Amazon Par Products Listing Kaise Kare

Amazon Par Products Listing , Amazon Product Listing Kesey Karey , amazon product listing job , amazon product listing pdf , amazon product listing template , amazon product listing images ; amazon product listing services near me , amazon product listing description , product listing on amazon india , amazon product listing guidelines; Amazon Product Listing

Amazon Par Products Listing Kaise Kare : दोस्तों क्या आप जानते है की Amazon से बहूत से लोग लाखो रुपए कमा रहे है वोभी अपने प्रोडक्ट को बेच कर अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो आपको भी Amazon पर अपने प्रोडक्ट को List करवाना होगा अगर आपको Amazon पे प्रोडक्ट List करने नहीं आता है तो हम आपके लिए ये पोस्ट लाये हे जिसमे आप Amazon Par Products Listing Kaise Kare सीखेंगे तो दोस्तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े।




Amazon Par Products Listing Kaise Kare 

Amazon Products Listing कैसे करें? यह हम कुछ स्टेप्स के साथ जान लेते हैं |

Step 1.) Amazon Seller Central Dashboard पर जाएँ 

Product Listing के लिए आप Amazon Seller Central Dashboard पर जाएँ यहाँ पर Inventory ऑप्शन में Add Products पर क्लिक कीजिये! आगे Products को खोजें जो Products आप सेल करना चाहते हैं अगर वह पहले से ही Amazon में Listing हैं तो उसका नाम आप Copy भी कर सकते हैं |

 Amazon : Amazon account : Amazon pay account kaise banaye : Amazon account & login : Amazon par Seller account kaise Banaye : Create Amazon account : Amazon par bank account kaise jode : Amazon Par account kaise banaye in Hindi

Step 2.) ISBN Number, EAN Number से Products सर्च करें  

आप Products का ISBN Number, EAN Number (European Article Number) डालकर भी सर्च कर सकते हैं! Products सर्च करने के बाद कई Products में आपको Approval की जरूरत होती है! लेकिन जिनमे Approval की जरूरत नहीं होती है आप उन्हें Listing कर सकते हैं! जिस Products के आगे Sell लिखा आपको दिखेगा आप उस Products को अपने सेलर अकाउंट में List कर सकते हो |

 Amazon : Amazon account : Amazon pay account kaise banaye : Amazon account & login : Amazon par Seller account kaise Banaye : Create Amazon account : Amazon par bank account kaise jode : Amazon Par account kaise banaye in Hindi

Step 3.) Products Listing 

नए पेज पर New पर क्लिक कीजिये! अब आपके सामने Products Listing का एक फॉर्म खुल जायेगा! सबसे पहले आप Seller SKU में प्रोडक्ट्स का यूनिक नाम लिख लीजिये |

नीचे और ऑप्शन में प्राइस, क्वांटिटी, Condition, HSN Code, डाल लीजिये! प्राइस आपको मिनिमम और मैक्सिमम दोनों डालना होता है |

amazon online seling

अब आगे नीचे की तरफ Shipment Mood को सलेक्ट कर लीजिये और Save and Finish पर क्लिक कीजिये |

amazon seller listing

अब हमारा Products Listing हो चुका है |



Listing होने के 15 मिनट बाद प्रोडक्ट्स आपके सेलर अकाउंट में शो करने लग जायेगा! तो इस तरह बड़ी आसानी से Listing कर सकते हैं! Amazon वेबसाइट में प्रोडक्ट्स की Listing एक ही बार होती है लेकिन अलग अलग सेलर प्रोडक्ट्स को कॉपी करके आपने अकाउंट में Listing कर सकते हैं . Amazon Par Products Listing Kaise Kare

दोस्तों अगर आप भी Amazon Seller बनकर पैसा कामना चाहते है और Amazon seller पर Registration करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाये |

⇒ Amazon Seller Registration Kaise Kare

Amazon पर Product Sell करने के लिए Shipping Details भरें

अब एड्रेस डिटेल्स के नीचे शिपिंग का एक ऑप्शन आएगा वहां बताएगा कि आपका पिन कोड Amazon easy ship service के लिए available है या नहीं। यदि होगा तो Amazon easy ship के ऑप्शन पर tick लगाने के लिए प्रदर्शित करेगा। यदि शो करता है तो उस पर टिक करें। अगर amazon easy ship के लिए आपका पिन कोड उपलब्ध नहीं है तो ship using your own courier पर सही का निशान लगायें। उसके ठीक नीचे Local Shop का भी option दिखाई देगा।

यदि ‘Amazon इजी शिप’ का विकल्प दिखता है और आप लोकल कस्टमर को fast delivery करना चाहते हैं तो “Do you want offer faster delivery for order from your city?” वाले विकल्प पर भी सही का निशान लगायें और Next वाले पर क्लिक कर दीजिये और इस प्रकार आपका ये details भी पूरा हो जायेगा। इसके बाद कुछ और सेटिंग्स करनी है अर्थात कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को अभी और फॉलो करना है जैसे two step verification (two step authentication), Tax information इत्यादि। जिसकी जानकारी नीचे बताया जा रहा है। इसके बाद आपका अमेजन एकाउंट बन जायेगा और आप अपना सामान बेच सकते हैं। तो चलिए नीचे के स्टेप्स को देखते हैं। Amazon Par Products Listing Kaise Kare

दोस्तों अगर आप Amazon FBA India क्या है ? के बारे मे जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाये

⇒ Amazon FBA India क्या है ?

Online Product Sell करने का फायदा

  • देश भर में कारोबार फैलाने का मौका मिलता है.
  • कस्‍टमर्स को शॉपिंग का बेहतर अनुभव मि‍लने से सेलर्स को अपनी ब्रांड वैल्‍यू बढ़ाने में मदद मि‍लती है.
  • लाखों कस्‍टमर्स तक एक क्‍लि‍क से पहुंचने का मौका.
  • सुरक्षि‍त और समय पर पेमेंट का भुगतान.
  • प्रोडक्‍ट लि‍स्‍ट कराने के लि‍ए कोई फीस नहीं देनी होगी.
  • आपको केवल प्रोडक्‍ट बेचने पर भुगतान करना होगा.
  • (लि‍मि‍टेड पीरि‍यड ऑफर) वेबसाइट पर स्‍टोर्स खोलने के लि‍ए कोई अपफ्रंट कॉस्‍ट नहीं होता.
  • ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.




FAQ – Amazon Par Products Listing Kaise Kare

Q. Amazon पर Product बेचने के लिए कौन सी वेबसाइट पर जाएं?

Amazon पर Product बेचने के लिए आपको Amazon का Fba Program Join करना होता है. इसके लिए आपको Amazon सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है. इसे Amazon की वेबसाइट (https://services.amazon.in/) पर जाकर बना सकते हैं.

Q. Amazon Par Products Listing Kaise Kare ?

Amazon पर Product List करने के लिए आपको Amazon की वेबसाइट (https://services.amazon.in/) पर जाकर पहले तो अकाउंट बनाना है. इसके बाद आपको एक Dashboard मिल जाता है. जिसमें आप अपने Product की Listingग कर सकते हैं.

Q. Amazon Product को बेचने और डिलीवर करने के लिए कितना कमिशन लेता है?

Amazon हर Product के हिसाब से अलग-अलग कमीशन लेता है. Amazon का कमीशन मुख्य तौर पर Product के वजन और Product कहाँ डिलीवर करना है इस बात पर निर्भर करता है. अगर आप Amazon के कमीशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक (https://sell.amazon.in/fees-and-pricing?ref_=asin_soa_rd&ref=as18_in_soa_sticky_nav_pricing) पर क्लिक करके जान सकते हैं.

Q. Amazon पर Product List करने से क्या मुझे कोई नुकसान होगा?

Amazon पर Product List करने से कई लोगों को लगता है की उनके लोकल कस्टमर उनसे छिन जाएंगे. तो ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल लोकल कस्टमर हमेशा Offline Shopping को ही फायदेमंद समझते हैं. Shopping Online ऐसी चीजों के लिए ज्यादा की जाती है जो या तो कम दामों में उपलब्ध हो रही हो या लोकल मार्केट से लाने में दिक्कत हो रही हो. इसलिए आप इस बात से निश्चिंत रहे हैं की आपके कस्टमर छिन जाएंगे.




Q. Amazon पर Product List करने से मुझे कितना फायदा होगा?

Amazon पर Product List करने से आपका फायदा कितना होगा इस बात को तो कहना मुश्किल है लेकिन हाँ! आपको कस्टमर बहुत सारे मिलेंगे.

आज हम ने सीखा

दोस्तों आज की पोस्ट मे हमने सीखा की Amazon Par Products Listing Kaise Kare अब आपको Amazoon पर Product list करने आ गयी होगी अगर आपके मन मे अभी भी कुछ डॉट है तो आप हमे Comment मे जरूर बताये तो दोस्तों आपको हमारा ये Post अच्छा लगा हो तो इसे जरूर आगे Shate करे

दोस्तों अगर आपको Product Listing मे दिक्कत हो रही हो तो हम आपके लिए Product Listing कर सकते है। Product Listing करवाने के लिए आप हमे इस Number पर Call कर सकते है ।

Digital Marketing Service

WhatsApp 9958676204

About techysir 214 Articles
Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*