ccc computer course , ccc computer course in hindi , ccc computer course fees , ccc computer course syllabus , ccc computer course full form , ccc computer course kya Hai , ccc computer course syllabus pdf download , ccc computer course kitne month ka hota hai , ccc computer course syllabus pdf , ccc computer course certificate , ccc computer course online , ccc computer course duration , ccc computer course in hindi pdf , ccc computer course syllabus in hindi , ccc computer course kya hota hai , ccc computer course near me , ccc computer course notes pdf , ccc computer course online test , ccc computer course book , ccc computer course information in marathi , ccc computer course pdf gujarati , ccc computer course registration , ccc computer course question paper pdf , ccc computer course exam paper download , full form of ccc computer course , ccc computer course me kya hota hai , syllabus of ccc computer cours , ccc computer course full name , ccc computer course syllabus in hindi pdf download , ccc computer course banner , ccc computer course details in hindi , ccc computer course exam paper , how to apply for ccc computer course , ccc computer course advertise , full form ccc computer course , ccc computer course syllabus in hindi pdf , ccc computer course book download in hindi , ccc computer course ke fayde , online apply for ccc computer course , ccc computer course hindi , ccc computer course full form hindi , ccc computer course online form , how to do ccc computer course , ccc computer course meaning , ccc computer course institute near me , triple ccc computer course , ccc computer course in ahmedabad , importance of ccc computer course , what is ccc computer course , online form of ccc computer course , ccc computer course exam paper pdf , ccc computer course logo , ccc computer course details in gujarati , ccc computer course details , ccc computer course result , benefits of ccc computer course , ccc computer course certificate download , what is the ccc computer course , nielit ccc computer course , ccc computer course fee , ccc computer course poster , ccc computer course in hindi video , books for ccc computer course , ccc computer course franchise , ccc computer course institute in delhi , ccc computer course question bank , ccc computer course question paper , ccc computer course notes , ccc computer course kitne din ka hota hai , ccc computer course benefits , ccc computer course book pdf , online ccc computer course , ccc computer course in pune , ccc computer course online application , ccc computer course government , ccc computer course exam paper in hindi , ccc computer course in uttarakhand , ccc computer course book pdf free download , online registration for ccc computer course , ccc computer course study material pdf , ccc computer course apply online , ccc computer course job , ccc computer course time duration , ccc computer course application form , ccc computer course admission , about ccc computer course , ccc computer course study material , ccc computer course in delhi , ccc computer course in gujarati , ccc computer course classes , ccc computer course eligibility , ccc computer course book download pdf free , ccc computer course information , free ccc computer course book download , ccc computer course book in hindi pdf , ccc computer course notes in english , ccc computer course by doeacc , ccc computer course book download pdf , ccc computer course fees details , ccc computer course book free download
Spread the love

CCC Computer Course Syllabus, Exam, Fees :- आज हम इस लेख में आपको CCC कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। NIELIT संस्था द्वारा मासिक आवेदन की प्रक्रिया के बाद CCC कोर्स की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस कोर्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको सीसीसी क्या है, सीसीसी कोर्स की विवरण और इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़ें।



CCC Computer Coure In Hindi 

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाना है। यह कोर्स NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है। CCC का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स है। सीसीसी कोर्स सभी लोगों के लिए कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है। यह कोर्स हर महीने NIELIT संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है।

देश के किसी भी नागरिक को ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स करने की अनुमति है। सीसीसी कोर्स के लिए कोई पात्रता और आयु सीमा नहीं है। हालांकि आजकल अधिकांश स्थानों पर सीसीसी कोर्स को डिप्लोमा की शर्त मान्यता दी जाती है।

Read More :- Content Writing Kya Hai ? Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

CCC Course Highlights

आर्टिकल का नाम CCC क्या है ?
साल 2023
कोर्स का नाम CCC (Course on Computer Concepts)
संस्था का नाम NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
लाभार्थी देश से सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in

सीसीसी (CCC) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो ट्रिप्पल सी (CCC) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना चाहते हैं, यहां हम उन लोगों के लिए सीसीसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ सरल स्टेप्स के माध्यम से बता रहे हैं। यदि आप भी सीसीसी कोर्स करना चाहते हैं, तो आप हमारे बताए गए प्रक्रिया का पालन करके आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। CCC के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नानुसार है –

  • CCC Online Apply Form भरने के लिए उम्मीदवार छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर ही आपको “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर बहुत से “Courses” के ऑप्शन आएंगे।
  • यहाँ आपको “IT Literacy Programme” के सेक्शन में “Course on Computer Concepts” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Declaration” पर टिक करके “I Agree & Proceed” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Course on Computer Concepts (CCC) Examination Application Form खुल जाएगा।
  • फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स,एप्लिकेंट पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, एग्जामिनेशन डिटेल्स और पहचान की सूचना दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और थंब इम्प्रैशन स्कैन करके अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरकर डिक्लेरेशन पर टिक करें।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।



CCC Admit Card Download कैसे करें  ?

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जिन छात्रों ने सीसीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के कुछ दिन पहले ही अपना CCC एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। CCC एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किए जाएंगे, और सभी छात्रों को NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया के माध्यम से जानें कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • उम्मीदवार CCC Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Download Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने कोर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ आपको IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने वचन पत्र खुलकर आएगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • इसी पेज में आपको नीचे दिए गए डिक्लेरेशन पर टिक करके Agree के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सीसीसी एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप एडमिट कार्ड को सेव करके डाउनलोड कर सकते है।

CCC Computer Course Syllabus In Hindi

ccc course syllabus  में क्या क्या चीज़ आती है. उसके बारे में आपको निचे जानकारी दी गयी है. और निचे दी गयी जानकारी में से ही ccc कोर्स के एग्जाम में 100 प्रश्न आते है.

  • Introduction to Computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Basic Finance Terms

CCC Course Examination System

  • सीसीसी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाता है।
  • सीसीसी परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होती है।
  • इन 90 मिनटों में छात्रों को पेपर करना होता है।
  • जानकारी के लिए बता दें CCC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
  • हालांकि छात्रों को उनकी डिवीजन के बेस पर ग्रेड मिलता है।
  • जैसा कि नीचे दी गई सारणी में दर्शाया गया है –
अंक प्राप्त करने पर मिलने वाला ग्रेड
50 से कम Fail
50-54 D
55-64 C
65-74 B
75-84 A
85 से अधिक S



CCC Result कैसे देखें ?

परीक्षा के बाद NIELIT द्वारा सीसीसी कोर्स का परिणाम जारी किया जाता है। इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको सीसीसी कोर्स के परिणाम की जांच और डाउनलोड प्रक्रिया कुछ सरल स्टेप्स के माध्यम से बता रहे हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप सीसीसी का परिणाम आसानी से देखें और डाउनलोड करें –

  • CCC Course रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही View Result का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के लिए फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको रिजल्ट देखने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
Search By Roll Number Search By Candidate Name Search By Application Number
  • इनमें से आपको किसी भी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।



FAQs CCC Computer Course Syllabus, Exam, Fees

CCC में कितने नंबर से पास होते हैं?

50% अंक न्यूनतम आवश्यक अंक हैं।

सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है?

इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपको मात्र ₹590 की फीस देनी पड़ती है.

सीसीसी का एग्जाम कितने दिन में होता है?

CCC का Course कम से कम 80 दिन का होता है.

सीसीसी परीक्षा में कितने प्रश्न-पत्र होते हैं?

केवल 1 प्रश्न-पत्र

CCC एग्जाम में आवेदन करने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयुसीमा कितनी है?

जैसा कि यह एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है, इसलिए CCC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

CCC परीक्षा का परिणाम एग्जाम समाप्त होने के कितने दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है?

सीसीसी परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है।

मैं CCC परीक्षा का रिजल्ट कहां देख सकता हूं?

CCC परीक्षा परिणाम NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट http://student.nielit.gov.in पर घोषित किया जाएगा।

Conclusion

इस CCC Course Guide में हमने आपको CCC Computer Course Syllabus, Exam, Fees आदि की पूरी जानकारी दी हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Guide आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *