Blogging Kya Hai और Professional Blogging कैसे करे ? Hello दोस्तों आपका हमारी Website पर सुवागत है आज हम आपको Blogging Kya Hai और कैसे करते हैं ? के बारे मे बताने वाले है। तो दोस्तों अगर आप Blogging Kya Hai और Professional Blogging कैसे करे ? के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस Artical को पूरा जरूर पड़े |
Contents
Blogging Kya Hai ?
Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है |
Blog Kya Hota Hai
What is Blog इसको आसान भाषा में समझा जाये तो एक Weblog (जिसे Short में Blog के नाम से जानते हैं) एक वेबसाइट है जहाँ लोग अपने विचार प्रस्तुत करते है, जानकारियां साझा करते हैं या फिर अपने निजी कार्य हेतु अपने व्यवसाय के बारे में लेख लिखते हैं।
जब आप किसी भी Best Search Engines Platform जैसे Google, Bing, Yahoo, Baidu, Yandex, Duckduckgo, Contextual Web Search, Yippy Search आदि पर जाकर कुछ भी सर्च करते हैं तो जो Website और उसमें लिखी हुई जानकारियां नीचे रिजल्ट में दिखती है उन्हें ही हम ब्लॉग कहते हैं। तो चलिए अब हम जानने की कोशिश करते हैं की ब्लॉग्गिंग क्या होता है |
Blogger Kya Hai
जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर Blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो Blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है |
आप अपने Blog को लोगो तक कैसे पंहुचा सकते हो
दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको थोड़ा ज्ञान होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को , दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से कैसे ला सकते हैं | वो तरीके में आपको आगे बताऊंगा | जिसके माध्यम से आप गूगल में रैंक कर सकते हैं | और अपना कंटेंट लोगों तक पंहुचा सकते हैं ब्लॉग शुरू करने के लिए दो चीज़ों की आवश्यकता होती है |
पहला है डोमेन और दूसरा है होस्टिंग |
Domain Name Kya Hota Hai ?
- डोमेन होता है दोस्तों आपके ब्लॉग का नाम | जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है Techysir.com इसमें जो Techysir है वह ही डोमेन या डोमेन नाम होता है |
- डोमेन मुफ्त में भी मिलता है और पैसे में भी | यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है की आपको कोनसा चाहिए |
- अगर आपको ऑनलाइन अपनी पहचान बनाने है तो आपको खुद का एक डोमेन नेम जरूर होना चाहिए।
इसे भी पड़े :- Domain name kya hai ? Types of Domains
Hosting Kya Hoti Hai ?
होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डाटा स्टोर होता है | मतलब की जब आप कोई भी काम ब्लॉग पर अपने करते हैं तो , वह सब होस्टिंग में स्टोर होता है |
होस्टिंग भी मुफ्त में मिलती है और पैसे में भी |
फ्री वाली होस्टिंग में आप बंधे हुए होते हैं। और पैसे वाले होस्टिंग में आप जो चाहे वो कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर |ब्लॉगिंग दो तरीके से शुरू की जा सकती है | एक तो आप मुफ्त में शुरू कर सकते हैं सीखने के लिए | और दूसरा जब आप सीख जाएं तो पैसे देकर एक डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं |
Blogging Kaise Kare ?
दोस्तों बहुत सारे तरीके हैं फ्री में ब्लॉग शुरू करने के | वह सारे तरीके में आपको नीचे बताने जा रहा हूँ |
1. Blogger.com पर जाकर आप मुफ्त में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं | ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा मशहूर है | यहाँ पर बहुत आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है | और कुछ मिनट में ही काम स्टार्ट किया जा सकता है | यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हैं | जब आपका ब्लॉग लोगों द्वारा पसंद किया जाने लगे और लोग आपकी वेबसाइट पर खूब मात्रा में आने लगे | तब Google Adsense का कोड लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
2. WordPress.com भी बहुत जाना माना है ब्लॉगिंग की दुनिया में। यहाँ पर भी आप ब्लॉगर डॉट कॉम की तरह आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं | बस फर्क इतना है की यह आपको पैसे कमाने की इज़ाज़त नहीं देता अपने एड्स लगाकर | इसी कारण ये थोड़ा काम इस्तेमाल किया जाता है | लेकिन इसमें खासियत भी बहुत है | इसमें आपको बहुत अचे अचे Themes मिल जाते हैं जो और जगह नहीं मिलते |
3. tumblr.com भी आज कल बहुत चर्चा में है | यहाँ पर भी फ्री में blogging की जा सकती है | और आप अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने अच्छे तरीके से ला सकते हैं |
4. Weebly.com पर भी ब्लॉगिंग मुफ्त में शुरू कर सकते हैं | वह भी आसानी से | यहाँ पर आपको Drag & Drop की सुविधा मिलती है | जिससे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को खूबसूरत बना सकते हैं |
5. Medium.com यहाँ पर भी आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं | यहाँ पर आपको ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलता है | और यहाँ पर अभी उतने लोग भी नहीं | अगर आप शुरू करें तो जल्दी Famous हो सकते हैं |
फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें?
अगर आप एक शुरुआत कर रहे हैं तो आपको फ्री में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहिए। मैं आपको इस पोस्ट में बता चूका हूँ Blogging Kya Hai? अब मैं आपको बताऊंगा फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें? फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। Blogger.com एक फ्री वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म है इसमें आपको डोमेन और होस्टिंग कुछ भी खरीदना नहीं पड़ता यह सब आपको Blogger.com की तरफ से फ्री में मिलता है। मेरे अनुभव के हिसाब से अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप पहले ब्लॉगर से शुरू कीजिए उसके बाद जब आपके पास कुछ अनुभव और पैसा आ जाए तब आप होस्टिंग और डोमेन खरीद कर WordPress पर शिफ्ट हो जाइए।
फ्री में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले Blogger.com पर रजिस्टर कर लीजिए।
- उसके बाद आपको एक अच्छा सा टेम्पलेट चुन लेना है।
- अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज कर लीजिए।
- आप के हुनर के हिसाब से इस ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे पोस्ट रोज अपडेट कीजिए।
- अपनी वेबसाइट को Google Webmaster Tool में सबमिट कीजिए।
- अपने ब्लॉग पर SEO करके गूगल पर रैंक करवाइए।
- अब आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के द्वारा अप्रूवल करवाइए।
- गूगल ऐडसेंस से अप्रूव होने के बाद अपने ब्लॉग पर विज्ञापन को लगा दीजिए।
- गूगल ऐडसेंस में अपना पता वेरीफाई करवाना होगा और उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर भी सबमिट करना होगा।
- जब आपकी गूगल ऐडसेंस में $100 पूरे हो जायेंगे उसके बाद ऐडसेंस ऑटोमेटिक आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगा।
ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ब्लॉगिंग से अथाह पैसा कमाया जा सकता है | ये सब आपके ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करता है | अगर आपका एक टेक्निकल ब्लॉग है | तो उसके माध्यम से बहुत पैसा कमाना संभव है | अगर टेक्निकल ब्लॉग english में लिख सकते हैं तो यकीं मानिये | अगर आपके 1000 visitor भी आने लगे आपके ब्लॉग पर रोज के , तो आप आराम से 1 लाख से ऊपर कमा सकते हैं | एक और बात जो पैसे में अंतर लाती है | वो ये है की आपका ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है | अगर आपके ब्लॉग पर visitor बहार के देशों से आ रहे हैं तो | आपकी कमाई यहाँ के visitors के मुकब्ले 10 – 20 गुना ज्यादा होगी |
ब्लॉगिंग करने के फायदे
- ब्लॉगिंग करने से आप अपने विचार को दूसरों लोगों के साथ साझा करके धन कमा सकते हो. अगर आपके विचार लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं तो इसमें नाम भी खूब कमा सकते हो.
- Blogging करने से आपको इस Digital जमाने में Digital चीजों के बारे में अच्छी Knowledge मिलेंगे इसके साथ-साथ ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ नई नई जानकारियां भी आपको जानने को मिलेंगे.
- ब्लॉगिंग के जरिए आप गूगल ही नहीं आप अलग-अलग Social Media Platforms पर भी अपना नाम कमा सकते हो. बस आप अपने जानकारी को लोगों तक ठीक से पहुंचा है यह तभी संभव हो सकता है.
- Blogging करने से आप अपने इंडिया में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोगों से भी जोड़ सकते हैं.
आज हम ने सीखा
तो दोस्तों मेने आपको इस Artical मे मेने Blogging क्या है और Professional Blogging कैसे करे के बारे मे बताया है।अगर आपको ये artical अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
“ Blogging Kya Hai और कैसे करते हैं ”
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?