Cloud Hosting Kya Hai , Google My Business ; Google Business ;गूगल बिजनेस क्या है ; मेरा बिजनेस क्या है ; Google business manager ; My Business account ; Google My Business login ; google.com verify my business ; google my business login ; google business ; google my business account ; google my business free ; google my business sign up ; google my business download ; google my business dashboard ;google business manager ; characteristics of programming in hindi ; programming language in hindi ; कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है in hindi ; प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इन हिंदी pdf ; प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है ; c++ क्या है? ; प्रोग्रामिंग की विशेषताएं ; what is dbms dbms क्या है ; cloud hosting providers ; cloud hosting pricing ; best cloud hosting ; cloud hosting godaddy ; cloud hosting hostinge ; cloud hosting fre ; cloud hosting plans ; cloud hosting india
Spread the love

Cloud Hosting Kya Hai? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? :- अगर आप एक ब्लॉगर है, तो आपको Cloud Hosting क्या है? (Cloud Hosting in Hindi) इसके बारे में जरूर जाना चाहिए। Cloud Hosting Web Hosting का ही एक प्रकार है। अगर आप एक Blog या Website बनाने के बारे में सोच रहे है, 

तो इससे पहले आपको Web Hosting क्या है इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। इसके बाद आपको Cloud Hosting क्या है? इसके बारे में जानना चाहिए। तभी आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी अच्छी तरह से समझ में आएगी।इस लेख में हम Cloud Hosting के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेगे। 

जिसमे Cloud Hosting Advantages और Disadvantages, Cloud Hosting क्या है, कैसे काम करती है, और भी बहुत कुछ जानकारियां इस लेख में शामिल है। तो चलिए सबसे पहले जानते है, Cloud Hosting Kya Hai 



Cloud Hosting Kya Hai | What Is Cloud Hosting In Hindi

Cloud Hosting एक ऐसी Hosting होती है जो Webसाइटों को होस्ट करने के लिए Virtual Server (आभासी सर्वर) का इस्तेमाल करती है. इसमें Web साइट Single Physical Server पर होस्ट ना होकर Multiple Virtual Server पर होस्ट रहती है. Cloud Hosting अन्य सभी प्रकार के Hosting से बहुत अलग होती है,

 अन्य Hosting में Web साइट को एक ही Server पर होस्ट कर दिया जाता है जिससे Webसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने से सर्वर डाउन हो जाता है, या सर्वर में कभी प्रॉब्लम आ जाती है तो Web साइट लोड नहीं होती है. इसी समस्या के समाधान के लिए Cloud Hosting का इस्तेमाल किया जाता है.

Cloud Hosting में Web साइट का डेटा Multiple Virtual Server में स्टोर हो जाता है, अलग -अलग सर्वर में डेटा होने के कारण अगर किसी समय एक सर्वर में Problem आ जाती है तो दुसरे सर्वर से यूजर को डेटा Serve कर दिया जाता है. Cloud Hosting का इस्तेमाल करने से Webसाइट हर समय ऑनलाइन रहती है और किसी एक सर्वर पर लोड भी नहीं पड़ता है. इससे Web साइट की Performance भी अच्छी रहती है. इसलिए अधिकतर Web साइटें Cloud Hosting का इस्तेमाल करती हैं.

Read More :- Web Hosting क्या हैं? इसके प्रकार, होस्टिंग कहाँ से खरीदें

Cloud Web Hosting कैसे काम करता है

Cloud Web Hosting मे डाटा को किसी एक जगह स्टोर नहीं किया जाता, बल्कि डाटा को क्लोन कर कई जगह स्टोर किया जाता है और जब कोई उपयोग करता अपने जियोग्राफी के आधार पर जब डाटा को एक्सेस करता है तब  वह जो डाटा प्राप्त करता है वह उसे अपने नजदीकी सरवर से प्राप्त होता है

इसको मैं अब आपको उदाहरण सहित बताता हूं जैसे कि मेरी कोई Webसाइट है और उसको उसके डाटा को मैंने Cloud Web Hosting पर पर सेव करके रखा है और मेरा जो Cloud सर्वर है वह इंडिया पर चार-पांच जगह स्टेबल है इनको मैं आपको जगह के नाम पर बताता हूं 

जैसे इलाहाबाद, कोलकाता तमिलनाडु, मुंबई, देल्ही और भोपाल अब कोई यूजर होगा जो मेरी Web साइट  की डाटा को पश्चिम बंगाल से एक्सेस कर रहा हूं तब उस वक्त मेरा जो Cloud Hosting होगा वह डिडक्ट करेगा की यूजर का लोकेशन क्या है उस आधार पर मेरे उस यूजर को नजदीकी Cloud Web Web सर्वर द्वारा जो कि कोलकाता में होगा वहां से डाटा को यूज़र तक पहुंचाया जाएगा

अब जबकि यूजर जो है पश्चिम बंगाल का है और Hosting भी कोलकाता से ही डाटा को सर्व की जा रही है जिससे यूज़र और Web सर्वर के बीच दूरी कम हो जा रही है जिसके कारण डाटा के ट्रांसमिशन में वक्त बहुत कम लगता है 

और बहुत स्पीड से ट्रांसपोर्ट होता है जिसके कारण मेरी Web साइट की Web पेज उसके मोबाइल पर जल्दी लोड होंगे जिससे कि यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है और Web सर्फिंग करने में उसे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी अब तो आप समझ गए होंगे कि Cloud Web Hosting कैसे काम करता है|




कौन सी Cloud Hositng अच्छी रहेगी

#1 Hostinger

Hostingr एक International Hosting कंपनी है, और यहां पर आपको 24×7 Customer Support मिलता है। अगर आपको एक अच्छी और सस्ती Hosting की तलाश है तो आपके लिए Hostinger सही रहेगा आपको इसमें Server Choose करने का ऑप्शन भी मिलता है। 

लेकिन इस Hosting का एक Cons है की यहां पर आपको Call Support नहीं मिलता और Chat Support English में मिलता है और अगर आपको Hosting अच्छी नहीं लगती तो आप 30 दिन के अंदर अपना पैसा वापिस भी ले सकते है।

#2 SiteGround

अगर आप एक Best Hosting को ढूंढ रहे है तो आपकी तलाश यह पर ख़त्म होती है क्योकि SiteGround सबसे Fast Hosting होती है यहां पर आपको 24×7 Chat Support मिलता है। Siteground में आपको call Support भी मिलता है लेकिन Call Support में international नंबर रहते है जिसके कारन चार्ज बहुत पे करना पड़ता है लेकिन Siteground को सबसे अच्छी Hosting माना जाता है और इस Hosting को बड़े-बड़े Digital Marketer भी use करते है।

#3 HostGator

Hostgator में आपको 24X7 Call Support मिलता वो भी हिंदी में तो अगर आप Blogging की शुरूआत कर रहे है तो आप Hostgator की Hosting का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि Hostgator में आपको Support के साथ साथ आपको एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी की Hosting भी मिलती है। यहाँ पर आपको 99.9% का uptime भी मिलता है और अगर आपको कोई problem है तो आप इसके Award Wining Support को Call कर सकते है।

Cloud Hosting चार्जस

Cloud Hosting आपको काफी सस्ती और किफायती दाम पर मिल जाते है। यह आपको 600 रुपये महीने से सुरु होकर 6000 तक मिल जाता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्लान लेते है, आपके विज़िटर्स कितने होते है। अगर आप एक बिगिनर है तो आप सबसे सस्ते वाले प्लान से सुरु कर सकते है और बाद में उसको अपग्रेड कर सकते है।



Cloud में अपने Data को कैसे सुरक्षित रखें | How To Secure Data In Cloud

ज्यादातर लोग आज के समय में किसी ना किसी तरह से Cloud का उपयोग कर रहे है। लेकिन आमतौर पर लोगो जब अपने Data को Cloud पर Upload करते है, तो वह Data Security को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। जिसकी वजह से वह कभी ना कभी अपने Data को खो देते है। ऐसे में अगर आप भी Cloud का Use करते है, तो आपको इसके बारे में जरूर जाना चाहिए, की क्लाउड पर अपने डाटा को कैसे सुरखित रखा जा सकता है 

#1 User Agreements को जरूर पढ़ें

जब भी आप किसी Cloud Service को खरीदने के लिए जा रहे है। तो थोड़ा सा समय निकाल कर उनकी User Agreements Guide को जरूर पढ़ें। अगर आप इसे पढ़े बिना ही साइन अप कर लेते है, तो इसके बाद आप इसके खुद जिम्मेदार होंगे। क्योकिं यह एक प्रकार का Agreement होता है। 

जिसे आप Account Create करने से पहले Accept करते है। अगर आपको लगता है, की इस User Agreements में आपको सभी चीजे आपकी जरुरत के अनुसार मिल रही है, तो आप आगे बढ़ सकते है।

#2  Set Up Your Privacy Settings

जब आप अपनी Cloud Service को खरीद या साइन अप कर लेते है। तो इसके बढ़ आपको Privacy Settings को Configure करना बहुत जरुरी है। जिसकी वजह से Cloud से जुड़ी हुई किसी भी अन्य App की मदद से आपका Data किसी और के पास नहीं जा सकता है।

 इसके बढ़ आप प्रत्येक सफ्ताह में अपनी Privacy Settings की जांच करते रहे। जिससे आपको यह पता चलता रहेगा की Configuration में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं आ रही है।

#3 Strong Passwords लगाए

जब भी कोई Account किसी कारण से जानकारी को खोता है, तो उसका सबसे पहला Point होता है, कमजोर पासवर्ड। आपको हमेशा अपने Account में एक Strong Password का उपयोग करना है। आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने Account में अपना नाम, जन्मतिथि, या फिर अपने घर का नाम, 

आदि जैसे Password का Use करते है। लेकिन आपको इन सभी चीजों से बचना चाहिए। आपको अपने सभी Personal Account जिनमे आपकी निजी जानकारी मौजूद है, उसमे कम से कम 15 शब्दों के Password का Use करना चाहिए। Password बनाने के लिए आप Online Password Generator Tool का उपयोग कर सकते है। यह आपको एक Strong Password बनाकर देता है।

#4 Two-Factor Authentication को हमेशा On रखें

अगर आपके पास ऐसा कोई भी Account है, जिसमे आपकी Personal चीजे है, चाहे वह Cloud Hosting Panel हो या फिर किसी और चीज का Panel आपको उसमे Two-Factor Authentication को हमेशा On रखना चाहिए। 

इससे अगर कोई भी आपके Account को खोलने की कोशिश करेगा तो उसे Password के अलावा OTP नंबर भी डालना पड़ेगा। जो की बिलकुल सुरक्षित तरीका है।

#5 Personal Information को किसी के साथ Share ना करें

कुछ लोग आप से Online बात करते है, जो की आपके सोशल अकाउंट को कही ना कही से ढूंढ लेते है। जिसके बढ़ वह आप से आपकी कुछ Personal Information जानने की कोशिश करते है। 

लेकिन आपको किसी भी तरह की अपनी पर्सनल जानकारी ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। जो की आपका हाल ही में दोस्त बना है। क्योकिं ऐसे में हो सकता है, की वह व्यक्ति आपके साथ किसी तरह का साइबर क्राइम कर दे।

#6 Strong Anti-Malware Protection

क्लाउड सर्वर इंटरनेट पर जानकारी प्रदान करता है। इसलिए जब भी आप अपने Cloud Panel को अपने किसी कंप्यूटर, लैपटॉप, या स्मार्टफोन आदि में खोले तो उसमे आपको एक अच्छे Antivirus या Anti-Malware Protection का उपयोग करना चाहिए। जो की ऐसे सभी Url को आपके कंप्यूटर में ब्लॉक कर देता है, जो की Malware से भरे होते है। जो आपकी डिवाइस के लिए सुरक्षित नहीं होते है।

#7 अपने Operating System को हमेशा Update रखें

जब भी आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी तरह का अपडेट आता है, तो तुरंत आपको उसे अपडेट कर लेना चाहिए। यह आपके कम्प्यूटर की सुरक्षा को बढ़ाता है। आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाले सभी अपडेट बहुत महत्वपूर्ण होते है, यह सिस्टम में मौजूद बग को ठीक करने के लिए किये जाते है। जिससे की सिस्टम को किसी भी तरह का नुक्सान ना हो।

#8 Public Wi-Fi का उपयोग बहुत सोच समझ कर करें

अगर आप कभी कही बहार गए है, और किसी सार्वजानिक Wi Fi का उपयोग करके अपने Cloud Panel को खोलने की कोशिश कर रहे है, तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योकिं आमतौर पर इस तरह की Wi Fi से आपके System में Malware आने का खतरा बना रहता है।

 अगर आपको नहीं पता है, की जो Wi Fi आपके फ़ोन या Laptop से Connect है, वो किसकी है। तब तक अपने फ़ोन और लैपटॉप की वाई-फाई को बंद रखे है। अगर फिर भी आपको सार्वजानिक वाई-फाई का Use करना है, तो इसके लिए आपको VPN का उपयोग करना चाहिए। इससे आपका Data पूरी तरह से Secure रहेगा।




Cloud Hosting के फायदे | Cloud Hosting Advantages

  • Uptime

Cloud Hosting में आपको High Uptime की सुविधा मिलती है। जो की कई Virtual Server को एक साथ Use करके आपकी Webसाइट को High Uptime प्रदान करता है।

 इसके अलावा कभी कभी Webसाइट पर अचानक ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से Webसाइट Down हो जाती है, तो Cloud Server आपको इन परेशानियों से भी बचता है। इससे आपकी Webसाइट कभी भी Down नहीं होती है।

  • Store Unlimited Data

Cloud Hosting का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, की यहाँ पर आपको Unlimited Space मिलता है। आप यहाँ पर जितना चाहे Data स्टोर कर सकते है। इसमें आपको कभी भी Space से सम्बंधित की भी प्रकार की Problem नहीं आती है।

  • Backup

Cloud Computing Hosting में आपको Backup Restore करने की बहुत अच्छी सुविधा मिलती है। अगर कभी भी आपकी Webसाइट का Data Loss हो जाता है, तो यहाँ से आप अपने Data को किसी भी समय Restore कर सकते है।

  • Server Safety

Cloud Web Hosting की Server Security बहुत Strong होती है। यहाँ पर आपकी Webसाइट सभी तरह के Malware से सुरक्षित रहती है। अगर सर्वर को लगता है, की आपकी Webसाइट में किसी भी तरह के Malware को भेजा जा रहा और आपकी Webसाइट डाउन हो रही है, तो ऐसे में यह आपकी Webसाइट को दूसरे सर्वर के साथ Connect कर देता है। और Website पूरी तरह से Secure रहती है।

  • Best Website Performance

आमतौर पर सभी Cloud Servers अपनी Best Performance के लिए जाने जाते है। यह आपकी Webसाइट की Speed को कई गुना बड़ा देता है। इसके अलावा यह आपकी Webसाइट या ब्लॉग पर आने वाले Unexpected Traffic से Website को Down होने से बचता है।

  • Best Pricing

Cloud Web Hosting के अलावा अगर हम अन्य Hosting की बात करें, तो हमें उसमे पुरे पैसे देने पड़ते है, चाहे हम उसका Space Use करे या ना करें।

 लेकिन Cloud Hosting में आपको सिर्फ उतना ही Pay करना पड़ता है, जितने Resources आप Use कर रहे है। यह भी Cloud Hosting का एक अच्छा Benefits है। तो उम्मीद है, आपको Cloud Hosting के फायदे (Benefits of Cloud Hosting) के बारे में जानकार बहुत अच्छा लगा होगा।

Cloud Hosting के नुक्सान | Cloud Hosting Disadvantages

  • Hosting Price

आपको बताया गया है, की Cloud Hosting कीमत के हिसाब से भी बहुत अच्छी है, लेकिन अगर आप एक New Blogger हो तो आपके लिए यह महंगी है। 

आप शुरुआत में Shared Hosting का Use कर सकते है। जब आपके Blog या Website से कुछ Online Earning शुरू हो जाए और Traffic बढ़ने लगे, तो आप Cloud Hosting पर जा सकते है।

  • Internet Connection Required

Cloud Hosting को Access करने के लिए आपके पास Intenrnet कनेक्शन होना बहुत जरुरी है। बिना इंटरनेट के इसे Access नहीं किया जा सकता है।

  • Privacy Protection

Cloud Hosting या फिर कोई भी अन्य Hosting का उपयोग करते समय आपको Security का ख्याल रखना चाहिए। जब भी आप किसी Hosting Panel पर अपना Account बनाते है, तो Password हमेशा Strong रखें। अगर आपका पासवर्ड Weak है, तो आपकी Hosting को कोई भी Access कर सकता है, और Webसाइट में Malware डाल सकता है।




  • High Speed Internet Connection

अगर आप अपने Cloud Hosting Panel में कुछ Upload करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक High Speed Internet Connection की आवश्यकता होती है।

आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Cloud Hosting Kya Hai, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? के बारे मे बताया है। अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“Cloud Hosting Kya Hai, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *