Dream11 Kya Hai और Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें?-तो दोस्तों Dream11 इंडिया का सबसे बड़ा Fantasy Cricket Game है और जो Dream11खेलने वालो के लिए एक Dream जैसा बन चूका है क्योंकि अगर आप Dream11 Grand League में first rank लाने में क़ामयाब हो जाते है तो आप एक दिन में ही लखपति बन सकते है।यह बात आप अच्छी तरह जानते होंगे
अगर आप Dream11में टीम बनाकर खेलते हैं लेक़िन dream11 में first rank प्राप्त करना इतना आसान नही होता है इसके लिए बहुत दिमाख लगाने की ज़रूरत होती है।अगर आप Dream11 Grand League में जीत हासिल करना चाहते हैं तो आपकों लाखों लोगों में से निकलकर first rank तक पहुँचना पड़ता है जिसके बाद आप 20-25-30 लाख़ तक का ईनाम जीत सकते हैं।तो दोस्तों पोस्ट को शुरू करते है
तो दोस्तों आज हम आपको ऐसे हो तरीको के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करने से आपकों dream11 में first rank प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें तो दोस्तों पोस्ट को शुरू करते है की Dream11 क्या है Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें
Read More
- TATA IPL Schedule 2023 Schedule, Venue, Dates, Match Table
- Cricket IPL Ticket Booking 2023 – Ticket Price List, Stadium Wise Availability
Contents
Dream11 क्या है | What is Dream11 in Hindi
Dream11 एक स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमे आप लीगल तरीके से किसी भी स्पोर्ट में अपनी टीम बनाकर उससे असली के पैसे कमा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको आपका पसंदीदा स्पोर्ट्स चुनना होगा, इसके बाद आपको अप्पकी एक टीम बननी होगी, जैसे की अगर आपको Cricket पसंद है तो आप क्रिकेट की बहुत सारे लीग से सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे की अगर आपने आईपीएल में अपनी टीम बनाना है, तो आपको दोनों टीमो में बराबर खिलाडी सेलेक्ट करने होंगे, जिसके बाद आप अपनी टीम बना कर मैच खेल सकते हैं।
Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें
बहुत सारे लोगो का माना है कि Dream11 में जीतने के लिए हमारी क़िस्मत का अच्छा होना बहुत ज़रूरी होता है पर यह पूरी तरह से सही नही है क्योंकि यह एक क्रिकेट गेम है ,जहाँ आपको Team बनानी होती है और अगर आपको क्रिकेट के बारे में जानकारी ही नहीं होंगी तो आप Team कैसे बनाओगे क्योंकि क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाडी होते हैओर दोनों टीमों के मिलाकर 22 खिलाडी होते है
जिनमें से आपको सिर्फ उन सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडीयों को चुन कर अपनी Team बनानी होती है जो आज के मैच में अच्छा खेल सकते है जिसके लिए आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ,और बिना क्रिकेट की अच्छी जानकारी के Dream11 में Team जिसमे जीतने के लिए आपकों सही जानकारी और ज्ञान का होना बहुत जरुरी है
आप सोच रहे है की हमें तो क्रिकेट का अच्छा ज्ञान नहीं है,और हमें मैच शुरू होने से पहले मैच के बारे में अच्छे से रिसर्च करने का टाइम नहीं मिलता तो मै कैसे Dream11 में एक अच्छी Team बना सकता हुँ तो आप परेशान नहीं हो क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसके जरीये आप बहुत ही कम समय में dream11 में खेले जाने वाले मैच के लिए रिसर्च कर अच्छी टीम बना सकते हों |
Dream11 टीम बनाने का सही तरीका
आज बहुत से लोग Dream11जीत हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको Dream11 में एक अच्छी रैंक ला कर बड़ा Winning Amount जितने के लिए आपको एक अच्छी Team बनाना आना चाहिए Dream11 में सही और अच्छी टीम बनाने के लिए आपको रिसर्च करनी होंगी तो चलिए आपको बताते है की आप Dream11 में बिना ज्यादा समय गवाए एक अच्छी टीम बनाने के लिए कैसे रिसर्च कर सकते हों.
1. YouTube
अभी हमने आपकों बताया कि Dream11 Match जीतने के लिए आपकों मैच की सभी जानकारी होनी चाहिए ताक़ि आप सबसे अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव कर सकें इसके लिए आप Youtube Channel का इस्तेमाल कर सकते है।
Youtube पर आपको ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जाते है जो आपकों हर मैच का पूरा जानकारी प्रदान करते है जैसे
- मैच कहाँ खेला जाएगा
- पिच कैसी रहेगी
- पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
- कितने रन बन सकते है
- किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
- कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
- कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।
ड्रीम11 दिमाख का ख़ेल है जिसके लिए आपकों पूरी जानकारी करनी पड़ती है और Youtube channel पर आपकों बड़ी ही आसानी से और कम समय में बहुत जानकारी मिल जाती है जिसे आपको सही Dream11 टीम बनानें में मदत मिलती है इसलिए एक-दो Youtube Channel को सब्सक्राइब करके रखें।
2. Cricket Website
Dream11 जीतने के लिए आपकों Cricket Website की भी आवस्यकता होती है क्योंकि यहाँ पर भी आपकों हर मैच से जुडी सभी छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाती है इसके लिए आप नीचे बताई गयी दो वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है
- Cricbuzz
- ESPNcricinfo
कौंन खिलाडी कैसे खेल रहा है इसके लिए आप स्कोर बोर्ड देख सकते है जिसमें आपकों हर खिलाडी द्वारा कितने रन और कितने विकेट लिए गए है और साथ ही हर टीम की सारी जानकारी मिल जाती है जो Dream11 में जितने के लिए बेहद काम आती है।
3. Telegram Channel
Dream11 में जीतने के लिए यह भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहाँ पर आपकों मैच शरू होने से पहले सभी प्रकार के New Updates मिलते रहतें है और साथ ही Dream11 Team Preview भी मिल जाता है।
जो आपकों सही Dream11 टीम बनानें में बहुत कारगार सिद्ध हो सकता है इसलिए आप Playing Idea टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है जहां पर आपकों 5 dream11 Team Preview दिए जाते है इसलिए अभी आज की ड्रीम11 टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
4.Bet 365 वेबसाइट द्वारा
इस वेबसाइट द्वारा भी आप कम समय में Dream11 में एक अच्छी Team बना सकते हों, क्योंकि Bat365 वेबसाइट द्वारा आप पता लगा सकते हों की आज के मैच में किस खिलाडी में ज्यादा पैसे लगे हुवे है, जिससे आपको समझ आ जायेगा की आज किस खिलाडी के चलने के चांस ज्यादा है इस लिए आप इस Website को भी फॉलो कर सकते हों ओर एक अच्छी Team बना सकते हों |
Dream11 में नंबर वन रैंक कैसे लाएं?
Dream11 में नंबर वन रैंक हासिल करने के लिए आपको खेल, खिलाड़ियों और उनके खेलने के तरिके को समझना चाहिए जिसके लिए आने वाले मैचों की रिसर्च करना, टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करना और खिलाड़ी के आँकड़ों पर नज़र रखना बहूत जरूरी है इसके अलावा आपको पिच की स्थिति, मौसम और अन्य कारकों पर विचार करना चाहिए |
जो Dream11 के को प्रभावित कर सकते हैं साथ ही सबसे जरूरी है यह है की कप्तान और उप-कप्तान सहित अपनी टीम का चयन करने में स्ट्रेटेजी विकल्प बनाएं क्योंकि वे आपके स्कोर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।
Dream11 में मैच कैसे जीते?
- आज के समय मे हर चीज में Compition बढ़ गया है, वैसे ही Dream11 में भी बहुत ज्यादा Compition बढ़ गया है जिससे Dream11 में 1st Rank लाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।
- अगर आप भी Dream11 जीतना चाहते हैं तो हमने ऊपर जो तरीके बताएं है उन तरीको का इस्तेमाल अगर आप भी करते हैं तो आपके जीतने के चांस कुछ तो जरुर बढ़ जातें हैं।
- आपको Team बनाने से पहले उस Team के बारे में सभी जानकारी होना बहु जरूरी है। उसके साथ ही अगर आप बहुत सारे Contests Join करते है तो किसी न किसी Contest पर कुछ न कुछ तो आप जरुर ही जीत जायेंगे।
Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?
Dream11 में एक करोड़ जीतने के लिए सही स्ट्रेटेजी, मैच की अच्छी जानकारी और थोड़े से भाग्य की जरुरत होती है तथा मैच के आंकड़ों, खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, पिच की स्थिति और अन्य कारकों का अध्ययन करें और उन मैचों का में खेले जिनके बारे में आपको अधिक जानकारी है और फिर मेगा-प्रतियोगिता में भाग लें।
Dream11 सच है या झूठ
आपको Internet पर बहुत से बेकार Application मिल जाते है लेकिन बहुत से Application Real देखने को मिल जाते है जिनमे से एक Dream11 है अगर आपके पास Cricket Player के बारे में हर चीज की जानकारी है तो आप भी Dream11 पर अपना Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं
रही बात सच या झूठ की तो Dream11 App सच है आप इस App से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और बहुत से लोग कमा भी रहे हैं।
Dream11 app किसका है
Dream11 app हर्ष जैन का है ये Dream11 के CEO भी है यह एक भारतीय कंपनी है जो भारत में बहुत लोकप्रिय है। Dream11 का मुख्यालय मुंबई में है।
FAQs Dream11 Kya Hai?
Q. ड्रीम 11 क्या है?
A. ड्रीम 11 एक वर्चुअल क्रिकेट गेम है जो खिलाड़ियों के समूह से बनी टीमों को आपस में मुकाबला करने की सुविधा प्रदान करता है।
Q. ड्रीम 11 में कैसे खेले जाते हैं?
A. ड्रीम 11 में खेलने के लिए, आपको एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। फिर आपको अपनी पसंद के लिए टीम सेलेक्ट करना होगा और फिर मैच खेलने के लिए तैयार हो जाएं।
Q. ड्रीम 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?ड्रीम 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
A. ड्रीम 11 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी। आप अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा भी रजिस्टर कर सकते हैं।
Q. ड्रीम 11 में धन कैसे कमाया जाता है?
A. ड्रीम 11 में धन कमाने के लिए, आपको टूर्नामेंट जीतना होगा या फिर अन्य तरीकों से रिवॉर्ड प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, आप अपनी विनिमय जीत के बाद अपने बैंक खाते में अपने विजेता प्राप्त कर सकते हैं।
Q. ड्रीम 11 में जीते गए धन को बैंक खाते में कैसे डालें ?
A. हाँ, ड्रीम 11 में जीते गए धन को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ड्रीम 11 खाते में लॉगिन करना होगा और वहां से ट्रांसफर विकल्प चुनना होगा।
आज आप ने क्या सीखा
तो दोस्तों हम आप से आशा करते है की आपको यह पोस्ट Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें, Dream11 Winning Tips पसंद आयी होंगी और आपको इससे Dream11 के बारे में बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा.अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर कर सकते हों जिससे उनको भी इस पोस्ट से फायदा हों ‘