You are currently viewing Amazon Seller Kaise Bane? Amazon Seller Registration Kaise Kare

Amazon Seller Kaise Bane? Amazon Seller Registration Kaise Kare

Amazon Seller Kaise Bane और  Amazon Seller Registration Kaise Kare : इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Amazon Seller Kaise Bane, Amazon Seller बनने के फायदे,  Amazon Seller Registration Kaise Kare , Amazon पर सेलर कैसे बने और अमेज़न सेलर बनकर पैसे कैसे कमायें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस |




आज के समय में लोग offline से ज्यादा online shopping करते हैं, इसलिए सभी बिज़नस ऑनलाइन की तरफ बढ़ रहे हैं. यदि आपका कोई बिज़नस है या फिर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे Amazon के द्वारा ऑनलाइन बेच सकते हैं, इसके लिए आपको Amazon Seller बनना पड़ता है. Amazon Seller Registration करना पड़ता है | अगर आप Amazon Seller Kaise Bane और  Amazon Seller Registration Kaise Kare की पूरी प्रोसेस जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. इसमें हमने आपको Amazon Seller के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Amazon Seller क्या होता है?

Amazon Seller एक ऐसा कंपनी है,, जहां वे अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करके उन्हें पूरे देशभर के ग्राहकों को आसानी से बेच सके सभी दुकानदार या विक्रेताओं के लिए Amazon Seller Central एक ऐसा इंटरफेस प्रदान करता हैते है। अन्य शब्दों में कहें तो अमेजॉन इंडिया के साथ-साथ दुनिया के दूसरे इलाकों में भी काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रोडक्ट को बेचकर ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं

प्रोडक्ट को अमेजॉन में डालकर आप कमाई कर सकते हैं| और विक्रेता अपने Amazon Seller डैशबोर्ड में सभी प्रोडक्ट्स की लिस्ट, उनके प्राइस और इन्वेंटरी, reports इत्यादि चेक कर सकते है। अगर आप एक अमेजॉन  सेलर बनना  चाहते हैं, तो  इसके लिए आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा ताकि  गलतियां ना होने पाए|| Amazon Seller Registration Kaise Kare

Amazon Seller अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीज़ें –

Amazon Seller बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.

  • आपकी बिज़नस डिटेल
  • आपका कांटेक्ट नंबर (ईमेल ID और फोन नंबर)
  • बिज़नस की कुछ बेसिक इनफार्मेशन
  • आपकी बैंक डिटेल
  • PAN नंबर
  • GST नंबर

Amazon Seller Registration Kaise Kare In Hindi

जब भी हम किसी नए काम की शुरुआत करते हैं तो हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि उस काम के नियम और शर्तों को सही तरीके से लागू किया जाए। ऐसे में अगर आप भी एक सेलर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तमाम नियम और शर्तों को अपनाना होगा।  जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे आपको सारी प्रक्रिया समझ में आती है |



  1. अगर आप भी एक  Amazon Seller बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आप https://services.amazon.in  पर भी क्लिक कर सकते हैं|
  2.  जैसे ही आपके सामने एक पेज खुलता है तो आप को “start selling” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एक दूसरा पेज आपके सामने खुल जाएगा|
  3.  इसके बाद आपको अमेजॉन  के अकाउंट पर लॉग इन करना होगा  और अगर आपका पहले से कोई  अमेजॉन अकाउंट नहीं है, तो आप को “create your Amazon account” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं|
  4.  जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो आपको कंपनी  या बिजनेस नेम का बॉक्स दिखाई देता है जहां पर आपके द्वारा सोचे गए कंपनी नेम को दर्ज करना होगा|
  5.  इसके बाद आप को सैलर  एग्रीमेंट  दिखाई देता है जिसे पढ़ने के बाद  आप को tick करना होगा और उसके बाद ही आप   “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
  6.  ऐसा करने के बाद ही आपको प्रोडक्ट की कैटेगरी, पिन कोड, ऐड्रेस लाइन,  शहर, राज्य, देश आदि सभी जानकारी को भर देना होगा|
  7.  और फिर सारी जानकारियों को भर देने के बाद “कंटिन्यू” के बटन पर क्लिक करना होगा|
  8.  जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो विकल्प दिखाई देने लगते हैं जिसमें पहला विकल्प “Amazon easy ship” का  दिखाई देगा जहां आपको Amazon की कोरियर सर्विस यूज  करना होगा और दूसरा विकल्प “ship using your own courier ” दिखाई देगा जिसके अंतर्गत खुद की कोरिअर सर्विस यूज करने के लिए सलेक्शन करना होगा।|
  9.  अब अपनी पसंद “Next”  बटन पर क्लिक करना होगा|
  10.  इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “enable 2 step verification”  का विकल्प दिखाई देगा  जिसे क्लिक करना होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए “कंटिन्यू” बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  11.  उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नजर आता है जिसे ओटीपी बॉक्स में डालना होगा और उसके बाद फिर से “continue “दबाते हुए  स्टेप वेरीफिकेशन  इनेबल कर देना होगा|
  12.  इसके बाद आपका Amazon Seller बनने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है इसके अलावा आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट डिटेल और जीएसटी की इंफॉर्मेशन भी डालनी होगी ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो |

Read More :- Flipkart Seller kaise Bane? How To Create Flipkart Seller Account

Amazon Seller Kaise Bane

आप ऊपर बतायी गई प्रोसेस के द्वारा Amazon Seller बन सकते हैं, और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करवा सकते हैं. इसके बाद Amazon आपका प्रोडक्ट कस्टमर को उनके सर्च के आधार पर दिखाता है, और किसी कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह Buy के लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को आर्डर करता है.




जब आपको आर्डर मिलने लगेंगे तो Amazon वाले आपसे प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए आयेंगे, इसलिए आपको प्रोडक्ट को पैक करके रखना होता है. जब प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो उसके 7 दिनों के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं. आप अपने सेलर डैशबोर्ड से इन्वेंटरी, रिपोर्ट, प्राइस आदि को मॉनिटर कर सकते हैं. Amazon Seller Registration Kaise Kare

दोस्तों अगर आप Amazon पर Product Listing सीखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर आप जा सकते है

Amazon Par Products Listing Kaise Kare

Amazon Seller के लिए कुछ टिप्स

  • प्रोडक्ट की Clear इमेज ही अपलोड करें.
  • Quality प्रोडक्ट बेचें, इससे आपको अच्छी रेटिंग मिलेगी और आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक बिकेगा.
  • प्रोडक्ट को हमेशा समय पर पैक करके रखें ताकि डिलीवरी में देरी ना हो.
  • सही केटेगरी का चुनाव करें, इससे अमेज़न आपके प्रोडक्ट को सही लोगों तक पहुंचाएगा.
  • प्रोडक्ट में सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • कस्टमर को लुभाने के लिए आप फ्री Shipping रख सकते हैं.

Amazon पर कौन से सामान बेच सकते है?

Amazon पर निम्न कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट आप सेल कर सकते हैं।

  1. Appliances
  2. Apps & Games
  3. Pet Supplies
  4. Sports & Outdoors
  5. Tools & Home Improvement
  6. Toys & Games
  7. Video Games
  8. Arts, Crafts, & Sewing
  9. Automotive Parts & Accessories
  10. Baby
  11. Beauty & Personal Care
  12. Books
  13. CDs & Vinyl
  14. Cell Phones & Accessories
  15. Grocery & Gourmet Food
  16. Handmade
  17. Health, Household & Baby Care
  18. Home & Kitchen
  19. Industrial & Scientific
  20. Kindle
  21. Luggage & Travel Gear
  22. Movies & TV
  23. Musical Instruments
  24. Office Products
  25. Clothing, Shoes and Jewelry
  26. Collectibles & Fine Art
  27. Computers
  28. Electronics
  29. Garden & Outdoor



Amazon Seller बनने के फायदे

अगर आप Amazon पर अपना सामान बेचते हैं तो इसके आपको अनेक सारे फायदे मिलते हैं. इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

  • Amazon पर प्रतिदिन लाखों – करोड़ों लोग आते हैं और Shopping करते हैं. आप Amazon Seller बनकर अपने प्रोडक्ट को घर बैठे ही लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
  • लोगों के बीच Amazon एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, आप Amazon Seller बनकर Amazon की विश्वसनीयता का लाभ अपने बिज़नस के ब्रांडिग के लिए कर सकते हैं.
  • Amazon पर आपको बन – बनाये कस्टमर मिल जाते हैं, आपको प्रोडक्ट के प्रचार के लिए अधिक पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.
  • आप अपनी प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं.
  • Amazon Seller बनकर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने बिज़नस को मैनेज कर सकते हैं.
  • आप सीमित प्रोडक्ट के साथ भी अपने बिज़नस को ऑनलाइन ला सकते हैं.
  • Amazon Seller बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि,आपको ग्राहकों को ढूंढना नहीं है,क्योंकि एमाज़ॉन पर पहले से ही करोड़ों रजिस्टर्ड ग्राहक हैं। ऐसे में आपकी कमाई तगड़ी होने के चांस है।
  • एमाज़ॉन पर अगर आप ऐमेज़ॉन की कोरियर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं,तो आपको सामान पहुंचाने की चिंता नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि पार्सल देने के बाद सारी जिम्मेदारी अमेजॉन कंपनी की हो जाती है।वह सुरक्षित तौर पर आपके पार्सल को लेकर ग्राहक तक पहुंचाती है।इस प्रकार आपको पार्सल पहुंचा या नहीं पहुंचा,इसकी चिंता नहीं करनी पड़ती।
  • Amazon पर प्रोडक्ट की सफलतापूर्वक डिलीवरी हो जाने के बाद और रिटर्न पीरियड खत्म हो जाने के बाद 7 दिन के अंदर पेमेंट ट्रांसफर विक्रेता के खाते में हो जाता है
  • Amazon के साथ जुड़कर काम करने से आप अच्छी इनकम प्राप्त करते हैं। अमेजॉन पर ऐसे कई लोग हैं, जो महीने के Rs.20,000,00 से भी ज्यादा रुपए कमा रहे हैं
  • Amazon के साथ बिजनेस करने के लिए आपको कम इन्वेस्टमेंट लगाना पड़ता है।
  •  इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है,क्योंकि यह काम ऑनलाइन घर बैठे ही किया जा सकता है।



FAQ

Q – अमेज़न पर क्या – क्या सामान बेच सकते हैं?

आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेच सकते हैं.

Q – क्या अमेज़न सेलर बनने के पैसे लगते हैं?

जी नहीं आप फ्री में अमेज़न सेलर अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन जब आपको कोई आर्डर आता है तो आपको इसका अमेज़न का कुछ प्रतिशत देना होता है.

Q – प्रोडक्ट की डिलीवरी के कितने दिन बाद पैसा मिलता है?

जब आपका आर्डर डिलीवर हो जाता है तो आप उसके 7 बिज़नस दिनों के बाद अपना पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं. पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.

Q – क्या अमेज़न सेलर बनने के लिए वेबसाइट का होना जरुरी है?

जी नहीं अमेज़न सेलर बनने के लिए वेबसाइट का होना जरुरी नहीं है



आज हम ने सीखा

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Amazon Seller Registration Kaise Kare और अमेज़न सेलर बनाना आपके लिए कितना फायदेमंद है. अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप अमेज़न सेलर बनकर बिक्री को बढ़ा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं.  यदि आपको अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपकी हर मदद करेंगे.

दोस्तों अगर आपको Amazon Seller Account बनवाना हो तो हम आपका Account बना सकते है अपना Amazon Seller Account बनवाने के लिए नीचे दिए गए Number पर Call कर सकते है।

Digital Marketing Service

WhatsApp 9958676204

techysir

Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

This Post Has 3 Comments

  1. Sahil

    Good information

  2. binance owner

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  3. gate io

    I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply