Aaj ki Dream11 Team Kya Hai और कैसे बनाये 2023

Aaj Ki Dream11 Team क्या है और कैसे बनाये Aaj Ki Dream11 Team kya hai
Aaj Ki Dream11 Team क्या है और कैसे बनाये Aaj Ki Dream11 Team kya hai

Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai और कैसे बनाये – दोस्तों अगर आप dream11 टीम बनाते हो तो आपको आज की dream11 टीम के बारे में जानना बहुत जरूरी है जिससे कि आप अच्छे point हासिल कर पाए और आपकी अच्छी रैंक आ जाए जिससे कि आप इनाम में हजारों और लाखों रुपए जीत पाए.



तो आप हम आप को बातने जा रहे है Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai और कैसे बनाये फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम एप्लीकेशन के बारे में तो इस पर आपको बहुत सारे स्पोर्ट्स में टीम बनाकर खेलने का और जीतने का मौका मिलेगा. अगर आपको क्रिकेट, हैंडबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल इत्यादि खेलों के बारे में जानकारी तो इस Application पर आप टीम बनाकर हजारों रुपए जीत सकते हैं. तो दोस्तों पोस्ट को शुरू करते है Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai और कैसे बनाये.

Dream11 क्या है

  • Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai –Dream11 एक स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमे आप लीगल तरीके से किसी भी स्पोर्ट में अपनी टीम बनाकर उससे असली के पैसे कमा सकते हैं.
  • इसमें सबसे पहले आपको आपका पसंदीदा स्पोर्ट्स चुनना होगा, इसके बाद आपको अप्पकी एक टीम बननी होगी, जैसे की अगर आपको Cricket पसंद है तो आप क्रिकेट की बहुत सारे  लीग से सेलेक्ट कर सकते हैं,
  • जैसे की अगर आपने आईपीएल में अपनी टीम बनाना है, तो आपको दोनों टीमो में बराबर खिलाडी सेलेक्ट करने होंगे, जिसके बाद आप अपनी टीम बना कर मैच खेल सकते हैं।

Aaj ki Dream11 Team- आज की ड्रीम11

Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai-Dream11 टीम बनाना बहुत ही आसान है कोई भी दोनों टीमों में से किसी भी 11 खिलाड़ी को चुनकर अपनी टीम बहुत आसानी से बना सकता है लेकिन इसमें जीतने की संभावना ना के बराबर होती है।

  • Dream11 में प्रत्येक कॉन्टेस्ट को हजारों-लाखों लोग खेलते हैं ऐसे में हजारों-लाखों लोगों में से कोई एक टीम ही पहला स्थान पर पहुँचता है और उस टीम में केवल वहीं खिलाड़ी होते हैं
  • जोकि मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट बनाता हैं तभी वह Dream11 में पहला स्थान पर हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।
  • आप भी Dream11 से लाखों रुपए का कमाना चाहते है लेकिन इसके लिए आप को एक ऐसी टीम बनानी पड़ती है जोकि बाकी टीमों से बेहतर खलेगी लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होता
  • जितना कि आपको टीवी पर विज्ञापनों में देखने को मिल जाता है इसके पीछे आपको क्रिकेट नॉलेज होने के साथ-साथ अच्छी तरह विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है।
  • Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं.
  • इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं.
  • इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है।

आज की Dream11 Team कैसे बनायें

  • अगर आप आज Dream11 में क्रिकेट खेलतें है तो आपको दोनों टीम से 11 खिलाड़ी सेलेक्ट करने होते है जिसमे 1-2 विकेट कीपर, 3-5 बैट्समैन, 1-3 ऑल-राउंडर और 3-5 बौलर्स सलेक्ट कर सकते है
  • साथ ही आप किसी भी एक टीम से ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी ही चुन सकते है बाक़ी दूसरी टीम से सलेक्ट करके 11 खिलाड़ी की टीम तैयार करनी होती है।
  • जो खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको आपको कैप्टन तथा उसके बाद जो सेकंड खिलाड़ी है जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको वॉइस कैप्टन बनाना होता है और इस प्रकार आप अपनी एक ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।
  • अगर आप भी  Dream11 में कोई मैच खेल रहे हैं तो आज की Dream11 Team बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे चीजे बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप किसी भी Dream11 मैच के लिए एक बेहतरीन टीम बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पॉइंट हासिल करके पैसे  प्राप्त कर सकते हैं।

Dream11 टीम बनाने का सही तरीका

Aaj Ki Dream11 Team Kya Hai-यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल मौजूद है जो Dream11 पर बेस्ट टीम क्रिएट करने से संबंधित जरुरी टिप्स आप से शेयर करते हैं | आपको किसी भी मैच से जुडी कई तरह की जानकारी बिलकुल फ्री में मिल जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से एक मेगा कांटेस्ट भी जीत सकते है  जिसके अंतर्गत निम्न सवालों के जवाब दिए जाते हैं।

  • मैच कहा पर खेला जाएगा।
  • कौन सा खिलाड़ी पिछले मैच में अच्छी परफॉर्मेंस देता आ रहा है।
  • कैप्टन और वाइस कैप्टन के तौर पर किसे चुना जाए।
  • खेली जाने वाली जगह की पिच कैसी होगी।
  • बल्लेबाजों के लिए पिच अच्छी होगी या फिर गेंदबाज के लिए।
  • पिच पर कितने रन बनाए जा सकते हैं।
  • उस मैदान पर किस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन है।।

Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?

  • हर खिलाडी मुकाबले के पहले, Dream 11 पर प्रत्येक सदस्य को 100 क्रेडिट मिलते हैं
  • हर खिलाडी को 100 क्रेडिट में से 11 सदस्यों का चुनाव करना होता है
  • हर खिलाडी को 1-4 Wicket-Keeper, 3-6 Batsmen, 1-4 All-Rounder, 3-6 Bowlers में से चुनना होता है
  • कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो उन्हे दो गुना पॉइंट मिलते है और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो उन्हे 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं.

Dream11 से पैसे कैसे कमाये ?

टीम बनाकर अगर आप dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे अच्छा और तरिका है हां हम dream11 मे टीम बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन dream11 मे टीम बनाने के साथ साथ आपको इसमे पैसे लगाने पड़ते जो Amount ज्यादातर 50रू से नीचे होते है तभी आप कोई भी contest मे participate करके पैसे कमा सकते है।

Dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

हाँ Dream11 सच में एक करोड़ रूपये देता है

Dream11 के मालिक का नाम क्या है

Dream11 के मालिक का नाम हर्ष जैन है



Read More  

Fantasy Sports Team Application App

Fantasy Sports Team Application (फेंटेसी स्पोर्ट्स टीम बनाने वाला ऐप): Dream11 के अलावा और भी कई ऐसी फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है जहां पर आप टीम बनाकर मुकाबले में शामिल हो सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख टॉप फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन की लिस्ट दी जा रही है

  • Dream11
  • MyTeam11
  • MPL
  • PlayerzPot+
  • BalleBaazi
  • My11Circle
  • Howzat
  • BatBall11
  • Fantasy Power11
  • MyFab11
  • HalaPlay
  • 11 Wickets
  • FanMojo
  • Fanfight
  • Winzo
  • LivePools
  • Twelfth Man
  • Rooter
  • Jeet11

Indian T20 Fantasy Premier League

  • Chennai Super Kings
  • Delhi Capitals
  • Gujarat Titans
  • Kolkata Knight Riders
  • Lucknow Super Giants
  • Mumbai Indians
  • Punjab Kings
  • Rajasthan Royals
  • Royal Challengers Bangalore
  • Sunrisers Hyderabad

Dream11 के फायदे

Dream11 के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं:

  • पैसे कमाएं: Dream11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स एप है जिसका उपयोग क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे कई खेलों में खेलकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है। इसलिए, यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया उपाय है जो अपने शौक के साथ समय बिताना चाहते हैं और उनके पास अतिरिक्त समय नहीं है।
  • खेलों में जीत: Dream11 में अधिक पॉइंट से आप खेलों में जीत सकते हैं। आपकी टीम के खेलने के आधार पर आपको पॉइंट मिलते हैं और अधिक पॉइंट से आप खेलों में जीत सकते हैं।
  • संतुलित टीम: Dream11 में आप अपनी टीम बनाते हैं और उसमें खिलाड़ियों का चयन करते हैं। आपको टीम बनाते समय विभिन्न प्रकार की पोजीशनों पर अच्छे खिलाड़ियों का चेक करना होगा जो आपके पॉइंट स्कोर को बढ़ाते हैं।
  • रियल-टाइम अपडेट: Dream11 आपको रियल-टाइम अपडेट प्रदान करता है जो आपको खेल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्श होते है




Dream11 के नुकसान

Dream11 कुछ नुकसान भी हैं, जो निम्नलिखित हैं:

  • जुआ और अपराध: Dream11 एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो जुआ के रूप में भी समझा जा सकता है। यह लोगों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने को उकसाता है जो अपराध हो सकता है।
  • समय और मन का खपत: फैंटेसी स्पोर्ट्स में खेलने के लिए समय और मन की जरूरत होती है जो कभी-कभी उत्तेजित हो सकती है। इसलिए, यदि आप इसमें यकीं नहीं रखते हैं या आपके पास समय नहीं है, तो यह नुकसान की स्थिति बन सकता है।
  • जीवन का अनिश्चितता: फैंटेसी स्पोर्ट्स में नतीजों को अनिश्चित रूप से जाना जाता है, जो आपको अपने स्पोर्ट्स नॉलेज और भाग्य पर निर्भर करता है। इसलिए, इसमें नुकसान होने की संभावना होती है।
  • निवेश की उलझन : फैंटेसी स्पोर्ट्स में निवेश करना पॉसिबल होता है जो किसी भी निवेश में उलझन नसकेंतकर सकता है।

FAQs  Aaj Ki Dream11 Team Kay Hai

Q. Dream11 क्या है?

A. Dream11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स एप है जिसका उपयोग क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे कई खेलों में खेलकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है।

Q. Dream11 कैसे काम करता है?

A. Dream11 में आप अपनी टीम बनाते हैं और उसमें खिलाड़ियों का चयन करते हैं। आप टीम बनाते समय कम से कम खिलाड़ियों का चयन करने के लिए उनके रैंकिंग के आधार पर पॉइंट दिए जाते हैं। जब आपकी टीम में खिलाड़ियों को चयन कर लिया जाता है, 

Q. Dream11 में पैसे कैसे जमा करें?

A. Dream11 में पैसे जमा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खाते में लॉगिन करना होगा। उसके बाद, आपको वेबसाइट के ‘मेरा खाता’ या ‘विकल्प’ सेक्शन में जाना होगा

Q. Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

A. Dream11 में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए आपको मेगा कांटेस्ट में भाग लेना होगा। और वहां पर एक अच्छी टीम बनानी होगी। जब आप कम से कम 10 टीम एक कांटेस्ट में बना लेंगे तब आप मेगा कांटेस्ट जीत सकते हैं।

Q. Dream11 फुटबॉल टीम कैसे बनाएं?

A. आप आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया का पालन करके Dream11 फुटबॉल टीम बना सकते हैं।

Q. क्या Dream11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं ?

A. Dream11 पर लोग 1 करोड़ ही नहीं बल्कि 25 करोड़ का इनाम भी जीत चुके हैं।

Q. Dream11 कैसे जीते ?

A. आप आर्टिकल में बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके dream11 पर विजेता बन सकते हैं।

आज आप ने क्या सीखा 

आप जब भी Aaj ki Dream11 Team Kya Hai और कैसे बनाये तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अनुमान लगाये और दिमाख के साथ दिल से काम करें और साथ ही किसी भी खिलाडी को नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि अगर आपकों 1 पॉइंट भी कम मिलता है तो आप हजारों टीमो से पीछे रह सकते है।



उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी में जानने को मिलेगी

इसके लिए आपको सबसे पहले TECHYSIR को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।

About techysir 214 Articles
Techysir.com ब्लॉग पर आपको Make Money Online, Digital Marketing Course, Technology, Blogging and Software से related जानकारी हिंदी में मिलेगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*