Black Hat Seo Vs White Hat Seo , What is seo : Seo black hat seo
Spread the love

Black Hat Seo Vs White Hat Seo क्या है? :-  दोस्तों आज के पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है Black Hat SEO क्या है? Black Hat SEO Vs White Hat SEO में कौन सा SEO ज्यादा useful है? White Hat SEO क्या है? तो आज के इस पोस्ट मै हम आपको ये सारे topics को Cover करने वाले है।

दोस्तों अगर आप एक digital Markiter है या एक Content Writer है तो अपने जरूर कही ना कही  Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे में सुना होगा। क्या आपको Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे में पता है ? यदि नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं क्यूंकि आज हम इन्ही के बारे में जानेंगे.



आज के समय मे हर कोई जो Blogging field में है उन्हें इन दोनों terms Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे में जरुर पता होगा. क्यूंकि जैसे की हम जानते हैं की SEO या Search Engine Optimization किसी भी blog के लिए कितना जरुरी है.

इसे भी पड़े :- SEO क्या है और SEO कैसे करते हैं – What Is SEO In Hindi

Contents

Black Hat SEO क्या है?

Black Hat SEO एक ऐसा SEO Technology है जिसमें किसी वेबसाइट की Ranking और Authority को बेहतर बनाने के लिए बहुत से  कार्यों का सहारा लेते हैं। इसमें Google जैसे Search Engine द्वारा बनाए गए नियम कानून से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है। इसके तहत केवल Search Engine को टारगेट करके वेबसाइट बनाया जाता है। इसमें यह मायने नहीं रखता की Website किसी यूजर के लिए फायदेमंद है या नहीं। Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

Black Hat SEO Techniques सर्च इंजन द्वारा दंडनीय है। इसे Search Engine Algorithm द्वारा पकड़ा जा सकता है। यदि आप Search Engine के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको कठोर दण्ड मिल सकता है और हो सकता है की आपके वेबसाइट को हमेशा के लिए Search Engine से हटा दिया जाये। हम आपको Black Hat SEO Techniques का प्रयोग करने का बिल्कुल भी सलाह नहीं देंगे। हमारा उद्देश्य सिर्फ ज्ञान के लिए इन Techniques के बारे में बताना है।

White Hat SEO क्या है?

दूसरी ओर यदि White Hat SEO की बात की जाए तो यह Black Hat SEO का  उल्टा है। White Hat SEO का उद्देश्य भी होता है Search Engine में किसी वेबसाइट के Ranking और Authority को Improve करना लेकिन इसमें Search Engine के द्वारा बनाए गए नियमों का ख्याल रखते हुए सारे काम किए जाते हैं। White Hat SEO का Search Engine से कोई खतरा नहीं होता।

इसका उद्देश्य वेबसाईट को Search Engine तथा User दोनो के लिए बेहतर बनाना है। आपने ऑन पेज SEO तथा ऑफ पेज SEO का नाम सुना होगा, वे दोनों White Hat SEO के भाग हैं। White Hat SEO को Ethical SEO भी कहा जाता है क्योंकि इसमें वैसे SEO Practices शामिल हैं जिसे Search Engine द्वारा बनाए गए नियम के हिसाब से काम करना होता हैं। Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

देखा जाये तो Black Hat SEO Technology का use करना White Hat SEO तकनीक से आसान है लेकिन यदि आप पकड़े गए तो आपको Search Engine द्वारा दंडित किया जा सकता है। इसलिए हम कभी भी आपको Black Hat SEO का इस्तेमाल करने का सलाह नहीं देंगे। Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

Black Hat Seo Vs White Hat Seo 

अगर देखा जाये तो Black Hat SEO Technology का use करके बहुत कम समय में अपने website को Higher Ranking दिलाई जा सकती है लेकिन यह कहना मुश्किल है की आपके द्वारा उपयोग की गई तकनीक कब तक चलेगी। इस प्रकार देखा जाये तो Black Hat SEO ज्यादा Effective है लेकिन इसका use कम समय के लिए किया जा सकता है, क्योंकि ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करके आप हमेशा Search Engine के नजर में महान बनकर बैठे रहें ऐसा संभव नहीं है। आज Search Engine भी काफी Smart है और इस तरह के बहुत कार्यों को देखकर आपके वेबसाइट को तुरंत Search Engine Result Pages से हटा देगा।




Black Hat SEO Technique In Hindi

आप जानते हैं Black Hat SEO की कौन सी तकनीकी हैं जिनका प्रयोग हमें नहीं करना चाहिए , वैसे अधिकतर नए Blogger भी जाने अनजाने में Black Hat SEO तकनीकी का प्रयोग करते हैं . जिन तकनीकी के बारे में इस लेख में बात करेंगे . अगर आप नए Blogger हैं तो इन सभी तकनीकी के बारे में जानना भी आवश्यक है. Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? 

#1 Spin Content (घुमावदार सामग्री का उपयोग करके)

बहुत सारे Blogger किसी Top Website ( जो SERP में पहले Page पर Rank कर रही हो ) का Content चुराकर उसे Article Spin Tool के द्वारा Rewrite करके अपनी Website में डाल देते हैं . जिससे उनकी Website भी रैंक करने लगती है. यह तकनीकी भी Black Hat SEO के अंतर्गत आती है .

#2 Keyword Stuffing (बार -बार सूचक शब्दों का प्रयोग)

जब हम अपने Keywords को Over Optimize कर लेते हैं तो इस तकनीकी को Keyword Stuffing कहते हैं . हमे बार – बार अपने एक ही Keyword का प्रयोग नहीं करना चाहिए . Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है?

हमें कोशिस करनी चाहिए कि पुरे Article में Maximum 0.5 बार ही अपने Focus Keyword का प्रयोग करना चाहिए और 0.5 प्रतिशत बार अपने Keyword से मिलते – जुलते Word या Synonyms का प्रयोग करना चाहिए .अगर हम 1000 शब्दों का कोई Article लिखते हैं तो उसमे 5 बार ही अपने Main Keyword का प्रयोग करना चाहिए और 5 बार Synonyms Word का .

#3 Clocking (क्लोक्किंग करके)

Clocking उस तकनीकी को कहते हैं जिसमे एक ही Webpage को User और Search Engine के Crawler को अलग अलग रूप से दिखाया जाता है. जिससे User का अनुभव ख़राब होता है.

अगर Search Engine को पता चलता है कि आपने Clocking का इस्तेमाल किया है तो वह आपकी Website को Penalize कर देगा.

#4 Duplicate Content (प्रतिलिपि सामग्री बनाकर)

बहुत सारे Blogger अपने Blog के लिए खुद Content नहीं लिखते हैं वह दुसरे Website से Copy Paste करते हैं . इसी प्रकार के Content को Duplicate Content कहते हैं .

अधिकतर नए Blogger इस गलती को करते हैं . अगर आप अपनी Website को Authority Website बनाना चाहते हैं तो बिलकुल भी Copy Paste करके Content नहीं लिखिये .

#5 Hidden Text (छुपाकर पाठ को लिख करके)

जब हम अपने Content में किसी Text को Hide कर देते हैं तो उसे Hidden Text कहते हैं . बहुत सारे Blogger Keyword Stuffing की समस्या से बचने के लिए Hidden Text Technique का उपयोग करते हैं .

इस Hidden Text में वे अपने Keyword का इस्तेमाल करते हैं , जो Keyword User को तो नजर नहीं आते हैं पर Search Engine Bots को दिखाई देते हैं . जिससे Website की रैंकिंग बढती है. किसी Text को Hide करने के लिए Blogger Text के Color को Background के Color के सामान कर देते हैं .

#6 Mirror Site (दर्पण साईट बनाकर)

Mirror Site किसी दुसरे Website की Copy होती है , इसकी मदद से Website को जल्दी Google में Rank करवाया जा सकता है क्योकि इसमें जो Content होता है वह Duplicate होता है . अगर Search Engine को इस बारे में पता लगता है तो वह आपकी Mirror Site को Block कर देते हैं .



#7 Paid Link Building (भुगतान करके लिंक बिल्डिंग करना)

अपने Blog या Website के लिए एकदम से बहुत सारे Link बनाने के लिए बहुत सारे Blogger Freelancer या Fiverr जैसे Website से Link खरीदते हैं. जो रातों रात आपके Website के Link को हजारों Website में बना देते हैं .

उनमे से कुछ Link ऐसी Website पर भी बने होते हैं जो Spamy होती है . ऐसी Website पर Link बनाने से कुछ समय के लिए हमारी Website Rank तो करती है पर कुछ समय बाद Down हो जाती है . इसलिए Paid Link कभी भी नहीं खरीदें .

#8 Spam Comment (स्पैम टिप्पणी करना)

अधिकतर Blogger Comment के द्वारा Backlink बनाते हैं. पर कई Blogger Comment में Spam Link बना देते हैं . वे बहुत सारे Blog में Comment करके बहुत सारे Link बना लेते हैं जो कि बिलकुल भी Relevant नहीं होती है.

अपने Blog को Spam Comment से बचने के लिए अब लगभग सभी Website के Owner Antispam Plugin का प्रयोग करते हैं . Google भी Comment Links को कोई Value नहीं देते हैं और Spam Comment को Ignore कर देते है.

#9 Hidden Link (छुपे हुए लिंक से)

जिस प्रकार किसी Text को Hide किया जाता है उसी प्रकार किसी Link को भी Hide कर सकते हैं . जब हम अपने Content में किसी Link को Hide कर देते अहिं तो उसे Hidden Link कहा जाता है . Hidden Link का प्रयोग अधिकतर Hackers Link छुपाने के लिए करते हैं .

Search Engine में निरंतर बदलाव से अब Hidden Text और Hidden Link जैसे Technique काम नहीं करती है . Black hat seo vs white hat seo in hindi

#10 Paid Traffic (भुगतान करके ट्रैफिक लाना)

बहुत सारे Website के Owner दुसरे Website से Traffic खरीदते हैं , ऐसे में उनके Website में Traffic तो आ जाता है पर जो User आते हैं वह एक Page पर जाने के बाद ही Website से Exit कर लेते हैं जिससे उनकी Website का Bounce Rate बढ़ जाता है और Ranking गिरने लगती है.

इसे भी पड़े :- YouTube SEO Kya Hai ? Youtube Seo Kaise Karen

White Hat SEO Technique In Hindi

जैसा कि मैंने पहले बताया White Hat SEO मूल रूप से Search Engine के सभी नियमों का पालन करता है। इन सिद्धांतों में सबसे महत्वपूर्ण है “लोगों के लाभ के लिए अपनी वेबसाइट बनाना, न कि सर्च इंजनों के लिए”। Keyword Research, Backlink, Link Popularity, Link Building आदि महत्त्वपूर्ण White Hat SEO Techniques हैं। आइए White Hat SEO Techniques के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 Keyword Research

Keyword Research सबसे प्रमुख SEO Techniques में से एक है। कीवर्ड रिसर्च किए बिना और इसे उचित रूप से उपयोग किए बिना, Search Engine पर अच्छी तरह से रैंक करने वाला Article तैयार करना असंभव है। Keyword Research करते समय, यह ध्यान देना जरूरी है की User क्या सर्च करते हैं और उन्हें किस तरह की जानकारी की जरूरत है।  उसके बाद उन Keyword को अपने लिखे जाने वाले पोस्ट में इस्तेमाल करें। यह एक White Hat SEO Techniques है जिसके लिए आपको कोई दंडित नहीं कर सकता। यह Search Engine में अपने वेबसाईट को रैंक करवाने का Legal तरीका है। Black hat seo vs white hat seo in hindi

#2 Quality Content

Keyword Research में पाए गए कीवर्ड का उपयोग करके, एक बेहतर आर्टिकल लिखें जिसमें User की सारी Queries सॉल्व हो जाय। ध्यान रखें की Content खुद से लिखें। किसी अन्य श्रोत से अथवा किसी टूल्स के माध्यम से Generate की गई आर्टिकल Low Quality कहलाती है, तो ऐसा न करें। पोस्ट में जरूरत के अनुसार Keyword को Bold, Italic, Underline करें तथा इसके बीच में अन्य पोस्ट का लिंक डालें।

इसमें Image तथा Video भी Add करें ताकि User को टॉपिक आसानी से समझ में आ जाय। इसके अलावा ध्यान रखें की इसमें कोई Grammar Mistakes न हो। इसके अलावा Paragraph को छोटा और सिंपल रखें। उचित Headings और Subheadings का इस्तेमाल करेंगे तो इस प्रकार एक Quality Content तैयार होता है। ऐसा करने से आपका पोस्ट सर्च इंजन में जरूर रैंक करेगा। और इसमें बताए गए सारे तरीके Legal हैं इसलिए आपको भविष्य में इसके Ranking Down होने की भी चिंता नहीं है।




#3 Backlinks

आपकी वेबसाइट का URL अन्य वेबसाइटों के ब्लॉग पर Publish होने से हमें अपने वेबसाईट के लिए एक Backlink प्राप्त होता है। इससे Search Engine में वैबसाइट की Value बढ़ती है और Ranking अच्छी होती है। ऐसा तब होता है जब कोई वेबसाइट का Owner अपने लिए Article लिख रहा हो और उसमें आपके Website का लिंक डाले। लेकिन ऐसा तब संभव है जब आपकी साइट की रैंकिंग अच्छी होगी और आपकी वेबसाइट का Authority अच्छा होगा। तो अब आप सोचेंगे की Backlink कैसे प्राप्त करें। Black hat seo vs white hat seo in hindi

आप दूसरे Website पर जाकर Comments, Forum, Guest Post आदि के माध्यम से अपने वेबसाईट का लिंक दे सकते हैं। आप वहां पर अपने वेबसाईट के होम पेज या किसी अन्य पेज का लिंक दे सकते हैं। यह White Hat SEO की श्रेणी में आता है। किसी भी साइट के महत्व और स्वीकृति को बढ़ाने के लिए बैक लिंक बहुत जरुरी है। लेकिन यह एक मतदान जैसा है। इसे बढ़ाने का कोई उपाय नहीं है।

#4 On Page Optimization

Quality Content लिखना एकमात्र तरीका नहीं है जिससे किसी Keyword के लिए एक Blog Post Optimize हो जाय। Meta Description, Header Tag, Title Tag और Image के लिए Alt Tag जैसे विभिन्न On Page SEO factor हैं जिनमें कीवर्ड को शामिल करके कीवर्ड को Target किया जाता है। इनमें से कुछ चीजें Page के बारे में Search Engine को संकेत भेजती हैं।

यदि आप सभी वेबसाइट कंटेंट और सभी Pages में Internal Linking करते हैं, तो यह भी एक अच्छी बात है क्योंकि इससे Visitors के लिए साइट पर नेविगेट करना आसान हो जाता है। और वे अपने जरूरत के अनुसार कोई भी पोस्ट पढ़ सकते हैं। आप Internal Link के Anchor Text में कीवर्ड का उपयोग कर सकते हैं और Page के बारे में Search Engine को और संकेत दे सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप जिस पेज से लिंक कर रहे हैं, उसके साथ जुड़े Anchor Text को रखें। Black hat seo vs white hat seo in hindi

#5 Off-Page Optimization

Off Page Optimization उन कारकों की ओर संकेत करता है जो आपकी वेबसाइट पर नहीं हैं लेकिन आपके वेबसाइट के लिए बहुत प्रभावशाली हैं। इसमें सभी Directory Submission और विभिन्न सोशल मीडिया पर वेबसाइट लिंक Share करना शामिल है। ये दोनों कार्यों से बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके अलावा Backlink भी Off Page Optimization का ही एक भाग है।

FAQ:- Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? 

आज हम ने सीखा

आज इस पोस्ट में मैंने Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? के बारे में बताया तथा आपने White Hat SEO Techniques Vs Black Hat SEO Techniques के बारे में भी जाना। आशा करता हूं आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद लगी होगी। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें तथा यदि आपके पास Blog तथा Website से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 ” Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? “

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *