Chat GPT क्या है , What Is Chat GPT , चैट जीपीटी का फुल फॉर्म , Full Form of Chat GPT , चैट जीपीटी का इतिहास , History of Chat GPT , चैट जीपीटी कैसे काम करता है , How Chat GPT works , चैट जीपीटी की विशेषताएं , Special Features of Chat GPT , चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें , How to use Chat GPT, Login, Sing Up , चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए , How To Earn Money From Chat GPT , कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए , असाइनमेंट करके पैसे कमाए , youtuber बनके पैसे कमाए , खुदका ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए , चैट जीपीटी के फायदे , चैट जीपीटी के नुकसान , Chat GPT क्या है , chatbot kya hai pchatbot kya hota hai , gpt kya hota hai , chat kya hai , chat kya hota hai, gtp full form in chat , chatbot with gpt , chat openai gpt , chat gpt how to use , chat bot gpt , chat gpt meaning , ai generator , chat gpt cost , chat gpt checker , ai bot , chat bot ai , chatgpt down , openai chat gpt login , chat gpt essay writer , try chat gpt , gpt-3 , invest in chat gpt , dalle , similar to chat gpt , is chat gpt plagiarism , is chatgpt down , chatgpt alternative , gpt3 , chat gpt professional , openai chat gpt app , artificial intelligence , dalle 2 , analyse sang chat gpt , can i chat with gpt-3 , your chat with gpt-3 will appear here , gpt2 chatbot ,gpt-3 playground chat , gpt-j chatbot , gpt-neo chat , can you chat with gpt-3 , gpt-2 chat , gpt-j chat , gpt2 chat , gpt3 free chat , gpt3 voice chat , chat with gpt-3 , chatbot using gpt 3 , chat with gpt 2 , gpt-3 chatbot free online , gpt-3 chatbot github , gpt-3 chatbot python , best gpt-3 chatbot
Spread the love

Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका Techysir.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? इस पोस्ट को पढ़कर आपको कही और जाने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? से Related सब Points Clear करूंगा.उसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक पढना है |

ChatGPT एक भाषा मॉडल है, जो open ai द्वारा बनाया गया है। यह पर आपको किसी भी topics का Information मिल जाता है । और यहाँ बड़ी संख्या मे Data होता है। इसलिए यह सवालों के जवाब डे सकता है। इससे अधिक काम के लिए, जैसे कि भाषा अनुवाद, पाठ सारांशकरण, सवाल के जवाब देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ChatGPT को कुछ काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि संदेश लेखन, सामग्री उत्पन्न करने और सवाल के जवाब देने के लिए।




Chat GPT क्या है? | What Is Chat GPT

चैट जीपीटी Chat GPT (Generative Pre-trained Transformer) ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है।  यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है। यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है। इस टूल की मदद से आप अपने लिए लीव एप्लीकेशन या किसी विषय पर अच्छे आर्टिकल लिखवा सकते हैं। इसके अलावा अपनी समस्याओं के समाधान के विषय में पूछ सकते हैं।

चैट जीपीटी को 30 नवंबर के दिन लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही लाखों यूजर्स इसके साथ जुड़ने लगे। गौरतलब बात है कि चीट जीपीटी अभी टेस्टिंग फेस में है। आने वाले वक्त में इसमें कई और सुधारों को अंजाम दिया जाएगा।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म | Full Form of Chat GPT

Chat gpt यानी Chat Generative Pre-Trained Transformer जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती है परंतु चैट जीपीटी बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। यहां पर आप जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।

ChatGpt Plus क्या है ? | ChatGpt Plus

ChatGpt Plus ChatGpt का ही पेड वर्जन है जो की openai द्वारा बनाया गया एक chatboat है, जो Advanced Conversational AI के रूप में Chatgpt Plus machine learning model का उपयोग करता है। Chatgpt Plus को भारी मात्रा में टेक्स्ट डेटा पर trained किया गया है, जो इसे मानव द्वारा लिखी गई प्राकृतिक भाषा के समान उत्तर प्रदान करने की अनुमति देता है।

ChatGPT Plus टेक्स्ट इनपुट, इमेज इनपुट और ऑडियो इनपुट सहित विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ता इनपुट को समझने की क्षमता के साथ, Chatgpt Plus की क्षमताओं पर आधारित है।

उपयोगकर्ता इनपुट का विश्लेषण करने के बाद, Chatgpt Plus उचित प्रतिक्रिया प्रदान करने और सटीक उत्तर प्रदान करने का प्रयास करने के लिए अपने deep learning model का उपयोग करता है। यह प्राकृतिक भाषा processing (एनएलपी) तकनीकों का उपयोग करता है, जिसमें भाषा को उसके घटक भागों में तोड़ना और उनके अर्थ का विश्लेषण करना शामिल है।

कुल मिलाकर, ChatGPT Plus एक शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो प्राकृतिक भाषा इनपुट की एक wide range को समझने और आउटपुट करने में सक्षम है, जो इसे विभिन्न कार्यों के लिए Incredible रूप से उपयोगी उपकरण बनाता है। इस तकनीक के साथ संभावनाएं अनंत हैं।

ChatGpt Plus का चार्ज

OpenAI का नया सब्सक्रिप्शन प्लान $20 प्रति माह से शुरू होगा. यह अभी तक सिर्फ़ US में ही शुरू हुवा है तो वहाँ 20$ से शुरुवात होगी बाक़ी जगहों का अभी तक पता नहीं है कि कितने पैसे लगने वाले है.

Chat GPT आज दुनिया भर में काफ़ी नाम कमा चुका है तो यह कहना भी ग़लत नहीं है की Chat GPT Plus भी काफ़ी जल्द पूरी दिया में उपलब्ध होगा.

चैट जीपीटी का इतिहास | History of Chat GPT

Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर के साल 2015 में चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की गई थी। हालांकि जब इसकी शुरुआत की गई थी तभी यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी परंतु 1 से 2 साल के पश्चात ही एलेन मस्क के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया है।



चूंकि Chat GPT के शुरुआत होने के बाद यह अपना प्रभाव पूर्ण काम न करने के वजह से यह प्रोजेक्ट लाभप्रद नहीं हुआ। तत्पश्चात माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा चैट जीपीटी में निवेश किया गया तथा इसके यही सिस्टम पर अपना वर्क कर के अपना प्रोटोटाइप लांच किया। 30 नवंबर को प्रोटोटाइप को लॉन्च करने के बाद चैट जीपीटी के यूजर्स काफी संख्या में बढ़ रहे हैं। अब तो ऐसा माना जा रहा है कि यह गूगल के एआई सिस्टम को काफी बड़ा टक्कर देने वाला है।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है | How Chat GPT works?

Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं.

  • Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला.
  • Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है.
  • Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है.

Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है, और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा इस्तेमाल किया गया है. आप Chat GPT से जो भी सवाल पूछते हैं वह अपने इसी डेटा बेस से खोजकर आपके सामने सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है. 

चैट जीपीटी की विशेषताएं | Special Features of Chat GPT

Chat GPT की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं – 

  • Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है.
  • कंटेंट जनरेट के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं. 
  • Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
  • आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि Chat GPT के द्वारा लिख सकते हैं.

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें | How to use Chat GPT, Login, Sing Up

अब हम यह बताने जा रहे है कि चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करना है । इसका उपयोग करने के लिए अकॉउंट बनाना पड़ता है । अकॉउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया है ।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com को खोल ले ।
  2. अब आपके सामने Log in और Sign Up के दो ऑप्शन सामने दिखेंगे । नया अकाउंट बनाने के लिये sign up पर क्लिक कर दे ।
  3. आप गूगल से डिटेक्टर लॉगिन हो सकते गई । अपने जीमेल पर क्लिक कर दे । या आप दूसरे जीमेल से बनाना चाहते है तो एंटर करने का भी ऑप्शन पर कर सकते है ।
  4. अब आपके जीमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज जाएंगे । जीमेल पर जा कर उस लिंक पर लिंक कर दे ।
  5. अब आपको अपना डिटेल भरना है जैसे first name और last name । भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है ।
  6. जीमेल वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल नबर वेरिफिकेशन किया जायेगा । जिस मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो उससे ही इंटर करे ।
  7. मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपको आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है ।




चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए  | How To Earn Money From Chat GPT

अब बात करते हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही बेहतरीन टूल है जिससे आप रोजाना $20 तक की कमाई कर सकते हैं। ChatGPT से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

पोस्ट में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ChatGPT एक AI Based Content Writing Tool है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के Content लिख सकते हैं। अगर आप Content Writer है तो आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं की Content लिखने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है और उससे पहले आपको Research करनी पड़ती है। आप ChatGPT की मदद से अपने इस काम को आसान बना सकते हैं और बढ़िया पैसा भी कमा सकते हैं इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको ChatGPT पर जाकर वहां पर Topic लिखना है।

जैसे Digital Marketing Kya Hai उसके बाद यह Tool आपको आपके Topic के संबंध में सभी जानकारी दे देगा आप उसे Copy करके Notepad में Save कर सकते हैं। उसके बाद आप उस लिखे हुए Content को अपने हिसाब से Edit करेंगे और उसे Recheck करने के बाद अपने Client को भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। Content Writing के काम को ChatGPT की मदद से आप बिल्कुल Free में कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Tool आपको सिर्फ English में ही Content Provide करता है।

इसे भी पड़े  : – Content Writing Kya Hai ? Content Writing se Paise Kaise Kamaye

2. असाइनमेंट करके पैसे कमाए

स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के Assignment लिखने के लिए दिए जाते हैं जो की अलग-अलग विषयों पर आधारित होते हैं। इस तरह के Assignment को लिखने में विद्यार्थियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके Assignment को लिख सके।

क्योंकी ChatGPT की मदद से सभी तरह के Questions का जवाब प्राप्त किया जा सकता है तो आप बहुत आसानी से किसी भी तरह का Assignment इस Tool की Help से लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस तरह के Students की तलाश करनी होगी जो Assignment लिखवाना चाहते हैं। उसके बाद आप उन सभी विद्यार्थियों के Assignment लिख सकते हैं और प्रति Assignment के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं यह भी ChatGPT से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

3. youtuber बनके पैसे कमाए

ChatGPT से पैसे कमाने का यह तरीका उन लोगो के लिए है जो YouTubers है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ChatGPT, Market में एक नया Tool है जिसके बारे में बहुत ही कम जानकारी मौजूद है।

अगर आप बहुत अच्छी तरह से ChatGPT को Use करना जानते हैं साथ ही आपके पास YouTube Channel भी है तो आप Videos के माध्यम से लोगो को ChatGPT इस्तेमाल करने का तरीका सीखा सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी Videos पर ज्यादा Views आएंगे और फिर आप अपने YouTube Channel पर Google Adsense की मदद से मोटी कमाई कर सकते हैं।

4. खुदका ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए

ChatGPT से पैसे कमाने का यह तरीका बिल्कुल YouTube की तरह काम करता है लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि YouTube पर आपको इस नए Tool के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी देनी है।

वही ब्लॉग या वेबसाइट पर आपको इस नए Tool के बारे में Content लिखना है इस Tool के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। लेकिन आने वाले समय में इसको Search करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाएगी ऐसी स्थिति में आप एक नया Blog या Website Design कर सकते हैं।




आप चाहे तो अपने पुराने वेबसाइट पर एक अलग से Category बनाकर ChatGPT से जुड़ा हुआ Content Publish कर सकते हैं। क्योंकि इस Tool के बारे में लगातार लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आप की वेबसाइट पर Traffic आएगा। फिर आप अपनी Website को Adsense या किसी अन्य Ads Network से Monetize करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पड़े :- Online Paise कैसे कमाए के 50 तरीके, घर बैठे पैसे कैसे कमाए (2023)

चैट जीपीटी के फायदे 

अभी हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है। इसलिए हर कोई चैट जीपीटी के फायदे के बारे में जानने में काफी रुचि रख रहा है। आइए नीचे आपको हम इसके एडवांटेज की जानकारी भी प्रदान करते हैं और जानते हैं कि आखिर चैट जीपीटी के लाभ क्या हैं।

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर को यह मिलता है कि जब वह इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उसको डायरेक्ट उसके सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि उसे अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।
  • जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट के बाद अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देती है, परंतु चैट जीपीटी पर ऐसा नहीं होता है। आपको यहां पर डायरेक्ट संबंधित रिजल्ट पर ले करके जाया जाता है।
  • इसमें एक अन्य शानदार सुविधा भी चालू कर दी है। यानी कि जब आप कुछ सर्च करते हैं और जो रिजल्ट आपको दिखाई देता है अगर आप रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो आप इसकी जानकारी भी चैट जीपीटी को प्रदान कर सकते हैं, उसी के आधार पर इसके द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहता है।
  • आपसे इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एक रुपए नहीं लिए जा रहे हैं, यानी कि यूजर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकता है।

चैट जीपीटी के नुकसान 

ऊपर हमने इसके फायदे के बारे में जाना, अब आइए हम चैट जीपीटी के डिसएडवांटेज क्या हैं अथवा चैट जीपीटी की हानि क्या है, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं। इनके पास जो डाटा मौजूद है वह लिमिटेड ही है।

  • वर्तमान के समय में चैट जीपीटी के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट किया जा रहा है। इसलिए जो लोग अंग्रेजी भाषा समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित होगा। हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा।
  • ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आपको यहां पर प्राप्त नहीं हो पाता है।
  • इसकी ट्रेनिंग साल 2022 की स्टार्टिंग में ही खत्म हो चुकी है। ऐसे में साल 2022 के मार्च के महीने के पश्चात की जो घटना है उसके बारे में शायद ही आपको यहां पर जानकारी मिले।
  • बता दे कि जब तक ही आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे जब तक यह रिसर्च पीरियड में है। रिसर्च पीरियड पूरा हो जाने के पश्चात इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे देने की आवश्यकता होगी। हालांकि यह पैसे कितने होंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।



Conclusion

अब आप इस लेख को पूरा पढ़ कर Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करें और Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है से संबंधित किसी और प्रकार के भी सवाल जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें I

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *