google Adsense अकाउंट कैसे बनायें
- 4 Google Adsense से पैसे कैसे कमाए | Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
- 5 Google adsense पिन क्या होता हैं
- 6 Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है
- 7 Google Adsense से Payment कैसे आती है।
- 8 Google Adsense में Bank Account कैसे जोड़ें?
- 9 आज हम ने सीखा
Google Adsense क्या है ? | Google AdSense kya Hai
जिस तरह YouTube गूगल का एक प्रोग्राम (प्रोडक्ट) हैं उसी तरह Google Adsense भी गूगल का एक प्रोडक्ट हैं, जिसको 18 जून 2003 मे रिलीज किया गया था। google adsense एक ऐसा Ad network हैं जिसका इस्तेमाल हम ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं, और आपको यह बता दे की ऑनलाइन पैसा कमाने वाले लोग सबसे अधिक google adsense का इस्तेमाल किया करते हैं।
google adsense का सबसे अधिक इस्तेमाल यूट्यूबर, ब्लॉगर और प्ले स्टोर पर App बनाने वाले जैसे हस्ती ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए करते हैं। google adsense चित्रों, विडिओ एवं टेक्स्ट के माध्यम से यूट्यूबर, ब्लॉगर और प्ले स्टोर पर App बनाने वाले हस्तियों के वेबसाईट, यूट्यूब विडिओ एवं app पर अपने ग्राहक का विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं और जब इन विज्ञापनों पर interested विज़िटर क्लिक करते हैं,तो इससे google adsense की कमाई होती हैं
और इसी मे से कुछ प्रतिशत वेबसाईट, यूट्यूब विडिओ एवं apps के मालिक को भी दे दिया जाता हैं जिससे यूट्यूबर, ब्लॉगर और प्ले स्टोर पर App बनाने वाले लोगों की कमाई होती हैं, google adsense इनका पैसा google adsense अकाउंट के माध्यम से इनके बैंक अकाउंट मे भेज देता हैं, google adsense आज के समय मे सबसे बेहतर और भरोसेमंद Ad network हैं पूरी दुनिया भर मे।
Google Adsense कैसे काम करता है?
Google Adsense कई Companies से Direct Ads लेकर उसे छोटी से बड़ी Websites तक सभी में अपने Ad Network के द्वारा Promote करता है और उससे होने वाली Revenue को Partners में Share कर देता है|
सरल शब्दों में जब आपकी एक अच्छे खासे User Base तक पहुँच जात है तो आपको Google Adsense में Approval मिल जाता है| जिसके बाद आपकी Website पर Ads दिखने लगती है, उसके बाद जैसे ही कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आकर उस Ads पर क्लिक करता है तो उससे आपको Earning होती है| यह Earning – Cost Per Click यानी CPC पर Depend करती है, जो कभी एक सी नहीं रहती |
यहाँ तक कि Google Adsense भी ये Predict नहीं कर सकता कि आप Per-Click के हिसाब से कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस की CPC कई Factors पर निर्भर करती है |
इसे भी पड़े :- SEO क्या है और SEO कैसे करते हैं – What Is SEO In Hindi
Google Adsense अकाउंट कैसे बनायें
आज के समय में google adsense का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हो गया है, आप निम्न प्रकार से Google AdSense अकाउंट बना सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आप Google AdSense को ओपन कर लीजिये.
Step 2 – इसके बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस खुल जाएगा, आप Get Started वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3 – अब आप अपनी उस Gmail ID को सेलेक्ट कर लें जिससे आप Google AdSense अकाउंट बनाना चाहते हैं.
Step 4 – इसके बाद आपके सामने एक छोटा फॉर्म ओपन हो जायेगा (नीचे इमेज देखें ).
वेबसाइट वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग या YouTube चैनल का लिंक Add कर सकते हैं.इसके बाद आप अपनी Country को सेलेक्ट कर लें और गूगल की Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense पर क्लिक करें.
Step 5 – इसके पश्चात आपको अपनी पर्सनल डिटेल Fill करनी है और प्रोसेस को Complete करना है. पर्सनल डिटेल में आपको निम्न इनफार्मेशन Fill करनी होती है.
- आपका नाम
- आपका पता
- अकाउंट का प्रकार (Individual सेलेक्ट करें)
- Time Zone (इंडिया का टाइम ज़ोन सेलेक्ट करें)
- अपना कांटेक्ट नंबर
- ईमेल ID
इस प्रकार का आपका AdSense Account बन जाएगा, आब आप AdSense को ब्लॉग या YouTube से जोड़ सकते हैं और विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए | Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
गूगल AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग/ वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का होना जरुरी है, बिना इनके आप AdSense से पैसे नहीं कमा सकते हैं. अगर आपके पास ब्लॉग या YouTube चैनल है तो आप निम्न प्रकार से AdSense से पैसे कमा सकते हैं.
#1 ब्लॉग बनाकर Google Adsense से पैसे कमाए
ब्लॉग के द्वारा गूगल AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा, और नियमित रूप से ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करते रहना होगा. जब आपके ब्लॉग में 25 – 30 आर्टिकल हो जायेंगे तो आप अपने ब्लॉग को Google AdSense Approval के लिए भेज सकते हैं.
अगर आपका ब्लॉग Approve हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग में google adsense के विज्ञापन दिखा सकते हैं. जब कोई यूजर विज्ञापन पर क्लिक करता है तो इसके गूगल आपको पैसे देता है. भारत के अनेक सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग में google adsense के विज्ञापन दिखाकर लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं.
इसे भी पड़े :- Blogging क्या है और Professional Blogging कैसे करे
#2 YouTube चैनल के द्वारा Google Adsense से पैसे कमाए
ब्लॉग के अलावा आप google adsense से पैसे कमाने के लिए अपना एक YouTube चैनल बना सकते हैं. जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour पूरे हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को google adsense के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
चाहे ब्लॉग हो या YouTube google adsense का Approval लेने के लिए आपको अपने कंटेंट को गूगल की गाइडलाइन के अनुसार ही बनाना पड़ता है जिससे कि आपको जल्दी AdSense Approval मिल जाए.
Google adsense पिन क्या होता हैं
जब आपके Google Adsense अकाउंट में 10$ राशि पूरा हो जाता है | तो Google Adsense की टीम आपके पता (address) को सत्यापित करने के लिए आपके दिए हुए पते पर एक 6 अंकों का एक भेजते हैं इस पिन को google adsense ( Adsense Pin) पिन कहते हैं
यह पिन डाक द्वारा आपके पते पर आता है इस पिन को आपको अपने Adsense Dashboard में डालना होता हैं इस Pin को डालने के बाद आपका पता (address) सत्यापित (Verify) हो जाता है |
Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है
अब एक सवाल हर किसी के मन मे आता है कि google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इसकी कोई limit है। google से पैसे कमाने की कोई limit नही है। परन्तु आप कितना कमा सकते है यह आप पर ही depended करता है।क्योकि google से आपको तभी पैसे मिलते है जब आपकी वेबसाइट पर आने वाली ads पर क्लिक किये जाते है।
यह आप पर depend करता है कि आप किसी तरह का content अपनी website पर डालते है अगर आपका content लोगो को पसंद आता है और उनके लिए helpful है। तो ज्यादा लोग आपकी website पर आयंगे और उतने ही ज्यादा आपकी google adsense ads पर क्लिक होंगे। परन्तु एक बात ध्यान रखें की अगर आपकी website पर आने वाले ads पर आप अपने आप क्लिक करते है
या फ़िर आपके family member और दोस्तो इसलिए क्लिक करते है कि आपकी earning बढ़े तो आपका google adsense account बन्द हो सकता है। क्योंकि आपकी website से लोगो द्वारा natural तरीके से क्लिक होना चाहिए। किसी एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार google ads पर क्लिक करने से आपका account बंद हो सकता है। इसलिए एक बार आप google policy को ध्यान से पढ़ ले।
Google Adsense से Payment कैसे आती है।
जब आप google adsense से पैसे कमाने लगते है तो आपके मन मे एक सवाल आने लगता है कि मेरी google adsense payment मुझे कैसे मिलेगी। तो हम आपको बता दे कि जब आपके google adsense account में 10 dollar हो जाते है तो google की तऱफ से एक latter आपके दिये गए address पर भेजा जाता है।
जिसमे आपको PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है। और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में trasfer करा सकते है। क्योकि google 100 dollar से कम के amount को नही trasfer करता है।
इसे भी पड़े :- Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare
Google Adsense में Bank Account कैसे जोड़ें?
अब हम यह जानते हैं की अपने Bank Account को Google Adsense के साथ कैसे जोड़े
#1 Adsense Dashboard में Login करें
अपने Bank Account को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने Google Adsense में Log In करें
#2 Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें
Adsense के Dashboard में Login करने के बाद अब आपको Right Side में “Payments” का आप्शन मिल जायेगा, अपने बैंक अकाउंट को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आप Payments के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको यही Payments Info का Option मिल जायेगा आप उसपर क्लिक करेंगे |
#3 Mange Payment Methods के ऑप्शन पर क्लिक करे
जैसे ही आप Google Adsense के साथ अपने Bank Accounts को जोड़ने के लिए Payments Info के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता हैं |
#4 Add Payment Method के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Mange Payments के Option पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपको Add Payment Method का Option मिल जाता हैं, इसी Option पर क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट को google adsense के साथ जोड़ सकते हैं |
#5 Bank Accounts की जानकारी दे
अब आपको उस बैंक अकाउंट की जानकारी देनी जिसमे आप अपने Adsense का पैसा मंगाना चाहते हैं, यहाँ पर Bank Account की आपको IFSC Code, SWIFT Code, Account Number इत्यादी मांगा जाता हैं | चलिए हम इनके बारे में Step By Step समझते हैं |
Google Adsense में अपने Bank Account को जोड़ते समय आपसे Beneficiary Id (optional) मांगा जाता है, आप यहाँ कुछ भी लिख सकते हैं, या आप इसे Blank भी छोड़ सकते हैं, क्योंकि यह Beneficiary Id optional हैं |
- Name On Bank Account
इसमें आपको वही नाम डालना हैं जो नाम आपके बैंक अकाउंट में हैं |
- Beneficiary Id (optional)
- Bank Name
आपका Bank Account जिस भी बैंक हैं इस वाले आप्शन में उस बैंक का नाम लिखेंगे
- IFSC code
अब यहाँ पर आपको अपने बैंक अकाउंट का IFSC CODE डालना होगा यह कोड आपके बैंक के पासबुक में भी रहता हैं |
- SWIFT BIC
इस वाले आप्शन में आपको अपने Bank Account का SWIFT CODE डालना होगा, लेकिन अगर आपको अपने बैंक का SWIFT CODE पता नहीं हैं तो आप अपने बैंक में जाकर इसके बारे में पूछ सकते हैं, लेकिन आप अपने Bank Account का Swift Code ऑनलाइन भी खोज सकते हैं |
- Account Number
अब इस वाले आप्शन में आपको अपने Bank Account का Number देना होगा, यहाँ पर आपको अपना Bank Account Number की जानकारी बिलकुल सही सही देना चाहिए, ताकि आपका पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाये
- Re-type Account Number
अब यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दुबारा से Type करना होगा “
#6 बैंक अकाउंट की जानकारी Save करें
सभी जानकारी को देने के बाद आपको निचे Save के आप्शन पर Click कर अपने बैंक अकाउंट को सेव करेंगे, इसके बाद आपका बैंक अकाउंट google adsense के साथ जुड़ जायेगा, तथा आप Adsense से जो भी कमाई करेंगे वो अगले महीने के 21 तारिक को आपके बैंक अकाउंट में Credit कर दिया जाता हैं , चुकी यह पैसा दुसरे देश से हमारे बैंक अकाउंट में आता हैं तो इसे हमारे बैंक अकाउंट में आते आते 4 से 6 दिन का समय लग सकता हैं |
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Google AdSense kya Hai? Google Adsense से पैसे कैसे कमाए के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“ Google AdSense kya Hai? Google Adsense से पैसे कैसे कमाए “
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.