Blue Chip Stocks , Blue Chip Stocks क्या है? , क्यों कहा जाता है स्टॉक्स को ब्लू चिप स्टॉक्स? , Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? , ब्लू चिप स्टॉक्स का कैलकुलेशन , Blue Chip Stocks और Penny Stocks में अंतर , Blue Chip Stocks , Penny Stocks , Blue Chip Stock list , Blue Chip स्टॉक्स में निवेश करने के फायदे , LESS RISKY , GOOD DIVIDENDS , STABILITY , GOOD MANAGEMENT , कितना जोखिम भरा है ब्लू चिप फंड्स में निवेश?
Spread the love

Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े |



Blue Chip Stocks क्या है? 

Blue Chip Stocks एक ऐसी कम्पनी के द्वारा जारी किए गए शेयर्स होते है जो आकार में बड़ी, वेल-इस्टेबलिशड और आर्थिक रूप से मजबूत होती है| इनका Market Capitalization भी काफी बड़ा होता है और सामान्यतौर पर यह कम्पनी अपने सेक्टर की मुख्य Leader होती है|

उदाहरण के लिए – Reliance Industries Limited, HDFC Bank, Asian Paints और Tata Steel. ब्लू चिप कम्पनियाँ मार्केट में बहुत ही पॉपुलर होती है जिन पर निवेशकों का काफी भरोसा होता है साथ ही इन्हें Consistance Dividend और Stable Return देने के लिए भी जाना जाता है|

क्यों कहा जाता है स्टॉक्स को ब्लू चिप स्टॉक्स?

इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, प्रथम विश्वयुद्ध समाप्त होने के बाद लोगों की सोच में काफी परिवर्तन आया था और पोकर जैसे खेल बहुत लोकप्रिय हुए थे|पोकर के खेल में काम में आने वाली नीले रंग की चिप्स सबसे ज्यादा कीमती हुआ करती थी,

इसीलिए इन्हीं चिप्स को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के एक न्यूज़ पेपर में काम करने वाले पत्रकार ने सबसे पहले अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था और तब से लेकर आज तक यह शब्द काफी लोकप्रिय हो चुका है|

Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे?

ब्लू चिप स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहिले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है.आज के वक्त आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर से आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है.

अगर डीमैट अकाउंट को लेकर आप मेरी सलाह लेना चाहते हो,तो में आपसे केहना चाहता हु, की आप Upstox में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हो.

Open Your Demate Account in Upstox for Free Click Here : UPSTOX

एक बार आपका डीमैट अकाउंट बन कर वेरिफाई हो जाए,तो आप Blue Chip Fund में इन्वेस्ट कर सकते हो.

Read More :- Processor Kya Hai? Processor Kaise Kaam Karta Hai?

ब्लू चिप स्टॉक्स का कैलकुलेशन

बहुत से निवेशकों ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करना तो चाहते हैं, परंतु उन्हें इस प्रकार के स्टॉक्स को ढूंढना नहीं आता ऐसे में उन्हें निवेश में काफी दिक्कत होती है। ब्लू चिप स्टॉक्स का कैलकुलेशन करने में आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए :-

1. ब्लू चिप स्टॉक्स के लिए कम्पनी का मार्केट कैप लगभग 1 लाख करोड से अधिक होना चाहिए उसका कारण है कि बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी  व्यापार में आने वाली मंदी से लड़ने में सहायक होती हैं।

2. कम्पनी अपने सेक्टर की लीडर होनी चाहिये या फिर टॉप 3 कम्पनियों में से एक होनी चाहिये। 

3. स्टॉक (Stock) का PE Ratio ( Price to Earning Ratio ) 15 से ज्यादा  होना चाहिये। 

4. कम्पनी की पिछले कुछ सालों से Revenue, Sales और Net Profit में लगातार बढ़ोत्तरी होनी जरुरी है। 

5. आप इनके ढूंढने के लिए निफ़्टी 50 स्टॉक में से कम्पनी को आसानी से धुंध सकते हैं आपको इसमें कई कम्पनियां मिल जाएँगी सुरक्षित निवेश के लिए। 

6. आप इन सभी पैमानों को आधार बनाकर पर कई Blue Chip stocks  वाली कम्पनियों की एक लिस्ट बनाके उन्हें Compare कर सकते हैं और निवेश हैं।




Blue Chip Stocks और Penny Stocks में अंतर

अमुमन लोग Blue Chip Stocks और Penny Stocks में अंतर नहीं कर पाते हैं वे इन दोनों को एक दूसरे का पर्यायवाची समझते हैं जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है इन दोनों में काफी बड़ा अंतर होता है आइये जानते हैं  वो अंतर क्या है?

Blue Chip Stocks :-

इनका मार्किट कैप काफी बड़ा होता है और ये काफी अनुभवी होती हैं जिससे इनके मार्किट कैप में नरंतर बढ़ोतरी होती रहती है जिसकी वजह से ये काफी भरोसेमंद और पॉपुलर होती हैं और  इनके फाइनेंसियल डेटा भी काफी अच्छे होते है।

जब आप शॉपिंग करते हैं तो कपडे खरीदने के लिए अच्छे ब्रांड पर भरोसा करते हैं आप इन्हें भी हाई रेटेड ब्रांड के तौर देख सकते है जो एक स्टेबल रिटर्न देती हैं बड़े निवेशक हर प्रकार की ट्रेडिंग फिर चाहे वो Intraday हो Short Term हो या फिर चाहे Long Term ही क्यों न हो ब्लू चिप स्टॉक को ज्यादा प्रेफर करते हैं। 

Penny Stocks :-

इनका मार्केट कैप कम होता है ये मार्किट में नई होने की वजह से कम अनुभवी होती है जिसकी वजह से कम विश्वसनीय होती हैं इनका फाइनेंशल डेटा देखना और समझना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए भविष्य में ग्रोथ का अनुमान लगाना मुश्किल होता है। इसलिए ये थोड़ी ज्यादा रिस्की होती हैं।



ये बात सही है कि आप शॉपिंग के समय ब्रांड देखते हैं इसीलिए उनकी कीमत ज्यादा होती है किन्तु कुछ कम पॉपुलर ब्रांड के कपडे भी ब्रांडेड को फ़ेल कर देते हैं ऐसा स्टॉक में भी होता है अधिकतर बड़ी कम्पनियां जिनका प्राइस 50 या इससे भी कम था आज 15 – 20 साल में मार्किट लीडर भी बन गयीं और आज उनका भाव 2000 या इससे भी अधिक है इसलिए अधिकतर निवेशक अपने निवेश का कुछ भाग Penny Stocks में निवेश करते हैं।

Blue Chip Stock list 

हालांकि ब्लू चिप कंपनीओ की कोई निश्चित सूची नहीं होती। क्युकी ब्लू चिप कंपनी होने के लिए कंपनीओ को व्यापार में भी बहुत अच्छा होना जरुरी है। ज्यादातर ब्लू चिप कंपनियां बहुत अच्छा व्यापार करती है। लेकिन कभी कभी इनमे से कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाती। ऐसी कंपनीओ के स्टॉक्स का दाम और फिर मार्केट कैप कम हो जाता है।

अभी जो कंपनिया Blue Chip मानी जा सकती है उनमें से कुछ सूची यहा है।

  • TCS –  843986.37 Cr (करोड़)
  • Reliance Industries – 812854.90 Cr.
  • HDFC Bank – 660912.19 Cr.
  • Hind. Unilever – 393571.65 Cr.
  • HDFC – 374326.77 Cr.
  • Infosys – 323541.22 Cr.
  • Larsen & Toubro – 210288.31 Cr.
  • Maruti Suzuki – 198818.48 Cr.

इस सूची के आलावा भी कई सारी कंपनिया Blue Chip हो सकती है।

Blue Chip स्टॉक्स में निवेश करने  के फायदे

ब्लू चिप में निवेश करने के कई फ़ायदे है जिसका लाभ कई निवेशक उठा भी  रहे  है आइये जानते है उन फायदे के बारे में –

1. LESS RISKY ( कम जोखिम ):

Blue chip कंपनी बाज़ार की विपरीत परिस्थ्तियों में भी मजबूत बनी रहती है जिससे इसमें निवेश करना दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम जोखिम भरा माना जाता है |

2. GOOD DIVIDENDS ( लाभांश ):

ब्लू चिप स्टॉक कमाई के मामले में अपने संबंधित क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में कहीं रहती है। इसलिए उनके पास अपने शेयरधारकों को dividend (लाभांश) का भुगतान करने के लिए भी अधिक पैसा होता है ।

3. STABILITY( स्थिरता ):

हालांकि ब्लू चिप स्टॉक इतने अच्छे रिटर्न्स नहीं देते क्योंकि उनमें जितने Growth होनी होती है  वह  पहले  ही हो चुकी होती है लेकिन फिर भी यह आपको सालों साल अपनी मजूबत स्तिथि  की वजह से एक नियमित आय / returns दे देती है |

4. GOOD MANAGEMENT:

अगर कोई कंपनी शेयर बाजार में ब्लू चिप कंपनी बनती है तो उसमे बहुत बड़ा हाथ मैनेजमेंट(Management ) का भी होता है तो जाहिर है उस कंपनी की मैनेजमेंट भी अच्छी होगी जिस पर आप भरोसा कर सकते है की वो कंपनी को जरूर आगे बढ़ाने में मदद करेगी और जब कंपनी आगे बढ़ेगी तो निवेशक का निवेश भी आगे बढ़ेगा |

कितना जोखिम भरा है ब्लू चिप फंड्स में निवेश?

दरअसल ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं कि जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और आर्थिक तौर पर ये बहुत मजबूत होते हैं. माना जाता कि इनके शेयरों में उठापटक बहुत कम होती है. इसलिए इसमें स्थिर और सुरक्षित रिटर्न मिलता है. लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई रकम का कम से कम 80 फीसदी टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी है.

ये टॉप कंपनियां मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों की परिभाषा पर खरी उतरती हैं. ब्लूचिप या लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में उन निवेशकों को निवेश करने की सलाह दी जाती है, जो ज्यादा जोखिम नहीं ले सकते. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन स्कीमों में कम से कम पांच से सात साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों मेने आपको इस artical मे मेने Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

“ Blue Chip Stocks क्या है? और Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे? ”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *