You are currently viewing Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |




Contents

Credit Card क्या है | Credit Card Kya Hai?

क्रेडिट कार्ड का अर्थ है – उधारी खाता। बता दें कि यह एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता है। जो एक स्पेशल पेमेंट सिस्टम के मकसद के साथ बैंक ग्राहकों को जारी किये जाते हैं। इस कार्ड की मदद से कोई भी ग्राहक वस्तुओं या सेवाओं को खरीद सकते हैं और उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं। बता दें कि इस कार्ड के जरिए आप एक सीमित दायरे तक, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

यहाँ तक कि विषम परिस्थिति आने पर इससे नकद भी निकाल सकते हैं। इस तरह, जिनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है, वे बिना किसी खास परेशानी के बैंक बैलेंस न होने के बावजूद अपनी जरूरतों को पूरी कर सकते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमेशा विषम से विषम परिस्थितियों में ही करनी चाहिए। नहीं तो इससे भविष्य में आपके लिए तनाव काफी बढ़ सकता है।

Credit Card कैसे काम करता है | Credit Card Kaise Kaam Karta Hai

जब भी आप कोई खरीददारी करते हैं और क्रेडिट कार्ड का उसका भुगतान करते हैं तो बैंक उस विक्रेता को भुगतान कर देता है जिससे आप पर बैंक का उधार हो जाता है, और इस उधार को आपको हर महीने बैंक को वापस देना पड़ता है.

अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बदले में बैंक आपसे कुछ प्रतिशत ब्याज लेता है. क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है जिसके हिसाब से आप खरीददारी कर सकते हैं. बैंक आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट का निर्धारण आपके खाते में हो रहे लेन – देन के अनुसार करता है.

Read More :- होम लोन क्या है ? कैसे अप्लाई करे, ब्याज दरे, टैक्स लाभ, होम लोन के लिए शर्ते

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? | How Many Types Of Credit Cards

क्रेडिट कार्ड अनेक प्रकार के हो सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख प्रकार के क्रेडिट कार्ड निम्न हैं –

Shopping Credit Card (खरीददारी क्रेडिट कार्ड)

Shopping क्रेडिट कार्ड खरीददारी के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी में Discount पा सकते हैं.

Travel Credit Card (यात्रा क्रेडिट कार्ड)

Travel क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सभी प्रकार की यात्रा के लिए किया जाता है. जिन्हें घुमने – फिरने का शौक है उनके लिए यह क्रेडिट कार्ड Best है. इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरलाइन, बस, रेल, कैब आदि की बुकिंग में discount मिलता है.

Fuel Credit Card (ईधन क्रेडिट कार्ड)

Fuel क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप Fuel surcharge waivers (ईधन अधिभार छुट) का लाभ उठा सकते हैं. Fuel क्रेडिट कार्ड ईधन लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि पेट्रोल, डीजल आदि.

Entertainment Credit Card (मनोरंजन क्रेडिट कार्ड)

मनोरंजन से सम्बंधित खर्चों पर Discount और Offer प्रदान करवाने वाले क्रेडिट कार्ड को Entertainment Credit Card कहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आप मूवी टिकट, मनोरंजन पार्क टिकट आदि खरीद सकते हैं.

Reward Credit Card (इनाम क्रेडिट कार्ड)

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड वह कार्ड होता है जिसमें आपके द्वारा खर्च किये जाने वाले हर रूपये में बैंक आपको कुछ न कुछ रिवॉर्ड देता है.

Secured Credit Card (सुरक्षित क्रेडिट कार्ड)

जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है उन्हें बैंक क्रेडिट लिमिट के बराबर की राशि जमा करके सुरक्षित क्रेडिट कार्ड देते हैं.



क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमायें | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

क्रेडिट कार्ड की नो कास्ट ईएमआई सुविधा का लाभ उठाकर पैसे कमायें

जब भी हम कोई सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तो कम्पनी हमें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर NO Cost EMI का आप्शन देती है. अधिकतर क्रेडिट कार्ड्स पर NO Cost EMI आप्शन मिलता है. हम क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा दी जाने वाली इसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ध्यान रहे हम यहां क्रेडिट कार्ड से पैसे तभी कमा सकते हैं जब हमारे सेविंग खाते में उतने पैसे मौजूद हो जितने का हम सामान खरीदकर उसे नो कास्ट ईएमआई में बदलने वाले हैं.

इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. माना आपको एक लैपटॉप लेना है जिसकी कीमत 1 लाख रूपये है और यह रकम आपके सेविंग खाते में पड़ी है. अब आपको यहां पर क्रेडिट कार्ड की नो कास्ट ईएमआई सुविधा का लाभ उठाना है. आप एक लाख के लैपटॉप को डेबिट कार्ड से न खरीदकर क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं और उस राशि को 6 महीने या 9 महीने की नो कास्ट ईएमआई में कन्वर्ट कर लेते हैं.

अब ऐसे में आपके बैंक खाते में मौजूद एक लाभ रुपया वैसा का वैसा ही है. अब आपको अगर इन्वेस्टमेंट की जानकारी है तो आप इस पैसे को 6 से 9 महीने के लिए इन्वेस्ट कर के पैसा कमा सकते हैं. आप ये पैसा शेयर खरीदने, म्यूच्यूअल फण्ड या अन्य किसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस तरह आप पैसा NO Cost EMI का लाभ उठा के पैसा कमा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकिलिंग की कमजोरी का उठाना है फायदा

हम सभी को हर महीने कुछ न कुछ खरीददारी करनी ही पड़ती है. फिर चाहे वो मज़बूरी में करनी पड़ती हो या ज़रूरी होती हो, लेकिन बोझ हमारी जेब पर अवश्य पड़ता है. ऐसे में खरीददारी के साथ कुछ कमाई भी हो जाये तो जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो जायेगा.

हम सभी जानते हैं क्रेडिट कार्ड एक तरीके का लोन ही है और हमें इस लोन को खर्च करने के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा दी जाती है. हमें क्रेडिट कार्ड से खर्च राशि को बिना ब्याज के वापस करने के लिए 10-45 दिनों का समय मिलता है. हमें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इस तरीके से करना है कि हमें 45 दिनों का समय मिल जाए.

अब हमने 50 हज़ार का सामान क्रेडिट कार्ड की मदद से ख़रीदा और हम यहां उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे खाते में भी 50 हज़ार रूपये मौजूद हैं. अब हमें क्रेडिट कार्ड से खर्च किये गये पैसे को चुकाने के लिए 45 दिन का समय मिल गया है और हमारे खाते में मौजूद 50 हज़ार रूपये को हमें इन्वेस्ट कर देना है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार पैसे किसी भी जगह निवेश करें. इस तरह आप क्रेडिट कार्ड से पैसा कमा सकते हैं.

ध्यान रहें आपको 45 दिनों से पहले क्रेडिट कार्ड की बिल क्लियर करना नहीं भूलना है.

शॉपिंग कर क्रेडिट कार्ड से पैसे कमायें

हम सभी जानते हैं. जब भी क्रेडिट कार्ड की मदद से शॉपिंग और बिल पे करते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स देती हैं. हमें ऐसे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा जिन पर प्रति 100 रूपये खर्च पर ज्यादा से ज्यादा कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त हो. बाज़ार में कई ऐसे कार्ड हैं जिन पर 1% कैश बैक और अधिकतम 3% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

अब इसे भी उदाहरण की मदद से समझते हैं. अब माना आपको एक लाख रुपये का लैपटॉप खरीदना है और आपके पास ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो आपको 1% तक का कैश बैक दे रहा है और आपको 3% का रिवॉर्ड पॉइंट्स भी. अब ऐसे में आपको 1000 रूपये का कैश बैक मिल गया और 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स.



अब यहां पर आपने बहुत सारे पैसे बचा लिए यानि पैसे कमा लिए. 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स की कीतम कई कार्ड में 2.5 रूपये के आसपास होती है ऐसे में आपने 750 रूपये के करीब के रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कमा लिए. अब इन बचाएं हुए पैसे या बोल ले कमायें हुए पैसों की मदद से कुछ और भी खरीद सकते हैं.

ऑटो स्‍वीप की फैसिलिटी का लाभ उठाकर क्रेडिट कार्ड पैसे कमायें

यह तरीका सबसे आसान और भरोसेमंद भी है. इस तरीके से पैसे कमाने में रिस्क बहुत की कम है लेकिन इस सुविधा को आपको बैंक यानि अपने सेविंग अकाउंट में चालू करना पड़ेगा. ऑटो स्वीप की सुविधा होती तो सभी बैंक में हैं लेकिन एक्टिव किसी के भी सेविंग अकाउंट में नहीं. बहुत सारे बैंक ऑटो स्वीप को ऑनलाइन भी एक्टिवेटिड करते हैं कई में बैंक में एप्लीकेशन देकर एक्टिवेट करना पड़ता है. जैसे ही इस सुविधा को हम अपने बैंक खातों में एक्टिवेट कराते हैं. हमें हमारे सेविंग खाते में ही FD जितना ब्याज मिलने लगता है.

Read More :- होम लोन क्या है ? कैसे अप्लाई करे, ब्याज दरे, टैक्स लाभ, होम लोन के लिए शर्ते

बीमा लाभ से कमा सकते हैं पैसा

बहुत कम लोगों को मालूम होगा की क्रेडिट कार्ड पर हमें 7 से ज्यादा बीमा मिलते हैं. हम यहां 2-3 प्रकार के बीमा का जिक्र करेंगे और बतायेंगे कैसे पैसे कमायें जा सकते हैं. बहुत सारे क्रेडिट कार्ड कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे हेडफ़ोन, वाच और अन्य प्रोडक्ट के 3 से 6 महीने के भीतर ख़राब होने की स्थित में बीमा ऑफर करते हैं.

यदि आपका कोई प्रोडक्ट इस दौरान खराब होता है और आप क्लेम करते हैं तो आपको नया प्रोडक्ट दिया जायेगा. कई क्रेडिट कार्ड मोबाइल को बदलने का ऑफर भी देते हैं. आप इस तरीके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के बीमा का लाभ उठा सकते हैं और अपने खराब प्रोडक्ट दोबारा खरीदने से बच सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं या बोल ले पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे ही बहुत सारे क्रेडिट कार्ड दुर्घटना बीमा भी देत हैं. दुर्घटना बीमा 2 से 5 लाख तक का हो सकता है. ऐसे ही कई कार्ड्स हवाई दुर्घटना बीमा भी पेश करते हैं जो की 10 लाख से शरू होकर 1 करोड़ तक का हो सकता है. यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आपको अलग से बीमा लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ऐसे में आप बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं. या कहे ऐसे आपने बहुत सारे पैसे कमा लिए.

Credit Card को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आप इन सभी बातों का ध्यान जरुर रखे – 

  • क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट है उसको अपनी जरुरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करे। 
  • क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर वापस चुकाए ताकि आपको भविष्य में क्रेडिट से जुडी कोई दिक्कत नही हो।
  • क्रेडिट कार्ड से जहा तक संभव हो किसी भी तरह का Auto Debit का इस्तेमल नहीं करे क्योंकि भविष्य में अगर आप इसको भूल जाते है तो पैसे कट जाते है तो आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है। 
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पैसा शेयर मार्किट में लगाने से बचें. 

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में मुख्य अंतर ‌यह है कि जब आप डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं; वहीं दूसरी तरफ, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पैसे आपकी प्री-अप्रूव्ड लिमिट से काटे जाते हैं

Credit Card ka Matlab क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को एक ब्याज शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, अगर वे समय पर अपने बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, जबकि डेबिट कार्ड उपयोगकर्ता के लिए, कोई ब्याज दर नहीं ली जाती है क्योंकि बैंक द्वारा कोई राशि उधार नहीं ली जाती है।

Credit Card के फायदे

क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के निम्न फायदे होते हैं –

  • अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं तो भी आप क्रेडिट कार्ड की मदद से कही भी बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • अलग – अलग प्रकार के क्रेडिट कार्डों की मदद से आप अलग – अलग वस्तुओं में छुट पा सकते हैं. जैसे कि ट्रेवल क्रेडिट कार्ड से बुकिंग में, शॉपिंग  क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग  में
  • क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप अपने नियमित खर्चों का प्रबंधन कर सकते हैं.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च किये गए पैसों का समय से भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है.
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कोई भी महंगी चीज को आसान किस्तों में ले सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देने की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • एमरजेंसी में समय में आप क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले सकते हैं.

Credit Card के नुकसान

जहाँ एक ओर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं वही दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान न करने पर बैंक को ब्याज देना पड़ता है.
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर भी बैंक को भारी ब्याज देना पड़ता है.
  • क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करने से बैंक में कर्जा बढ़ जाता है जिससे सेविंग प्रभावित हो सकती है.
  • अधिकतर क्रेडिट कार्ड में वार्षिक चार्ज होता है जिसे कार्ड धारक को Pay करना होता है.



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“ Credit Card Kya Hai | Credit Card Se Paise Kaise Kamaye ”

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Leave a Reply