
आज हम जानेंगे Flipkart Seller kaise Bane In Hindi मे फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट कैसे बनायें पूरी जानकारी (How to Become Flipkart Seller In Hindi) के बारे में क्योंकि अब टेक्नोलॉजी का विस्तार होने के कारण अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन पहुंच चुका है और स्मार्टफोन की पहुंच होने के कारण मार्केट में ऐसी कई कंपनियां है, जो लोगों को अब ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां मौका दे रही है, जो ऑनलाइन अपना सामान बेचना चाहते हैं।
यदि आप एक बिज़नेसमैन हैं या कोई बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Flipkart Seller Login Portal के जरिये से अपने Product को कैसे sell करने का तरीका समझाया जाएगा। Flipkart का उपयोग करके अपने उत्पाद/ वस्तुओं को बेचने वाले व्यक्ति / फर्म / कंपनी को Flipkart Seller बोलते हैं। अतः आइये जानते हैं कि Flipkart Seller kaise Bane।
Contents
- 1 फ्लिपकार्ट सेलर क्या है? – What is Flipkart Seller Information in Hindi?
- 2 Flipkart Seller kaise Bane – What To Do To Become A Flipkart Seller?
- 3 फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए दस्तावेज – Documents to become Flipkart Seller
- 4 फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट कैसे बनायें (How To Create Flipkart Seller Account )
- 5 Flipkart Seller Account में अपना Signature कैसे अपलोड करें?
- 6 फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड की जानकारी (Flipkart Seller Dashboard )
- 7 सेल्फ शिप और इजी शिप क्या होता है ?
- 8 FAQ-
- 9 आज हम ने सीखा
फ्लिपकार्ट सेलर क्या है? – What is Flipkart Seller Information in Hindi?
Flipkart Seller एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से अपने सामान फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं.इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको फ्लिपकार्ट को किसी भी तरह का कोई भी कमीशन नहीं देना पड़ता है आपका सामान बेचने के लिए|
अगर आपके पास कोई छोटी दुकान है या फिर आपने एक नया होलसेल बिजनेस शुरू किया तथा आप आपका बिजनेस एक बड़े लेवल पर बढ़ाना चाहते हैं बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट किए, तो आपके लिए यह एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आपका बिजनेस बड़ी आसानी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं और दूसरे दिन से आपके सामान बिजनेस शुरू हो जाते हैं|
इस एप्लीकेशन की मदद से आप पूरे भारतवर्ष में कहीं पर भी आपका सामान भेज सकते हैं एवं आपका बिजनेस 24×7 के लिए चालू रहता है|
Read More :- Amazon Seller Kaise Bane In Hindi ?
Flipkart Seller kaise Bane – What To Do To Become A Flipkart Seller?
Flipkart Seller kaise Bane In Hindi फ्लिपकार्ट seller बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप घर बैठे ही आवश्यक प्रक्रिया को पूरी करके Flipkart Seller बन सकते हैं और फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट बनाने के बाद ऑनलाइन सामान की सेलिंग स्टार्ट कर सकते हैं। नीचे आप जानेंगे कि फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बना जाता है? Flipkart Seller kaise Bane
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए दस्तावेज – Documents to become Flipkart Seller
- मालिक के PAN कार्ड
- Aadhar कार्ड
- मोबाइल नंबर
- GST Number
- बैंक अकाउंट (सेविंग्स/करंट)
- बैंक के Cancelled चेक
- ईमेल एड्रेस
फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट कैसे बनायें (How To Create Flipkart Seller Account )
फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा। Flipkart Seller kaise Bane
• स्टेप 1: Visit official site
Flipkart Seller बनने के लिए सबसे पहले तो आपको इस पर अपना सेलर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा और इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल सेलर वेबसाइट पर जाना पड़ेगा,जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको एक Register Now वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Flipkart Seller Registration Link : seller.flipkart.com/sell-online
• स्टेप 2: Create your Seller Account
इस पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
- Enter Your Mobile Number: यहां आपके मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सही से डाल दीजिए।
- Enter Your Email Address: इसमें अपनी ईमेल आईडी दे दीजिए।
- Enter Your Full Name: यहां पर अपनी नाम सही से भरकर Sign Up पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 3: Set your Password
- Set Password: इस सेक्शन में आपको पासवर्ड सेलेस्ट करने के लिए बताएगा यहां पर 8 अंक के एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेस्ट करके डाल दे।
- Confirm Password: उस पासवर्ड को आप दुबारा से डालकर Set Password पर क्लिक करके अगले पेज पर आ जाये।
• स्टेप 4: Give your pick up address
आपके बिजनेस जिस लोकेशन पर है उसके PIN नंबर डालकर Verify पर क्लिक कर दे। यदि आपके लोकेशन पर फ्लिपकार्ट के सर्विस उपलब्ध है तो आपको Congratulations वाले नोटिस दिखायेगा एबं आपके डिटेल्स एड्रेस दर्ज करने के लिए कहेगा। उसे आपको सही से भरकर Continue पर क्लिक कर देना है
• स्टेप 5: Give your Business Details
यहां आपके GST Number के बारे में पूछेगा। यदि जीएसटी नंबर है तो I have a GSTIN सेलेस्ट करके उसके नंबर डालकर Verify पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सारे बिजनेस से जुड़े सारे डिटेल्स आ जायेगा एबं सिग्नेचर अपलोड करने के लिए कहेगा।
- आप एक सफेद कागज पर सिग्नेचर करके उसे अपलोड करके Continue पर क्लिक कर दे।
- यदि आप बिना जीएसटी नंबर सेलर अकाउंट बनाना चाहते है तो दूसरे वाले ऑप्शन “I will only sell in GSTIN exempted categories like book” सेलेस्ट कर लेना है। इस केस में आप किताब बगैरह के अलावा किसी दूसरे सामान सेल नहीं कर सकते।और यदि आप बाद में जीएसटी नंबर फील करना चाहते तो “I have applied/will apply for a GSTIN” सेलेस्ट करके Continue पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 6: Give your Bank Details
अब आपको बैंक डिटेल्स ऐड करना होगा। आप जिसके नाम से बिजनेस चलाएंगे उसके बैंक डिटेल्स ध्यानपूर्वक डाल देना है।
- Account holder: यहां आप बिजनेस ऑनर के नाम डाल देना है।
- Account Number: यहां आप उसके बैंक अकाउंट नंबर भर दीजिए।
- IFSC code: इस बॉक्स में बैंक के IFSC कोड सही से भर देना है।
यदि आप नहीं जानते कि IFSC कोड क्या है तो आपके बैंक के पासबुक चेक करेंगे तो मिल जाएगा। जैसे ही बैंक डिटेल्स ऐड करेंगे आप flipkart seller account लगभग बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन रुकिए अभी कुछ काम करना बाकी है जिसके बिना आप सामान बिक्री नहीं कर सकते।
• स्टेप 7: Dashboard Details
अब आपके सामने सेलर अकाउंट के डैशबोर्ड आ जायेगा। यहां से आप सारे चीज़ कंट्रोल कर सकते है।
आइये डैशबोर्ड के बारे में थोड़ा जानकारी ले लेते है
- Store Details: इसमें आपके बिजनेस का नाम तथा डिस्क्रिप्शन दे देना है।
- Address: यहां पर आप Address proof के रूप में Voter id कार्ड या फिर Aadhar कार्ड डाल सकते है।
- Signature: अकाउंट बनाते समय यदि सिग्नेचर नहीं दिए है तो यहां से दे सकते।
- Bank: यहां से भी बैंक अकाउंट ऐड किया जा सकता, यदि आप बैंक चेंज करना चाहते तो वह भी कर सकते यहां से।
- Email: यहां से ईमेल आईडी वेफिकेशन किया जा सकता है।
- Listing: इस सेक्शन में जाकर आप प्रोडक्ट लिस्टिंग कर सकते है।
- Inventory: यहां से इन्वेंटरी कंट्रोल कर सकते।
- Orders: इस सेक्शन पर आर्डर समन्धित सारे जानकारी मिल जाएगा।
आपको कितने आर्डर मील है, कितने डिलीवर हुए है, कितने रिटर्न हुए है, इत्यादि जानकारी इस सेक्शन से मिल जाएगा।
- Payments: पैसे संबंधित सभी जानकारी यहां पर मिल जाएगी।
- Growth: आपके बिजनेस के ग्रोथ कैसी हो रही वे यहां पर देखने को मिलेगा।
- Reports: अकाउंट संबंधित सारी रिपोर्ट्स आपको यहां देखने को मिलेंगे।
- Advertising: यदि आप सामान के एडवरटाइजिंग करना चाहते तो यहां से कर सकते है।
Read More :- What is eCommerce Financing
Flipkart Seller Account में अपना Signature कैसे अपलोड करें?
अगर आपने ऊपर के स्टेप्स को सही से फॉलो किया है तो आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बन जायेगा और seller dashboard खुल जायेगा। Seller onboarding dashboard के होम पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर e-signature का ऑप्शन दिखेगा। Choose Your Signature अथवा Draw Your Signature में से किसी एक पर क्लिक करने e-signature बना लीजिए।
फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड की जानकारी (Flipkart Seller Dashboard )
फ्लिपकार्ट में रेजिस्ट्रेशन और प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने के बाद फ्लिपकार्ट आपको Seller Dashboard की सुविधा देता है, जिसमे आप प्रोडक्ट की प्राइसिंग, बुलेट पॉइंट और डिस्क्रिप्शन को बदल सकते है| Flipkart Seller Dashboard पर आप किन-किन चीजों का बदलाव कर सकते है, उसकी जानकारी इस प्रकार है:-
- आप अपने अनुसार प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते है |
- आप ग्राहक के आर्डर की जानकारी चेक कर सकते है |
- आप भुगतान डिटेल्स देख सकते है |
- आप फ्लिपकार्ट प्रमोशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
सेल्फ शिप और इजी शिप क्या होता है ?
आप अपने प्रोडक्ट को 2 तरीके से कस्टमर तक पंहुचा सकते है। self ship और easy ship .
-
Self Ship –
दोस्तों सबसे पहले सेल्फ शिप की बात करे तो। जैसा की इसके मीनिंग को समझे तो सेल्फ शिप मतलब खुद से शिप करना होता है। इसमें अगर आपके पास कोई आर्डर आता है तो आपको उसे खुद से पैकिंग करके आपको कस्टमर को भेजना होता है। इसके लिए आपको किसी कोरिएर पार्टनर से टाईअप करना पड़ेगा जो आपके प्रोडक्ट कस्टमर तक पंहुचा सके। सेल्फ शिप में सामान टूट जाने पर या खो जाने पर सारी जिम्मेदारी आपकी होती है। Flipkart Seller kaise Bane
-
Easy Ship –
इजी शिप की बात करे तो इसमें आपके मार्केट पैलेस द्वारा आपके आर्डर को पिक करवाया जाता है। मतलब आपको सिर्फ सामान पैक कर के रखना होता है। कोरियर खुद आकर सामान को ले जायेगा। प्रोडक्ट को पिक करवाने से लेकर कस्टमर तक पहुंचाने तक की जिम्मेदारी आपके मार्केट पैलेस की होती है। इसमें प्रोडक्ट को टूटने या खो जाने पर आपको क्लेम मिल जाता है।
FAQ-
Q –फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए क्या करें?
फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए अथवा फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद ही आप फ्लिपकार्ट पर अपना सामान बेच सकते हैं।
Q –क्या फ्लिपकार्ट पर Seller बनने के लिए कोई फीस देनी पड़ती है?
नहीं आप फ्लिपकार्ट पर मुफ्त में Seller बन सकते हैं। हालांकि जब आप इस पर अपना सामान बेचेंगे, तो कुछ कमीशन फ्लिपकार्ट अपने पास रखेगा और बाकी की पेमेंट वह आपको करेगा।
Q- क्या कोई प्रोडक्ट की बिक्री ना होने पर भी GST फाइल करना होता है?
जी हाँ! बिना किसी प्रोडक्ट की बिक्री पर भी आपको GST फाइल करने की जरूरत होती है लेकिन इसमें आपको कोई भुगतान नहीं करना होता बल्कि Nil GST फाइल करना होता है।
आज हम ने सीखा
आशा है आपको Flipkart Seller kaise Baner In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Flipkart Seller Kaise Bane (How to Become Flipkart Seller In Hindi) और फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट कैसे बनायें को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Flipkart Seller Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी मिल सके।
Leave a Reply