You are currently viewing Email Marketing Kya Hai और Email Marketing कैसे करते है 2023
Email Marketing क्या है और Email Marketing कैसे करते है Email Marketing Kya Hai

Email Marketing Kya Hai और Email Marketing कैसे करते है 2023

5/5 - (11 votes)

Email Marketing Kya Hai और Email Marketing कैसे करते है-नमस्कार दोस्तों आज हम आप सब के लिए ये पोस्ट Email Marketing Kya Hai और Email Marketing कैसे करते है- लेकर आए है उम्मीद करते है की आप को ये पोस्ट Email Marketing क्या है जरूर पसंद आए इस पोस्ट में हमने इसकी पूरी जानकारी परदम की है और आप आपने दोस्तों को भी ये पोस्ट Email Marketing क्या है? शेयर करें तो दोस्तों पोस्ट को शुरू करते है की Email Marketing Kya Hai In Hindi.



Email Marketing क्या है | Email  Marketing Kya Hai 

Email Marketing का मतलब है- ईमेल व्यापार (Email Business) होता है इस कोर्स में हम यह पढ़ते हैं कि ईमेल कैसे व्यापार/कंपनियों/बाजार की बिक्री बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। इस कोर्स में छात्रों को प्रमोशन  के साथ-साथ यह भी सिखाया जाता हैं जब हम किसी प्रोडक्ट या सेवा का प्रचार करने के लिए ग्राहकों को ईमेल भेजते हैं,

  • तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है अपने ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट का प्रमोशन करना या ईमेल के माध्यम से कस्टमर या कंजूमर बनाना इसको ईमेल मार्केटिंग कहते है
  • ईमेल मार्कटिंग के जरिये एक साथ बहुत सारे लोगो तक अपना प्रोडक्ट पहुंचा सकते है इससे आपको बार बार कोई मैसेज या पोस्ट बनाने की जरूरत नहीं होती है और आपका मैसेज बहुत आसानी से उस लोजो तक पहुंच जाता  है।

उदाहरण के जरिये से ईमेल मार्केटिंग को समझते है मान लीजिये आपका कोई बिज़नेस है आपके पास बहुत सारे Costumer का ईमेल अड्रेस Email Address कलेक्ट करके रखे है

अब आपका कोई नया प्रोडक्ट या नई सर्विस आप लॉन्च करने वाले है तो अपने प्रोडक्ट के बारे ईमेल के जरिये से आप कस्टूमर को बता सकते है इससे आपकी बहुत ज्यादा लोगो तक रीच बढ़ जाती है तथा इससे आपके कस्टूमर को फयदा होता है |

Email Marketing का इतिहास ? | History of Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1978 में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर गैरी थोरक ने अपने 400 कस्टमर के ईमेल एड्रेस पर भेज कर किया था.

  • Email Marketing Kya Hai-चौकाने वाली बात यह है की इस भेजे गए ईमेल से उस समय उन्होंने 10 करोड़ रुपये कमाए इससे मार्कटिंग करने के एक नए तरीके की खोज हो गयी थी.
  • व्यवसाय के लिए ईमेल मार्केटिंग का कितना महत्व है
  • आज के दिन में  ईमेल किसी भी डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक जरुरी कदम है।की कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका उद्योग किया हैं, आप कौन से प्रोडेक्ट या सेवाएं सेल करते हैं, या आपके दर्शक कौन और किस प्रकार के हैं,
  • Email Marketing के से आप आपनी संदेश को बड़े आसानी से उन तक पहुंचा सकते है जो किसी और के  माध्यम से इतना आसान नही होता है।
  • डिजिटल मार्केटिंग का ये सबसे अच्छा ,सस्ता और अच्छा तरीका माना जाता है।



Read More 

ईमेल टेम्पलेट | Email Template

  • Email Marketing करने के लिए आपको अलग अलग ईमेल टेम्पलेट को इस्तेमा करने होते है लोगो के अलग अलग इंटरेस्ट के हिसाब से टेम्पलेट का इस्तेमाल करना होता है क्योंकि आपके पास सारे यूजर एक ही तरह के तो होते नहीं है सब अलग अलग उम्र  ग्रुप और बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन होते है
  • तो ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको अलग अलग टेम्पलेट का इस्तेमाल करने होते है और कुछ नई नई डिज़ाइन का इस्तेमाल  करते है जिससे आपके यूजर को समझने में आसानी हो और आपके सर्विसेज या प्रोडक्ट को सेल करने में हेल्प मिले।

Email  कैसे इकठ्ठा करे | Email Kaise Ikathth Kare?

दोस्तों, यह सबसे क्रुशल चीज़ है की आप ईमेल मार्केटिंग के लिए ईमेल लिस्ट कहाँ से बनाए।

  • दोस्तों इस प्रॉब्लम के भी बहुत सारे हल है। आप wordpress के यूजर है तो आपको बहुत सारे ईमेल Popup Plugin मिल जायँगे।
  • जब भी कोई यूजर आपके Blog के ऊपर जायगा तो उसके सामने एक pop page आएगा।
  • अगर उसको आपका content पसंद आएगा तो वह 100 % आपके ब्लॉग में sign up करेगा।
  • फिर आप उस pop up Plugin के माध्यम से Email List को तैयार कर सकते है।
  • दूसरा तरीका  यह है की आप अपनी audience को कोई free का course या free में Product offer करे।
  • उस product को Grab करने के लिए भी user अपने Email से sign up करेगा जिससे भी आपकी email list बन जायगी।
  • Last तरिके में आप Godaddy या अन्य website से Email list purchase कर सकते है और वहाँ से अपने product को Promote कर सकते है।

Email Marketing कैसे शुरू करें? | Email Marketing Kaise Kare ?

  • Email Marketing एक बहुत प्रक्रिया नहीं है, लेकिन यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें यह पता लगाने के लिए कि कैसे अपने ग्राहकों के साथ इस तरह से सबसे अच्छा dialogue  किया जाए
  • Email Marketing जो उनके लिए और आपके व्यापारीक  लक्ष्यों के लिए फायदेमंद हो, उसके लिए बहुत सारे A /B testing की आवश्यकता होती है।

सबसे पहले अपने लक्ष्य को चुने

  • Email Marketing आप को ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से क्या करना चाहते हैं, आपको सबसे पहले यह सोचना होगा कि क्या आप Email के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाना चाहते हैं
  • Email Marketing आप किसी प्रोडेक्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं। जब आप अपने लक्ष्य को जान लेंगे, तो आपको समझ में आ जाएगा कि आपको Email के बॉडी पार्ट में मैसेज कैसे लिखना होता है।

Email Marketing Tool को चुनें

दोस्तों आप  Email भेजने का कारण जानते  हैं तो अब आपको Email Marketing Tools को चुनना होगा जिनकी मदद से आप अपने कस्टूमर को मेल भेज सकते हैं। Email Marketing करने के लिए बहुत सारे टूल्स होते हैं, जिनके बारे में आप गूगल में सर्च करके जानकारी पता लगा सकते हैं।

अपनी सक्रिय Email List को बनाएं

  • Email Marketing के लिए एक Active Email List का होना सबसे ज्यादा जरूरी है ताकि हम अपने प्रोडक्टों और सेवाओं का प्रचार कर सकें। ब्लॉगिंग यूजर्स की Email ID को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है।
  • इससे हम GoDaddy, Emaildatapro जैसे Web Service Provider से बल्क मेल खरीद सकते हैं।

Automation Task को सेटअप करें

  • Email Marketing के सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि यह एक Automated प्रक्रिया है जिसे पूरी तरह से स्वचालित किया जा सकता है|जब हम Email Marketing Automation का बात करते हैं,
  • Email Marketing तो इसका मतलब है कि आपके Users को आपकी साइट पर होने वाले कार्यों या क्रियाओं के आधार पर Targeted Email भेजना।

Email Marketing से पैसे कैसे कमाए?

जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है,आप बहुत सारे तरीके से Email Marketing के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Email Marketing आप मानो या न मानो, ईमेल मार्केटिंग में किसी भी अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल की मूकबने में उच्च विकास दर होता है। वास्तव में, “फेसबुक” या “ट्विटर”

जैसे अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में नए ग्राहक प्राप्त करने में ईमेल 40 गुना अधिक प्रभावी है। कम लागत के कारण ईमेल से किए गए लेन-देन सोशल मीडिया पर किए गए लेन-देन की मुकाबले में तीन गुना अधिक फयदा होता हैं।

अपने ईमेल न्यूज़लेटर में विज्ञापन बेचें

  • आपनी कोई उत्पाद या सेवाए बेचकर कमाए
  • अफिलियट उत्पाद बेचें
  • प्रीमियम सामग्री के लिए सशुल्क सब्सक्रिप्शन शुरू करें
  • क्रॉस-सेल संबंधित उत्पाद बेचें
  • Sponsorship से कमाए
  • डिजिटल उत्पादों को बढ़ावा देकर कमाए
  • Seasonal Promotions से कमाए

Email Marketing के प्रकार

तो दोस्तों आप को पता ही होगा की Email Marketing के बहूत से प्रकार हैं जिनके द्वारा आप अपने ग्राहकों या उनके इनबॉक्स तक पहुँचा सकते हैं। यहां ऐसे ही कुछ सामान्य प्रकार के मार्केटिंग ईमेल दिए गए हैं जो कॉर्पोरेट ज्यादातर अपनी ईमेल मार्केटिंग रणनीति में लागू करते हैं।

  • Welcome email
  • New content announcement
  • Event Invitation
  • Newsletters Email
  • Product update email
  • Dedicated email
  • Co-marketing email
  • Seasonal campaign
  • Confirmation email
  • Form submission email
  • Lead nurturing
  • Re-engagement campaign email
  • The post-purchase




Email Marketing के फायदे 

Email Marketing क्या होती है, और इसे कैसे करते है? इसे जानने के बाद अब Email Marketing के फायदे क्या है इसे जानते है।

हां तो दोस्तों Email Marketing का उपयोग विभिन्न प्रकार के कामो के लिए अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। हम सभी ब्लॉगर हैं

इसलिए हम ब्लॉग पोस्ट प्रमोशन और Affiliate Product प्रमोशन के लिए Email Marketing का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपका कोई कंपनी है, तो आप अपने प्रोडेक्ट और सेवाओं को बढ़ाने  देने के लिए Email Marketing का इस्तेमल कर सकते हैं।

  • हम कम से कम कीमत में प्रोडेक्टो और सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ Email के लिए कई Email Software भी मुफ्त में उपलब्ध हैं।
  • हर साल कंपनियां, Email Marketing का इस्तेमाल करके करीब 30 अरब डॉलर का राजस्व कमाती हैं। ऐसे में यह हमारे लिए आय का सबसे अच्छा जरिया बन सकता है।
  • Email Marketing को करने बहुत आसान है और कोई भी शुरुआत करने वाला इसे आसानी से शुरू कर सकता है।
  • इसके जरिए हम लक्षित ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं और अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।
  • अगर आपको अभी भी Email Marketing की ताकत पर यकीं नहीं है? तो एक नजर इन आंकड़ों पर डालते हैं:
  • 2025 तक विश्वभर में, 4.6 बिलियन से अधिक वैश्विक Email Users होंगे।
  • 80% Americans दिन कम से कम एक बार अपने Email की जांच करते हैं, उनमें से लगभग एक चौथाई दिन में कई बार अपने Personal Email की जांच करते हैं।

Email Marketing ब्लॉगर के लिए क्यों जरूरी होता है जो अगर आप भी एक ब्लॉगर है आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको ईमेल मार्केटिंग यूज़ करना चाहिए क्योकि आपके पास जितने भी ईमेल रेजिस्टर्ड होते है

Email Marketing आप कोई नया पोस्ट publish करते  है तो उसका नोटिफिकेशन आपके यूजर तक आसानी से पहुंच जाता है जिससे आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है और ज्यादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहुँचती है।

Email Marketing के नुकसान 

Email Marketing के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं. ईमेल मार्केटिंग के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • अगर आपने Email को सही से डिजाईन नहीं किया है, या ईमेल में कुछ Spamy शब्दों का इस्तेमाल किया है तो आपकी ईमेल स्पैम फोल्डर में चले जाती है
  • .अगर आप सही लोगों तक अपनी ईमेल नहीं पहुंचाते हैं तो वह आपकी ईमेल को Unsubscribe कर सकते हैं.अगर आप ईमेल में बड़ी साइज़ की फाइलों को attach करते हैं
  • तो आपके कस्टमर ईमेल में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं.एक सफलतापूर्वक email campaign चलाने के लिए आपकी मार्केटिंग स्किल और ईमेल सॉफ्टवेयर में पकड़ अच्छी होनी चाहिए.

FAQs Email Marketing Kya Hai

Q. ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं?                                                                                         
A. Email Marketing करने के लिए आपको अलग अलग ईमेल टेम्पलेट को यूज़ करने होते है यूजर के अलग अलग इंटरेस्ट के हिसाब से टेम्पलेट यूज़ करना होता है क्योंकि आपके पास सारे यूजर एक ही तरह के तो होते नहीं है

सब अलग अलग एज ग्रुप और बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन होते है तो ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको अलग अलग टेम्पलेट यूज़ करने होते। 

 Q. ई मेल मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?

A. जब हम किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए ग्राहकों को ईमेल भेजते हैं, तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है.

Q. ई-मेल मार्केटिंग का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

A. Email Marketing ईमेल के माध्यम से अपने दर्शकों और ग्राहकों को लक्षित करने की प्रक्रिया है। यह ग्राहकों और ग्राहकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए मूल्यवान जानकारी प्रदान करके आपको रूपांतरण और राजस्व बढ़ाने में मदद करता है।

Q. ईमेल मार्केटिंग करते हुए क्या नहीं करना चाहिए?

A. ईमेल कैंपेन्स के ज़रिये ओवर प्रमोशन करने से आपको बचना होगा। क्योंकि जल्दी जल्दी अगर आपका ईमेल कस्टमर या सब्सक्राइबर्स के पास जाता रहेगा तो वह इरिटेट हो सकते हैं।

आज आप ने क्या सीखा

यह तक दोस्तों आपने सीखा की पोस्ट Email Marketing Kya Hai और Email Marketing कैसे करते है उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ



यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले TECHYSIR को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये।

अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Leave a Reply