Amazon Par Online Shopping Kaise Kare :- हैलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज की Post में आप जानेंगे की Amazon Par Online Shopping Kaise Kare क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन Shopping बहुत ही Popular है अगर आप जानना चाहते है की Amazon Par Online Shopping Kaise Kare तो हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे।
आजकल Android फ़ोन सभी के पास है और लोग आजकल इंटरनेट पर बहुत ज्यादा टाइम Spend करते है जिससे ऑनलाइन Shopping का Craze बहुत बढ़ गया है अगर आप को Online Shopping Karni Hai तो Amazon एक अच्छी Application है।
आज हम आपको India की एक Popular Site Amazon.In के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे आसानी से Shopping कर सकते है Amazon एक भरोसेमंद Online Shopping प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको किसी चीज का जोखिम नही होता। आपको Market में बहुत सारे Application मिल जायेंगे जैसे- Flipkart,Snapdeal, Shopclues Etc.
जो India में बहुत ही Famous Application है लेकिन Amazon India ही नही बल्कि दुनिया का सबसे Largest Online Shoping Company है आज हम आपको Amazon से ऑनलाइन Shopping करना सिखायेंगे। Amazon एक ऐसा ऑनलाइन Platform जहाँ पर आप ऑनलाइन कुछ भी ख़रीद सकते है Amazon पर आपको करोड़ो Product ऑनलाइन मिल जायेंगे आपको जो Product Flipkart, Snapdeal पर नही मिलते वो आप Amazon पर मिल जायेंगे।
तो चलिए Step By Step जानते है की Amazon Par Online Shopping Kaise Kare और इसके साथ ही हम आपको Online Shopping Karne Ka Tarika के बारे में भी बताएँगे इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Contents
- 1 Amazon से ऑनलाइन सामान कैसे खरीदे या मँगवाये ?
- 2 Amazon Par Apna Order Kaise Check Kare – अमेज़न पर अपना आर्डर कैसे देखे
- 3 अमेजॉन आर्डर को कैसे ट्रैक करें ? Track Product Online.
- 4 Amazon Online Shopping Clothes
- 5 अमेज़न प्राइम शॉपिंग (Amazon prime shopping)
- 6 अमेजॉन से Online Shopping करते समय इन बातों का ख्याल रखें
- 7 FAQ-
- 8 आज हम ने सीखा
Amazon से ऑनलाइन सामान कैसे खरीदे या मँगवाये ?
- Step – 1 सबसे पहले आप Amazon.in वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कर ले और वेबसाइट ओपन होने के बाद अपने Account के द्वारा Sign in कर ले.
- Step – 2 अब Amazon में sign in करने के बाद आप जो भी सामान खरीदना चाहते है या जो product buy करना चाहते है उसको सर्च बार में टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे.
- Step – 3 सर्च करने के बाद आपको बहुत से Products दिखाए जायेंगे उनमे से आपको जो पसंद आता है आपको उस पर क्लिक करना है.
- Step – 4 प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आप उस प्रोडक्ट के पेज पर पहुँच जाते है जिस पर उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी होती है जैसे की उसका Colour,Price आदि.अब आपको उस Page पर Buy Now पर क्लिक करना होता है.क्योकी इस पर क्लिक करके हम उस सामान प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है.
- Step – 5 Buy Now पर क्लिक करने के बाद एक नया Page ओपन होता है जिसमे आपको अपना Shipping Address Add करना होता है मेरा मतलब है की आपको वो address या पता ऐड करना है जिस पते पर आपको वो सामान अमेज़न से ऑनलाइन मंगवाना है.यानि की Delivery Address. इस लिए आपको अपना सारा Address पता उसमे भरना है जैसे की आपका जिला,तहसील,गली नंबर,मकान नंबर,पिनकोड,तहसील आदि. पता दर्ज करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.
- Step – 6 अब आप Select a Payment Method वाले पेज पर पहुँच जायेंगे.मेरा मतलब है की अब आपने जो सामान या प्रोडक्ट amazon से ऑनलाइन खरीदना है उसके प्राइस का payment करना है.यानि की आपको यह select करना है की आप product की payment किस प्रकार से देंगे.
- Step – 7 अब आप Review Your Order पेज पर पहुँच जायेंगे जिसमे आप देख सकते है की आपने कोनसा product amazon से ऑनलाइन ख़रीदा है और उसका क्या मूल्य है. अब अंतिम स्टेप में आपको Place Your Order पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही amazon आपके द्वारा मँगवाये हुए Product को पैक करेगा और उसको आपके Delivery Address पर भेज देगा.
दोस्तों Amazon से Shopping करने के लिए आपका Amazon पर Account होना जरूरी है अगर आपका Amazon पर Account नहीं है तो नीचे Link मे हमने बताया है Amazon अकाउंट कैसे बनाये |
Amazon Par Apna Order Kaise Check Kare – अमेज़न पर अपना आर्डर कैसे देखे
Amazon पर किसी भी Product को Order करने के बाद उस Product को देखना चाटे है की बो Product Order हुआ है येआ नही और उसके साथ उस Product का Details और उसको Track करना चाटे है थो आप बोहत आसानी के साथ कर सकते है मगर इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना परेगा इसके बाद आप इन Steps के जोरिये Amazon पर अपना Order देख सकते है थो Amazon पर अपना Order देखने के लिए इन Steps को Follow करे। Amazon Par Online Shopping Kaise Kare सबसे पहले आपको Amazon के Website को Open करना है और Open हो जाने के बाद उसमे अपने Amazon Account को Login कोरिये।
Login करने के बाद ऊपर Left Site पर आपको 3 Lain देखाई देगा आपको उस 3 Lain पर Click करना परेगा थो आप उस 3 Lain पर Click करे।
और आब आपको बोहत सारे Option देखने को मिलेगा उनमे से आपको Orders का Option भी मिलेगा थो आपको उस Orders Option पर Click करना है।
Orders पर क्लिक करने के बाद आपको 3 Option देखने को मिलेगा जैसे Track Package, Cancel items, View Order Details, थो Track Package पर Click करके आप उस Product को Track कर सकते है की बो Product कोहा पर आया है और Cancel items पर Click करके आप अपने Order को Cancel कर सकते है और View Order Details पर Click करके उस Order का Details Check कर सकते है उसमे आपको उस Order के बारे में सबी Details मिल जायगा।
तो इसी तारा से आप अमेज़न पर अपने Order का Details देख सकते है।
अमेजॉन आर्डर को कैसे ट्रैक करें ? Track Product Online.
1. “Your Orders” में जाएँ .
आपने देखा कि ऑनलाइन शॉपिंग करना कितना आसान होता है.और इसका सही तरीका क्या है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें payment के लिए COD- cash On Delivery की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आपके पास Amazon Prime है तो किसी भी Amazon Full filled products के लिए कोई भी delivery charge भी नहीं लगेगा।
Amazon Online Shopping Clothes
अमेज़न प्राइम शॉपिंग (Amazon prime shopping)
अमेजॉन से Online Shopping करते समय इन बातों का ख्याल रखें
इस लेख में आपने Amazon se online shopping kaise kare या amazon से सामान कैसे मंगाए? के बारे में पढ़ा, I hope की आपको सारी बातें समझ में आ गई होगी। Friends online shopping करते टाइम कुछ जरूर बातें होती है जिन्हें हर ग्राहक को ध्यान में रखना चाहिए यदि आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हो तो आपको भी Online Shopping करते समय इन बातों का ख्याल रखना चाहिए because इससे आपको कुछ benefits मिल सकता है। Amazon Par Online Shopping Kaise Kare
प्राइस कंपेयर करें (compare price)
कई online shopping sites हैं जहां से ऑनलाइन समान मंगाया जाता है but next time जब आप खरीदारी करो तो एक ही product को अलग अलग shopping sites में जाकर price compare जरूर करिएगा becouse कभी कभी same product की प्राइस defferent site में अलग अलग होती है, 50, 100, 500 etc. तक का प्राइस डिफरेंस देखने को मिल सकता है इसलिए एक बार सभी टॉप शॉपिंग साइट्स में जाकर मूल्य की तुलना अवश्य करें उसके बाद बेस्ट डील के साथ प्रोडक्ट फाइनल करें।
Offers का लाभ उठाएं
Festival season में प्रोडक्ट्स में Special offers होते हैं यदि आप उस टाइम पर शॉपिंग करें तो offer miss ना करें उसका फायदा उठाएं। शॉपिंग वेबसाइट में एक से बढ़कर एक ऑफर्स आते रहते हैं जिसमें सामानों में भारी छूट मिलती है, cashback offers या shopping करने पर कैशबैक में कूपन मिलता है जिसका use करके next time शॉपिंग के वक्त अच्छी डिस्काउंट के साथ खरीदारी कर सकते हैं। खास मौके के अलावा Today offers भी होते हैं जिसमें प्रोडक्ट के सामने टाइमर लगा होता है उस वक्त प्राइस घटा दी जाती है, यह लिमिटेड टाइम डील होता है, ऑफर टाइम समाप्त होते ही प्राइस फिर से बढ़ जाती है।
Cash on Delivery
यदि आप कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं पैसे देने के लिए तो शॉपिंग टाइम इस बात पर ध्यान दें की उस प्रोडक्ट पर COD (cash on delivery) option available हो क्योंकि कुछ प्रोडक्ट के लिए only online payment options available होते हैं।
डिलीवरी पते की जांच करें
सामान ऑर्डर करते समय कभी कभी गलती से गलत एड्रेस टाइप हो सकता है इसलिए पते की पुष्टि जरूर करिए पिन कोड, स्टेट, तहसील, कॉलोनी आदि डिटेल्स चेक कर लें यदि सबकुछ सही है तो उसे डिफॉल्ट डिलीवरी पते के रूप में सेव कर सकते हैं।
FAQ-
Q –अमेजन से शॉपिंग करना कितना सुरक्षित है?
जितनी सुरक्षा आपको पड़ोस का दुकानदार देता है उससे कहीं ज्यादा सुरक्षित और आसान अमेजन से सामान खरिदना है. आपको सभी प्रकार की सुरक्षा यहां मिलती है. सामान रिटर्न करने तथा पैसा वापसी की बुनियादी सुविधा के साथ में आप आइटम मिलने से पहले उसे कैंसल भी कर सकते है. मतलब पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है. सामान घर आने के बाद और उसे चैक करने के बाद वापस भेज सकते है.
Q –अगर, मुझे अमेजन से गलत आइटम डिलिवर हो जाएं तो क्या करना चाहिए?
इसका तो सीधा सा जवाब है आप अमेजन को एक ऑनलाइन लेटर लिखे और अपने अमेजन अकाउंट में जाकर आइटम की शिकायत लगा दें. आपकी शिकायत जाते ही आइटम वापसी के बारे में आपके पास सारी जानकारी आ जाएगी और अमेजन कस्टमर केयर से पूरी सहायता मिलेगी.
Q –क्या मैं फोन कॉल द्वारा ऑर्डर कर सकता हूँ?
नहीं. अमेजन पर यह कॉलिंग ऑर्डर सुविधा नहीं दी जाती है. हां. आपको यहां अमेजन से ऑनलाइन सामान खरिदने में पूरी मदद मिलेगी.
आज हम ने सीखा
इस Amazon Online Shopping गाइड में हमने आपको बताया है कि अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है. आपने जाना कि अमेजन क्या है, अमेजन से सामान खरिदने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है. साथ ही आपने जाना कि अमेजन से आप क्या-क्या सामान खरिद सकते हैं. हमे उम्मीद है कि यह Amazon Online Shopping गाइड आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी. इस बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं तथा कुछ सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे.
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.