Facebook Kya Hai? , Facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए , फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं – Facebook Account Kaise Banaye , Facebook Se Paise Kaise Kamaye , फेसबुक से पैसे कैसे कमाए , Facebook Watch , Facebook Watch Conditions , Affiliate Marketing , Facebook Page , Facebook Group , PPD Network , Paid Ads , Marketplace , Facebook के कितने Followers पर कितने पैसे मिलते है? , facebook se paise kaise kamaye , facebook se paise kaise kamaye 2021 , facebook se paise kaise kamaye jate hain , facebook se paise kaise kamaye 2022 , jio phone facebook se paise kaise kamaye , facebook page se paise kaise kamaye , facebook reels se paise kaise kamaye , facebook group se paise kaise kamaye , facebook video se paise kaise kamaye , facebook marketplace se paise kaise kamaye , Facebook account , Facebook login , Facebook Lite login , Facebook Lite , New Facebook login , Facebook open , facebook.com download , Facebook download , फेसबुक , फेसबुक का पुराना नाम क्या है , भारत में फेसबुक कब आया , फेसबुक के संस्थापक , फेसबुक का पूरा नाम क्या है , फेसबुक खोलें , फेसबुक पेज क्या है , फेसबुक वीडियो , कैसे फेसबुक 500 हर दिन पर पैसे कमाने के लिए , Whatsapp से पैसे कैसे कमाए , Instagram से पैसे कैसे कमाए , गूगल से पैसे कैसे कमाए , मोबाइल से पैसे कैसे कमाए , फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? , यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए , दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
Spread the love

Facebook Kya Hai? Facebook Se Paise Kaise Kamaye : Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Facebook Kya Hai? |Facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Facebook Kya Hai? |Facebook से पैसे कैसे कमाए  के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े |



Facebook क्या है | Facebook Kya Hai?

Facebook एक Social Network है. जिसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर Platfrom है जिसे करोड़ों लोग पसन्द करते है. फेसबुक का सबसे पहले नाम “The Facebook” था उसके बाद इसका नाम 2005 में Facebook रख दिया गया. उस समय में Mark Zuckerberg हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे.

फेसबुक लोगो से बात चीत करने का एक ऐसा जरिया है जिससे हम दुनिया के किसी भी देश के लोगो से बात कर सकते है.आज के समय में फेसबुक इतना पॉपुलर है गया है कि, कोई ऐसा बच्चा आपको नहीं मिलेगा जो फेसबुक के बारे में ना जनता हो. दोस्तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना बहुत जरूरी है.

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं | Facebook Account Kaise Banaye

अगर आपका Facebook Account नहीं है या फिर आपको फेसबुक अकाउंट बनाना नहीं आता है तो हमने आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं है उसके बारे में नीचे बताया है उसे अच्छे से पढ़िए ताकि आप आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सके.

Step 01 : सबसे पहले आपको फेसबुक की Official Website पर जाना होगा. हमने आपको फेसबुक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है.

Facebook: Create Your New Account

Step 02 : फेसबुक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा. लॉगिन बटन के ठीक नीचे Create New Account का ऑप्शन होगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Step 03 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आजाएगा जिसमे आपको आपकी Details डालनी होगी और पासवर्ड डालना होगा जो आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन करते वक्त रखना है.

  • First Name
  • Surname
  • Phone Number Or Email Address
  • Gender
  • Date Of Birth
  • New Password

यह सब Details भरने के बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक कर देना. 

Step 04 : Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपने जो फोन नंबर या फिर ईमेल एड्रेस डाला है उसपर एक OTP आयेगा उसे आपको भरना है और Confirm करना है.

Step 05 : अब आपका Facebook Account बन गया है. अब आप इसे Chatting और पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.




Facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

#1 Facebook Watch

Facebook Watch के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, यह Facebook की एक New Video Streaming Service है जिसको Facebook ने August 2017 में Launch किया था।  Facebook Watch Video Content Creators के लिए है।

अगर आपको Videos बनाना पसंद है, तो आप Youtube के साथ साथ Facebook Watch से भी पैसे कमा सकते हो। Facebook Watch के काफ़ी सारे Rules है, तो अगर आप Facebook Watch से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको उन सभी Rules को Follow करना पड़ेगा। 

Facebook Watch Conditions :

  1. आपका Video Minimum 3 Minutes का होना चाइए।
  2. उस Video को Last २ Months में Minimum 30 हज़ार लोगों ने देखा हो।
  3. आपके Facebook पेज पर 10 हज़ार से ज़्यादा Likes होने चाइए। 
  4. Creators Facebook पर 90 दिन से ज़्यादा Actively Present होने चाइए। 

Facebook Watch के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आप Facebook Blog पर Visit कर सकते हो।Hope अब आपको Facebook Watch क्या है, ओर Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए? इस बारे में थोड़ा बहुत Idea तो लग ही गया होगा। अगर आप Facebook से पैसे कमाने का कोई Genuine Method धूँड रहे हो तो Facebook Watch आपके लिए Best साबित हो सकता है।

 #2 Affiliate Marketing 

मुझे उम्मीद है की आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा। अगर आपने नहीं सुना तो Affiliate Marketing क्या होती है? इसके बारे में मैंने पहले से ही Details से बताया हुआ है, आप पहले उस पोस्ट को पढ़ सकते हो. Affiliate marketing एक सबसे अच्छा बिकल्प है फेसबुक से पैसे कमाने का.

अगर आपको Affiliate Marketing की Knowledge है तो आप घर बैठे फेसबुक से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो. Affiliate Marketing में आपको अपना कोई भी Product फेसबुक पर बेचना होता है, जितने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट आप किसी भी Company के Sell करोगे, उतना ज्यादा आपको उसका Commission मिलेगा, और उतनी ज्यादा की आपकी Income होगी।

इसे भी पड़े :- Instagram Monetization Kya Hai? Instagram Monetization Kaise Kare

Amazon, Flipkart जैसी बड़ी Company के Affiliate Program Join करके आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? और Affiliate Marketing का Use करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

#3 Facebook Page

क्या आपको पता है की फेसबुक Pages को Sell और Buy भी किया जाता है, अगर नहीं! तो में आपको बता दू की अगर आपके पास कोई अच्छे Likes वाला फेसबुक Page है तो आप उसको बेच सकते हो, और उसको बेच कर फेसबुक से पैसे कमा सकते हो.

लेकिन किसी भी Facebook Page को बेचने के लिए आपका वो Page Active होना चाइये और उसमे बहुत सारे Likes होने चाइये। जितने ज्यादा आपके फेसबुक पेज के Likes होंगे उतनी ही ज्यादा आपके उस Page की कीमत होगी। फेसबुक पर 1 लाख Likes वाले Page की कीमत लगभग 20 हज़ार के आस – पास होती है. अगर आपका पेज Active है तो.

आप चाहो तो आप अपने फेसबुक Profile को Page में Convert कर सकते हो, ऐसा करने से आपके सारे Facebook Friends आपके फेसबुक Page में Add हो जयिंगे। फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कैसे बदले? उसके बारे में मैंने पहले से हे बताया हुआ है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक Page Sell करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? अगर आपने फेसबुक पेज बना लिया है, लिकेन उस पेज पर Likes नहीं है, तो आप Auto Liker का इस्तेमाल करके अपने Page Likes Increase कर सकते हो. फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये? उसकी जानकारी यहाँ है. Facebook Kya Hai?



#4 Facebook Group

जिस तरह आप फेसबुक पर अपना पेज बेच सकते हों, उसी तरहा आप अपने किसी भी Active Facebook Group को भी फेसबुक पर Sell कर सकते हो. लेकिन आपका वो Group Active होना चाइये। और आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत सारे Members होने चाइये। आप अपने फेसबुक ग्रुप में Affiliate Marketing का Link Share करके भी पैसे कमा सकते हो.

अगर आपके एक Active Facebook Group है तो आपके पास बहुत से तरीके है, उससे पैसे कमाने के.  बहुत सारे फेसबुक Groups में एक साथ पोस्ट Share कैसे करे? उसकी जानकरी यहाँ है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Group Sell करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 

#5  PPD Network

PPD Network का नाम सुनकर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की PPD Network क्या है? और PPD Network से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? PPD का मतलब है Pay Per Download. Internet पर ऐसी बहुत सी PPD Websites आपको मिल जायंगी। जिनकी हेल्प से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. बस आपको किसी Real & Trusted साइट को Choose करना है.

इन Sites में आपको अपना Account Create करके कोई भी File को Upload करना है, और उसका Download Link अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर Share करना है. जितने ज्यादा लोग उस Link पर क्लिक करके आपकी उस File को डाउनलोड करिंगे उतनी ही ज्यादा आपकी Income होगी।

#6 Paid Ads

अगर आपके पास कोई ऐसा फेसबुक Page या Group है, जिसपर लाखो Likes और Members है, तो आप Paid Ads से आसानी से काफी पैसे कमा सकते हो. Paid Ads में Advertisers आपके खुद Contact करते है, अपने किसी भी Product और Service को Promote करने के लिए.

बस आपको उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में Share करके उसको Promote करना होता, और इसके बदले में Advertisers आपको पैसे देते है. आप Feverr जैसे Online Marketplace में जाकर भी Advertiser के साथ Contact कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पर Paid Ads से पैसे कैसे कमाए? Facebook Kya Hai?

#7  Marketplace

आप जानते होंगे फेसबुक एक मार्केटप्लेस भी है जहां पर आप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के साथ ही Sell भी कर सकते हैं! अतः इस प्रोग्राम का फायदा उठा कर आप फेसबुक से अच्छा खासा Earn सकते हैं। इसलिए एक शॉपिंग प्लेटफार्म के तौर पर आप इसका उपयोग करें

आपकी यदि कोई Shop है या फिर किसी  और की तो उनके प्रोडक्ट्स को आप फेसबुक पर List कर सकते हैं और यदि आपके Products Reasonable Price में एवं Usefull होते हैं तो यूजर्स जरूर आपसे खरीदने के लिए Contact कर सकते हैं,जितने अधिक Sales होगी और उतना आपको फायदा होगा।

#8 Facebook Ad Manager बनके पैसे कैसे कमाए

अगर आपको Facebook Ads चलानी आती है. तो आप बहुत सारे कंपनियों के लिए Ad Manager का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप फेसबुक पर Ads चलाकर कंपनी को ज्यादा मुनाफा करके दे सकते है तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया Carrier Option है. क्युकी बहुत सारी कंपनियां अपने Product, Company के प्रोमोशन के लिए Ads Run करना पसंद करती है. अगर आप यह ऑप्शन चुनते है तो महीने के 50,000 रूपए कमा सकते है.

Note : हमने आपको ऊपर जो तरीके बताए है उनमें से कुछ तरीको से जल्दी पैसे नहीं आते है. इसमें आपको शुरुआत में मेहनत करनी होगी. उसके बाद आप महीने के 50,000 रूपए से लाख रुपए तक कमा सकते है. Facebook Kya Hai? | Facebook से पैसे कैसे कमाए

Facebook के कितने Followers पर कितने पैसे मिलते है?

ये सवाल अक्सर लोगों के मन में ज़रूर होता है जो की फ़ेस्बुक से पैसे कमाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k Followers या इससे भी ज्यादा Followers की जरूरत होती है।



इतना ही नहीं, इसके इलवा आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए उसी के बाद आपकी Earning शुरू हो जाती है और जितने ज्यादा View आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। Facebook Kya Hai? |Facebook से पैसे कैसे कमाए

आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Facebook Kya Hai? | Facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“Facebook Kya Hai? | Facebook से पैसे कैसे कमाए ”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *