Dailyhunt Kya Hai? :- Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Dailyhunt के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Dailyhunt Kya Hai? Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye? के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े |
Contents
- 1 Dailyhunt Kya Hai?
- 2 Dailyhunt Creator कैसे बने?
- 3 Dailyhunt पर आर्टिकल कैसे लिखें | Dailyhunt News Article Kaise Likhe
- 4 Dailyhunt पर आर्टिकल (पोस्ट) लिखने समय ध्यान देने वाली बातें
- 5 Dailyhunt Creator Program कैसे Join करे ?
- 6 Dailyhunt Creator से पैसे कैसे कमाएँ?
- 7 Payment कब मिलता है?
- 8 Dailyhunt में अपना Bank Account कैसे जोड़े
- 9 Dailyhunt News में कौन – कौन सी भाषाएँ शामिल हैं
- 10 आज हम ने सीखा
Dailyhunt Kya Hai?
Dailyhunt एक Online News Content Provide करने वाली Website और App है । जिसके through हम 14 अलग अलग Indian Languages में News देख व पढ़ सकते है । इसका नाम पहले NewsHunt हुआ करता था , लेकिन सन 2018 के बाद से इसका नाम Dailyhunt रख दिया गया है। इसके Founder और CEO श्री वीरेन्द्र गुप्ता जी है ।
इसमें आप News के आलावा Daily Quotes , Funny Memes और different types के Video Collection भी देख सकते है। इसके Current में play Store में 100 millions से ज्यादा downloads है और इस App के according इसको अभी 200 Millions से ज्यादा लोग Use कर रहे है।
Dailyhunt Creator कैसे बने?
Dailyhunt Creator को Join करना आसान है, आपको Dailyhunt Creator के Login Page पर जाना है यहां पर जाने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आप अपने Mobile Number, Google Account या Facebook का इस्तेमाल करके डी एच क्रिएटर पर अकाउंट बना सकते हैं, यहां पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है।
Dailyhunt पर आर्टिकल कैसे लिखें | Dailyhunt News Article Kaise Likhe
जब आपका Publisher Account Dailyhunt पर Approve हो जाता है तो पैसे कमाने के लिए आपको Dailyhunt में नियमित रूप से Article, Image या Video Publish करने होते हैं.
Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –
- Dailyhunt के Homepage पर आपको Create Post का एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करे लीजिये.
- आपको पूछा जाएगा कि आप किस Format में Post Publish करना चाहते हैं Like Text, Image, Video.
- आप अपने Post का Format को Select कर लीजिये और फिर पोस्ट तैयार करके Dailyhunt पर अपलोड कर लीजिये.
- अगर आप Article लिखना कहते हैं तो Post Format में Article को Select करें. Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत सारे Option मिल जाते हैं जिससे कि आप अपने Article की Formatting अच्छे से कर सकते हो.
Read More :- Facebook Kya Hai? | Facebook से पैसे कैसे कमाए
Dailyhunt पर आर्टिकल (पोस्ट) लिखने समय ध्यान देने वाली बातें
Dailyhunt पर आर्टिकल लिखते समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हो –
- कम से कम 500 से लेकर 700 शब्दों का आर्टिकल लिखें.
- आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करें. एक Unique Article लिखें.
- आर्टिकल का Title आकर्षक बनायें जिससे यूजर आपके आर्टिकल को पढना चाहेगा.
- आर्टिकल को अधिक आकर्षक बनाने के लिए Image का इस्तेमाल भी करें.
- Trending Topic पर आर्टिकल लिखें.
Dailyhunt Creator Program कैसे Join करे ?
Steps to Join Dailyhunt Creator Program :-
1. Google Open करे और उसमे ” Dailyhunt Creator ” keyword को Search करें।
2. उसके पश्चात जो पहला Link आपको दिखाई दे उसको Click करें ।
या फिर इस Link को Click करें। आप इसके Official Website पर पहुँच जायेंगे।
3. अब आप उसमें दिए गए किसी एक Method के through Sign Up करें
( I ) Sign In With Phone Number
(II ) Sign In with Google
(III) Sign In with Facebook
4. Sign Up के पश्चात् आप अपने Dashboard में पहुँच जायेंगे । वहाँ पर आप अपने ‘ My Profile ‘ वाले section में जाये और अपने Details Fill करें ।
5. इसके पश्चात आपको दिए गए E – mail ID पर एक Mail आएगा उसको Confirm कर दे।
6. कुछ दिनों ले पश्चात आपको इससे Approval मिल जाएगा । उसके बाद आपको एक और E – mail आएगा जिसमे आपको Bank Details मांगा जाता है ।
7. इसको Fill करने के लिए आपके पास Pan Card और एक Cancelled Cheque Book होना जरुरी है । ( यहाँ पर Cancelled Cheque Book आपके Bank द्वारा दिया गया Cheque का एक page होता है , जिसके बीच में Cross करके आपको Cancelled लिखना होता है। ) आपको इस Pan Card और Cheque book page की Photo खींचकर इसमें Upload करना पड़ता है।
अगर आपके पास ये चीजे नहीं है या फिर आप Under age (18 साल से कम ) है तो आप अपने Mummy – papa या किसी परिचित से उनका Pan Card और Cheque book इस्तेमाल कर सकते है।
8. इसके पश्चात आप अपना Post लिखने का काम Start कर सकते है।
Dailyhunt Creator से पैसे कैसे कमाएँ?
अब सवाल आता है की क्या Dailyhunt से पैसा कमाया जा सकता है तो इसका जवाब है हां बिलकुल आप Dailyhunt से पैसे कमा सकते है। आपको केवल Dailyhunt पर अपना अकाउंट बनाना है और Unique और Quality Content शेयर करना है। आप Dailyhunt पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिख सकते है इसके साथ साथ आप फोटो और वीडियोस भी शेयर कर सकते है। उसके बाद जब आपके कंटेंट पर व्यूज आने लग जाते है और लोगो को आपका कंटेंट पसंद आने लगता है तो वह आपके कंटेंट को लाइक और शेयर करते है
जिससे आपको पैसे मिलते है। लेकिन Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए आपको Quality के साथ Quantity Content शेयर करना होगा यानि की आपको महीने में लगभग 1000 न्यूज़ पोस्ट लिखना होगा तभी आप यहाँ से अच्छे पैसे Earn कर सकते है। Dailyhhunt से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Dailyhunt Creator पर अपना अकाउंट बनाना होता है लेकिन अगर आप केवल न्यूज़ आर्टिकल और नयी नयी जानकारी चाहते है तो आप प्लेस्टोर से Dailyhunt App डाउनलोड कर सकते है।
Read More :- Swagbucks Kya Hai? Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye
Payment कब मिलता है?
जब आपका Dailyhunt Publisher Account Dailyhunt पर Approved हो जाता है तो उसके कुछ दिन बाद आपको Mail पर Dailyhunt की तरफ से Google Doc का एक Form मिलेगा. आपको उस Form पर अपनी कुछ Personal Detail जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर आदि Fill करके Submit करना होता है. जब आप Dailyhunt से 50 रूपये कमा लेते हो तो पैसे आपके अकाउंट में Transfer कर दिए जाते हैं.
Dailyhunt में अपना Bank Account कैसे जोड़े
Dailyhunt में अपना Bank Account जोड़ने के लिए आपको creators@dailyhunt.in ईमेल पर I Am Dailyhunt Creator And I Want To Add My Bank Details Please Send Form लिख कर भेजना होगा, इसके बाद Dailyhunt Team के तरफ से आपको एक Google Form का Link दिया जायेगा, आपको उस Form में अपना Bank Account की जानकारी देनी होगी, इसके बाद Dailyhunt Team आपके बैंक अकाउंट को Dailyhunt के साथ जोड़ देगी |
How To Add Bank Account In Dailyhunt
creators@dailyhunt.in | |
Subject | Add Bank Account For Creator |
Email Format | I Am Dailyhunt Creator And I Want To Add My Bank Details Please Send Form |
Dailyhunt News में कौन – कौन सी भाषाएँ शामिल हैं
जैसे कि हमने ऊपर बताया Dailyhunt 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जो निम्न प्रकार से है –
- हिंदी
- इंग्लिश
- तेलगु
- तमिल
- मलयालम
- कन्नड़
- मराठी
- गुजरती
- पंजाबी
- बंगला
- ओरिया
- भोजपुरी
- उर्दू
- नेपाली
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Dailyhunt Kya Hai? Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“Dailyhunt Kya Hai? Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye?”
Every post you’ve shared i learn a lot of things . Thank you so much